Delhi E pass Apply Online

Delhi E pass Apply Online: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले के चलते सरकार ने सारी क्षेत्र को बंद रखने का ऐलान किया गया है.

यदि आपको कहीं आने जाने के लिए आपको पास बनवाने की आवश्यकता होगी, दिल्ली सरकार इसके लिए अलग-अलग पास दिए जा रहे हैं.

Delhi E pass Apply Online दिल्ली लॉकडाउन में ई-पास के लिए कैसे करें अप्लाई

Delhi E pass Apply Online

सबसे पहले दिल्ली पुलिस की वेबसाइट www.delhipolice.nic.in पर जाएं.
अब ‘movement pass’ के विकल्प पर क्लिक करें.
अब अपना अकाउंट बनाएं.
अब सामने दिख रहे फॉर्म को भरिए.
फॉर्म भरने के दौरान ही आपको अपनी फोटो और प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.
प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फोटो और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें.
अब जैसे ही आपका पास अप्रूव होगा, वैसे ही आपको एक एसएमएस के जरिए जानकारी मिल जाएगी.
उसके बाद आप फिर से इसी वेबसाइट पर अपनी आईडी से लॉगिन करके ई-पास डाउनलोड कर सकेंगे.


Corona Vaccine Registration कैसे करें?

How to Delete Free Fire Account

Instagram Reels me Remix Videos Kaise Banaye

Kirana Saman List

How to Remove Bank Account From PhonePe

Hmm Meaning in Hindi

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.