Dena Bank Ka Naya IFSC Code Kaise Khoje | Dena Bank New IFSC Code PDF Download

Dena Bank Ka Naya IFSC Code Kaise Khoje: यदि आपका देना बैंक में अपना अकाउंट था और आप नया देना बैंक IFSC Code खोज रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको new ifsc code of dena bank after merger यानि नया Dena Bank IFSC Code कैसे प्राप्त करें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

Dena Bank New IFSC Code pdf download Dena Bank Ka Naya IFSC Code

जैसा की आपको पता ही होगा की देना बैंक अब बैंक ऑफ़ बरोदा में मर्ज हो गया है अब आपका अकाउंट का सारा प्रोसेस बैंक ऑफ़ बरोदा से ही ऑपरेट होगा. दोनों बैंक मर्ज होने के बाद देना बैंक का IFSC कोड बदल गया है.

पुराना देना बैंक आईएफएससी कोड 1 जुलाई 2021 के बाद से काम करना बंद कर दिया गया है. इसके बाद से देना बैंक के कस्टमर नए देना बैंक IFSC कोड प्राप्त करना अनिवार्य हो गया है.

हम इस पोस्ट में आपको विल्कुल आसन तरीके से नया देना बैंक IFSC Code खोजना बताएँगे. ताकि आप सही आईएफएससी कोड प्राप्त कर सकें.

Dena Bank Ka Naya IFSC Code Kaise Khoje

Step 1: सबसे पहले आप नीचे दिए गए Bank of Baroda के ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करें. इस लिंक पर क्लिक करने पर आप सीधे New IFSC & MICR Code के पेज पर पहुँच जायेंगे.

Step 2: अब आप इस पेज में कुछ देना बैंक के ब्रांच का New IFSC Code का लिस्ट दिखाई देगा ठीक उसके ऊपर आपको सर्च का आप्शन मिलेगा. आपका जिस भी देना बैंक में अकाउंट था उसका New IFSC Code खोजने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

New IFSC Code2 Dena Bank Ka Naya IFSC Code
  • Select State – इस आप्शन में आप अपना राज्य का नाम चुने.
  • City – अब आप अपना शहर का नाम चुने.
  • Old IFSC Code – इस आप्शन में आप अपना ब्रांच का पुराना आईएफएससी कोड डालें.
  • Branch – इसके बाद आप अपने ब्रांच का नाम चुने.

ऊपर के सारे ऑप्शन को चुन लेने के बाद आप Search के बटन पर क्लिक करें. आपको तुरंत ही नीचे आपके देना बैंक ब्रांच का नया IFSC Code बता दिया जायेगा. इस तरह से आप आसानी से नया आईएफएससी कोड प्राप्त कर सकते हैं.

Dena Bank New IFSC Code PDF Download

यदि आप ऊपर बतये गए तरीके से अपने ब्रांच का IFSC कोड नहीं खोज पा रहे हैं तो आप देना बैंक नया IFSC Code PDF लिस्ट को डाउनलोड कर देखते हैं या फिर ऑनलाइन ही अपने ब्रांच का eDena IFSC and MICR कोड देख सकते हैं.

इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें आप डायरेक्ट बैंक ऑफ़ बरोदा के eDena IFSC and MICR पीडीऍफ़ फाइल पेज पर पहुँच जायेंगे.

यदि आप इस eDena New IFSC code फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर कर सकते हैं. इस pdf file ने आपको भारत के सभी देना बैंक ब्रांच के नए आईएफएससी कोड और MICR code मिल जायेंगे.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.