CSC Mahaonline रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

CSC Mahaonline registration, Maha eSeva Kendra के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Vle रजिस्ट्रेशन महा e seva kendra.

आप में से बहुत सारे लोग अपना CSC Mahaonline सेवा केंद्र शुरू करना चाहते हैं. लेकिन सही जानकारी न होने की वजह से वो अप्लाई करने से वंचित रह जाते हैं.

CSC Mahaonline

इसको अप्लाई करने के लिए कौन-कौन से आवश्यक डाक्यूमेंट्स आपको देने होते हैं. यदि आप CSC Mahaonline registration करना चाहते हैं

तो चलिए इस पोस्ट में हम आपको पुरे बिस्तार से बताते हैं की इसका प्रोसेस क्या है. उसे पहले cscmahaonline के बारे में जान लेते हैं.

CSC Mahaonline सेवा क्या है?

यह महाराष्ट्र सरकार का महा ऑनलाइन वेब पोर्टल है. जहाँ से उस राज्य के नागरिकों को सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट को उपलब्ध कराया जाता है.

महा सेवा केंद्र के द्वारा आप विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जैसे लाइसेंस, जाती प्रमाण पत्र और अन्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं.

लोग आवश्यक सेवाओं के लिए आवेदन करता है और नागरिक किसी भी बाधा के बिना जरुरत के अनुसार सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है.

नागरिक इन CSC Mahaonline केंद्र के माध्यम से 7/12 प्रतिलेख, निवासी प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र और अन्य कई उपयोगी डाक्यूमेंट्स बना सकते हैं.

यदि आप भी अपने एरिया में अपना खुद का CSC Mahaonline केंद्र खोलना चाहते हैं तो हम इसका सारा प्रोसेस नीचे लिखे हैं उसे पढ़ कर आप भी अपना महा ई सेवा केंद्र शुरू कर सकते हैं.

CSC Mahaonline रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आपको बता दें CSC Mahaonline केंद्र उन्हें तुरंत मिल जाता है जिनके पास पहले से ही CSC सेंटर खोले हुए हैं.

यदि आपके पास CSC पहले से ही है तो ये अच्छी बात है और यदि नहीं है तो नीचे लिए स्टेप को फॉलो करके भी mahaonline center ले सकते हैं.

Step 1: पहले आपको महाऑनलाइन गोव इन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप उस साईट में जा सकते हैं.

<< mahaonline.gov.in >>

CSC Mahaonline

Step 2: अब आप उसके होम पेज पर ऊपर की और दाहिने साइड में संपर्क (contect us) पर क्लिक करें.

CSC Mahaonline

Step 3: इसके बाद आप एक दुसरे पेज में पहुच जायेंगे जिसमें आपको New VLE registration Link दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

Step 4: उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा. इस फॉर्म में आपको पूरी जानकारी भरनी है.

CSC Mahaonline

फॉर्म में क्या क्या भरना है:

1सबसे पहले आधार नंबर डालें

2 अपना नाम

3 माँ का नाम

4 पिता का नाम

4 पासपोर्ट साइज़ फोटो

5 आपका इनकम कितना है

6 आपक पूरा एड्रेस

7 अपना पैन कार्ड नंबर

8 अपना एजुकेशन डिटेल्स

जिस दूकान में center खोलना चाहते हैं वो अपना है या रेंट में लिए है ये डिटेल्स डालें. लाइट लोड शेडिंग है या नहीं यदि है तो सेंटर को चलाने के लिए पॉवर बैकअप की क्या सुविधा है.

ये सब सही सही भर लें और फॉर्म को सबमिट कर दें.

फॉर्म सबमिट करने के 15 दिन के अन्दर-अन्दर आपको CSC Mahaonline की तरफ से मेल आएगा जिसमें आगे क्या करना है सारा प्रोसेस बता दिया जायेगा.

आपको बता दें की आपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स की वेरीफाई की जाएगी. इसके बारे में पूरी जानकारी आपको मेल में दी जाएगी.

इस तरह से आप VLE CSC Mahaonline सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

आपके द्वारा अप्लाई किये हुए फॉर्म को मान्यता मिल जाने के बाद आपको अपना लॉग इन ID और पासवर्ड भेज दिया जायेगा.

जिसको आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आपने Dashbord में लॉग इन कर सकते हैं.

इस पोस्ट के माध्यम से आपने CSC Mahaonline के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को Step By Step समझा किये उम्मीद है की आपको ये पोस्ट से काफी मदद मिली होगी. ऐसे ही जानकारी से पूर्ण पोस्ट पढने के लिए हमारे www.hintwebs.com वेबसाइट पर Visit करते रहें. धन्यवाद!

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.