अभी तक आप अपने घर के एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग करते थे और दो तीन दिन के अन्दर आपके घर तक डिलीवरी बॉय रसोई गैस सिलेंडर लेकर पहुंच जाता था.
आप उसे अपना गैस सिलेंडर ले लेते थे साथ ही डिलीवरी बॉय को एलपीजी गैस की कीमत दे देते थे.

लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव होने जा रहा है अब आप जब भी अपने एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग कराएँगे तो आपके घर पर डिलीवरी बॉय रसोई गैस सिलेंडर लेकर आएगा लेकिन वो गैस सिलेंडर ऐसे ही नहीं देगा.
क्योकि अब इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बदलाव किया गया है जब गैस सिलेंडर आपके घर तक पहुचेगा तो आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
अब आपके रजिस्टर मोबाइल में आपको कंपनी द्वारा एक OTP भेजा जायेगा. इस code को जब डिलीवरी बॉय गैस लेकर घर पहुचेगा तो उससे वह OTP बताना होगा तभी आपको गैस सिलेंडर मिलेगा.
आपको बता दें की सरकारी तेल कंपनियों ने गैस चोरी रोकने और सही ग्राहक की पहचान के लिए नए नियम लागू करने जा रही है.
Delivery Authentication Code क्या है
इस नई व्यवस्था को Delivery Authentication Code (DAC) नाम दिया गया है. खबर के अनुसार DAC यानि डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड अभी 100 स्मार्ट शहरों में शुरू किया जायेगा.
सिलेंडर बुकिंग के बाद ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कोड आता है. डिलीवरी बॉय को कोड दिखाने के बाद ही सिलेंडर की डिलीवरी होगी.
जब तक यह कोड नहीं बताएंगे तब तक डिलिवरी पूरी नहीं होगी और स्टेट्स पेंडिंग में ही रहेगा.
अगर आपका का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो डिलीवरी बॉय के पास एक ऐप होगा जिसके जरिए इसे Real time अपडेट भी कर पाएगा और उसी समय कोड जनरेट करेगा.
मतलब की आप डिलिवरी के वक्त उस ऐप की मदद से अपना मोबाइल नंबर डिलिवरी ब्वॉय के जरिए ही अपडेट करा सकते हैं.
उस ऐप के द्वारा Real time बेसिस पर मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा. इसके बाद उसी नंबर से कोड भी जनरेट करने की सुविधा होगी.
DAC का full form क्या है
आपको बता दें की DAC का full form Delivery Authentication Code होता है जो एलपीजी गैस डेलिवरी में आपकी मदद करेगा.