क्या आप CSC E-Sharm Card VLE Commission के बारे में जानना चाहते हैं यदि हाँ तो हम आपको ई-श्रम कार्ड बनाने में कितना कमिशन मिलेगा इसकी पूरी जानकारी देंगे.
जानकारी के लिए आपको बता दें की कई सारे CSC Vle को E sharm Card का Commission Digipay पासबुक में प्राप्त हो चूका है.
उनको कितना Commission मिला है इसके बारे में विस्तार से आपको बताएंगे. जैसा की आपको पता ही है की अभी E sharm Card बनाने का प्रोसेस बहुत जोरों शोरों से चल रहा है.
CSC E-Sharm Card VLE की प्रमुख बातें
ई-श्रम में लाभार्थी का पंजीकरण सिर्फ ई-केवाईसी के माध्यम से ही किया जाएगा. एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही व्यक्ति के पंजीकरण में प्रयोग कर सकते हैं. लाभार्थी का पंजीकरण करते समय बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए. अगर सम्बंधित व्यक्ति के आधार में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो नजदीकी आधार केंद्र में अपडेट करने के उपरांत ही रजिस्ट्रेशन किया जायेगा.
इस स्कीम में 16 साल से लेकर 59 साल तक आयु के लाभार्थियों का ही पंजीकरण किया जा सकता है.
इस स्कीम में वाही लाभार्थी योग होंगे जो इनकम टैक्स न भर रहे हो और ईपीएफओ (EPFO)/ ईएसआईसी (ESIC) में रजिस्टर्ड न हो.
CSC E-Sharm Card VLE Commission
प्रत्येक पंजीकरण पर 20 रूपये (कर सहित) का कमीशन जो सीएससी विएलई को 80.20 के हिसाब से दिया जाएगा. असंगठित श्रमिक से पंजीकरण के लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी.
यदि कोई व्यक्ति E sharm Card में कोई चेंज करना चाहता हो या फिर ई-श्रम कार्ड में कोई अपडेट करना चाहता है तो इस सुविधा के लिए लाभार्थियों से 20 रूपये (कर सहित) का शुल्क लिया जाएगा.