इस पोस्ट में हम Digiboxx kya hai, Digiboxx me account kaise banaye साथ ही Digibox use karne ka tarika, Digiboxx Download बताएँगे.
आपको बता दें की भारत सरकार ने अपना खुद का क्लाउड स्टोरेज (Cloud storage) लॉन्च किया है.
इस क्लाउड स्टोरेज का नाम डीजीबॉक्स Digiboxx रखा गया है माना जा रहा है की ये Google Drive का ही भारतीय रूप है.
अब आइये जान लेते हैं की Digiboxx kya hai, Digiboxx me account kaise banaye, साथ ही Digiboxx का इस्तेमाल कैसे करें.
Digiboxx क्या है?
आधुनिक भाषा में कहें तो Digiboxx एक cloud storage है इसका स्तेमाल करके आप आपना कोई भी फाइल डिजिटल रूप में रख सकते हैं और यहाँ से ही किसी को भी शेयर कर सकते हैं.
Digiboxx में अलग-अलग प्लान के तहत स्टोरेज कैपसिटी दी जाएगी जिसका आप अपने जरुरत के हिसाब से वो प्लान ले सकते हैं.
इन्टरनेट में आपको ऐसी कई सारी क्लाउड सर्विस देने वाली कंपनी मिल जाएगी जिसका यूज़ हम सब करते आये हैं.
इनमें से सबसे बड़े क्लाउड स्टोरेज की बाद करें तो Google Drive, एप्पल की iCloud साथ ही माइक्रोसॉफ्ट की Azure Cloud हैं.
Digiboxx किस देश का Cloud storage है
आपको बता दें की ये पूरी तरह से भारत का क्लाउड स्टोरेज हैं, Digiboxx के सीईओ अर्नब मित्रा है ये भारत का सबसे बड़ा क्लाउड स्टोरेज है.
इस क्लाउड स्टोरेज को निति आयोग द्वारा 23 दिसम्बर 2020 को निति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त ने लॉन्च किया.
Digiboxx अब डायरेक्ट गूगल ड्राइव को सीधी चुनौती देगा जिसे हो सकता है आने वाले दिनों में google ड्राइव के यूजर कम हो सकते हैं.
ये क्लाउड स्टोरेज बिलकुल देशी हिया जसको आप अपने फोटो, विडियो, फाइल्स इत्यादि स्टोर कर सकते हैं आपको बता दे की आपकी सारी फाइल्स भारत में ही रहेंगी किसी दुसरे देश में स्टोर नहीं होंगी ये सबसे अच्छी बात है.
Digiboxx क्लाउड स्टोरेज प्लान्स
Digiboxx का स्टोरेज प्लान्स बाकी Cloud सर्विस से काफी सस्ती है, और Digiboxx पर्सनल उपयोग और छोटे/बड़े फ्रीलांसरों (Freelancers) दोनों के लिए ही है यहाँ पर रियल टाइम कलैबरैशन कर सकते हैं, और फाइल शेरिंग भी कर सकते हैं ।
Digiboxx free plan
फ्री प्लान की बात करें तो ये पर्सनल उपयोग के लिए काफी अच्छा है इस प्लान में आपको 20GB तक का स्पेस मिल जाता है और 2 gb फाइल साइज़ उपलोड करने का ऑप्शन मिलता है.
Unlimited external collaborators
20GB Space
2GB Max file size
SSL secured
Gmail integration *
Real time collaboration *
Web preview
Digiboxx Rs 30 Plan
Digiboxx का ये प्लान छोटे फ्रीलांसर (Freelancer) के लिए है, इस प्लान की price Rs. 30 प्रति महिना रखा गया है. इसमे आपको 2TB तक का स्पेस मिल जाता है, और 10GB तक की फाइल साइज़ सपोर्ट मिल जाता है और ये भी एक ही व्यक्ति के लिए ही है, और साथ ही इसमे भी एक Gmail अकाउंट जोड़ सकते हैं.
Single User
Unlimited external collaborators
Upto 2 TB Space
10 GB Max file size
SSL secured
Gmail integration *
Real time collaboration *
Web preview
Digiboxx Rs 999 Plan
Digiboxx का ये प्लान SMBs के लिए है, इस प्लान की कीमत Rs. 999 रखी गयी है. इसमें आपको 25TB तक स्टोरेज स्पेस मिल जाता है और 10GB तक की फाइल साइज़ सपोर्ट मिल जाता है. इसमे कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाते हैं जैसे के 500 यूजर्स के लिए प्लान है साथ ही Advance real time collaboration, Automated backups, etc.
Upto 500 users
Unlimited external collaborators
Upto 25 TB space
10 GB Max file size
SSL secured
Real time collaboration
Gmail integration *
Advanced real time collaboration *
Web preview
Automated backups
User management
Platform Training (Optional)
Ability to set file share expiry*
Digiboxx Enterprise Plan
Digiboxx का ये प्लान जो Enterprise के लिए है अभी इसकी कीमत नहीं बताई गई है. लेकिन फीचर्स के बारे मे बात दिया गया है जो की आप नीचे देख सकते हैं.
501+ Users
Unlimited external collaborators
To be discussed
No Max file size
SSL secured
Real time collaboration
Gmail integration *
Advanced real time collaboration *
Web preview
Automated backups
User management
Ability to set file share expiry*
On-prem. Installation (Optional)
Platform Training (Optional)
Digiboxx में अकाउंट कैसे बनाये
Digiboxx को आप उसके ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भी यूज़ कर सकते या फिर आप Digiboxx Cloud storage app download करके भी यूज़ कर सकते हैं.
दोनों ही तरके आसान हैं जिन्हें भी आप चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसको स्तेमाल करने के लिए sign up कर सकते हैं.
Step 1 सबसे पहले आप Digiboxx में अकाउंट बनाने के लिए Digiboxx app को खोलें.
Step 2 अब आपसे कुछ permision मागेगा उसे allow कर दें.
Step 3 अब आप App के होम पेज में create an account पर क्लिक करें.
Step 4 इसके बाद आप Monthly या Yearly में से कोई एक चुने.
Step 5 अब आप For Free User पर नीचे Join Now पर क्लिक करें.
Step 6 इसके बाद आप your digispace का नाम इंटर करें और create Digispace बटन पर क्लिक करें.
Step 7 अब आपके बारे में पूरा डिटेल्स डालना है जसी आपका पूरा नाम और Email, फोन नंबर, और अपना पूरा पता (Address), जो फोन नंबर आप डालेंगे उस पर एक OTP आएगा वो OTP यहाँ डाल कर CONFIRM DETAILS पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके सामने आपकी सारी भरी हुई डिटेल्स दिखेंगी, आपके द्वारा भरी हुई सारी जानकारी सही है तो आप Confirm के बटन पर क्लिक करें. अब आपका Digiboxx में अकाउंट बनाकर तैयार हो गया है.