DakPay App Download – डाक पे ऐप की जानकारी

आपको बता दें की सभी एंड्राइड यूजर्स के लिए google play store में डाक पे DakPay App download करने लिए उपलब्ध कर दिया गया है.

Dak pay app download

Dak pay को डाक विभाग (DoP) के साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने उपभोगताओं को डिजिटल भुगतान की सुविधा के लिए एप लॉन्च किया है.

इस DakPay मोबाइल ऐप के द्वारा ग्राहक को डिजिटल लेनदेन और अन्य बैंकिंग सेवाओं की सुविधा मिलेगी.

डाक पे UPI App को भारत में पूरी तरह से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए और लोगों को डिजिटल दुनिया में लाने के लिए एक प्रयास है.

DakPay एक सुरक्षित, आसान और विश्वसनीय पेमेंट भुगतान ऐप है जो आपको अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके भुगतान करने के लिए BHIM UPI के द्वारा पेमेंट की अनुमति देता है.

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप UPI के साथ तुरंत मनी ट्रान्सफर कर सकते हैं और ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर तत्काल भुगतान कर सकते हैं.

DakPay App download कैसे करें?

आप सोच रहे होंगे की google play store से DakPay mobile App download कैसे करें? आपको कोई फिर करने की जरुरत नहीं है.

Dak pay app download

हम आपको यहाँ पर google प्ले स्टोर का DakPay UPI ऐप डाउनलोड करने का लिंक दे रहे हैं आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है.

इस लिंक को क्लिक करके आप सीधे प्ले स्टोर में डाक पे ऐप डाउनलोड तक पहुच जायेंगे. इस तरह से आप डुप्लीकेट ऐप से बच जायेंगे.

वरना आजकल कोई भी पोपुलर ऐप का डुप्लीकेट ऐप प्ले स्टोर में मिल जाते हैं और आप उन ऐप के चक्करों में फंस सकते हैं.

नीचे DakPay by IPPB ऐप का ऑफिसियल लिंक दिया गया है यहाँ पर क्लिक करके डाउनलोड करें.

DakPay by IPPB

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल में इंस्टाल करें. इसके बाद नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके कैसे DakPay UPI या डाक पे ऐप में रजिस्ट्रेशन करें.

कैसे बनायें डाक पे UPI ID

Step 1 Google play स्टोर से DakPay UPI ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल करें.

Step 2 अब आपको अपनी भाषा का चयन करना है.

Step 3 अपने डिवाइस लोकेशन को on करें.

Step 4 अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें और रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक सभी जानकारी दर्ज करें.

Step 5 आपने बैंक को चुने और UPI Pin सेट करें, अब आपका डाक पे ऐप डिजिटल पेमेंट के लिए बिलकुल तैयार है.

डाक पे पर आपको parmision देनी क्यूँ जरुरी है

एसएमएस (SMS ) – पंजीकरण के लिए फोन नंबर सत्यापित करने के लिए
स्थान (location) – UPI लेनदेन के लिए NPCI द्वारा आवश्यक
संपर्क (Contacts) – अपने संपर्कों को पैसे भेजने के लिए
कैमरा (Camera)- भुगतान करने के लिए QR कोड स्कैन करने के लिए
स्टोरेज (Storage) – स्कैन किया हुआ क्यूआर कोड स्टोर करने के लिए

DakPay ऐप पर आप क्या कर सकते हैं

UPI के साथ पैसे ट्रांसफर करें कभी भी, कहीं भी अपने कॉन्टैक्ट्स नंबर से पैसे भेजें और रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

आप यूपीआई के साथ किसी भी मोबाइल नंबर पर तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और आईएफएससी कोड का उपयोग करके किसी भी बैंक खाते में पैसे भी भेज सकते हैं.

आप अपना अकाउंट का शेष राशि भी देख सकते हैं और 140+ बैंकों में कई बैंक खातों का प्रबंधन कर सकते हैं.

सुरक्षित, संपर्क रहित ऑफ़लाइन भुगतान कर सकते हैं. डाकपे डायनेमिक क्यूआर का उपयोग करके दुकानों पर सुरक्षित रूप से भुगतान करें और किराने, दवाओं और स्कैन और भुगतान विकल्प का उपयोग करते हुए सुरक्षित, कैशलेस भुगतान करें.

अपने पड़ोस के किराने की दुकान पर और अपने पसंदीदा भोजन और बिग बाजार, वी-मार्ट, केएफसी, बाटा, मोरे, स्टार बाजार, कैफे कॉफी डे, पैंटालून्स आदि की दुकानों पर आसानी से भुगतान करें.

DakPay UPI ऐप के बारे में डिटेल्स

Updated – 12 December 2020
Download Size – 20.82 mb
Install – 100k+
Current Version – 2.0.1
Requires Android – 5.0 and up

IPPB DakPay डिजिटल भुगतान ऐप की सुविधाएँ

1 डाक पे मोबाइल ऐप के द्वारा, उपभोगता धर से ही पैसा ट्रांसफर – डीएमटी, क्यूआर कोड को स्कैन करने के साथ-साथ वर्चुअल डेबिट कार्ड के माध्यम से सेवाओं / व्यापारियों के लिए भुगतान कर सकते हैं और यूपीआई के साथ दूसरों को पैसे भेज सकते हैं.

2 ऐप बायोमेट्रिक्स के माध्यम से कैशलेस पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम करने में मदद करेगा, किसी भी बैंकों के ग्राहकों को इंटरऑपरेबल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा और उपयोगिता बिल भुगतान सेवाएं प्रदान करेगा.

3 यह ऐप बैंकिंग सेवाओं और डाक उत्पादों तक लोगों को ऑनलाइन पहुँच प्रदान करेगा.

4 इस ऐप में बायोमेट्रिक की सहायता से कैशलेस इकोसिस्टम को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि यूजर को बैंकिंग सेवाएं उचित तरीके से दी जा सकें.

5 यूजर इस ऐप के माध्यम से पोस्टल फाइनेंशियल सर्विस जैसी सुविधाओं को अपने घर से ही ले सकेंगे.

6 डाक पे ऐप के जरिए अपने बैंक का सारा काम अपने घर से ही सुविधापूर्वक कर सकेंगे.

7 इस ऐप के जरिए से यूजर मार्केट से खरीदारी करने पर ऑनलाइन पेमेंट भी आसानी से कर सकेंगे.



close