DH Creator Me Account Kaise Banaye | How to create an account in DH creator in Daily hunt?

अगर आप डेली हंट से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप डीएच क्रिएटर का अकाउंट बनाकर शुरुआत कर सकते हैं.
Step 1: डेलीहंट क्रिएटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं इस पर क्लिक करें. https://dhcreator.dailyhunt.in/
Step 2: जैसे ही आप ऊपर के लिंक को क्लिक करते हैं तो आपकी स्क्रीन पर DH creator का होम पेज खुल जायगा.
Step 3: अब, मोबाइल नंबर से साइन इन करना चुनें या आप Google या Facebook के साथ चुन सकते हैं.
Step 4: अपने मोबाइल नंबर से साइन इन करने के बाद आप उस डैशबोर्ड पर आ जाएंगे जहां से आप अपना अकाउंट मैनेज कर सकते हैं.
Step 5: अब आर्टिकल पब्लिश करने के लिए Create Post पर क्लिक करें.
Step 6: अब आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा.
Step 7: पोस्ट करने के लिए अपनी पसंद चुनें.
Step 8: अब आप अपनी पोस्ट लिखना शुरू करें और भविष्य में इसका उपयोग करें.
लेकिन याद रखें जब तक डेली हंट द्वारा अप्रूवल नहीं मिल जाता, आप केवल पोस्ट लिख सकते हैं लेकिन उसे पब्लिश नहीं कर सकते हैं.