CSC Digimail एक जीमेल की तरह की सेवा है जिसे CSC SPV के द्वारा CSC Vles की सुविधा के लिए तैयार किया गया है. इस सर्विस के अंतर्गत CSC से सम्बंधित निजी जानकारी जैसे CSC User ID या CSC सर्विस के सम्बन्ध रखने वाले सर्टिफिकेट और उसे जुडे हुए मैसेज भेजे जाते हैं. ये सारी जानकारी CSC Digimail में ही भेजी जाती हैं.
CSC Digimail
CSC डिजिटल सेवा को सुरक्षति बनाने के लिए ही इसे विकसित किया गया है ताकि इसको सिर्फ CSC के लिए ही मेल का आदान प्रदान किया जा सके. इसके अलावे उस मेल में अन्य कोई भी Email सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा ईमेल न भेज सके.
CSC Digimail Registration
आइये आपको बताते हैं की कैसे आप डिजिटल सेवा पोर्टल के Digimail में रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है.
- सबसे पहले आप CSC center के ऑफिसियल रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाएँ.
- उस वेब पेज में आपको अप्लाई सेक्शन में आपको New Registration ऑप्शन पर टेप करें
- वहां पर आपको अपना आधार नंबर डालने का ऑप्शन आएगा उसमें आधार नंबर डालें.
- अपना आधार नंबर डालने के बार आपके सामने दो ऑथेंटिकेशन टाइप में से एक को चुनना होगा पहला IRIS दूसरा Fingerprint
- इसके बाद आप captcha कोड को डालें और Submit बटन पर क्लिक करें.
- ये सब प्रोसेस करने के कुछ दिन बाद Digimail Id और Password आपके ईमेल में भेजा जायेगा.
- ऐसा नहीं है की आपको डिजीमेल आईडी और पासवर्ड तुरंत मिल जाएगा इसके लिए आपके द्वारा भरे गए सारी जानकारी को एक एक करके देखा जायेगा फिर अप्रूव करके डिजीमेल आईडी और पासवर्ड भेज दिया जायेगा.
Digimail Password Reset
अगर आप चाहते हैं की आपका Digimail का पासवर्ड चेंज करें तो ये बिलकुल आसानी से किया जा सकता है. आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आप Digimail के Mail पेज पर जाएँ.
- अब आप अपना Username और Password ध्यान से इंटर करें
- आपको आगे बढ़ने के लिए एक Pin सेट करना होगा कोई एक पिन सोच कर इंटर करें.
- पिन डालने के बाद जैसे ही आगे प्रोसेस करेंगे आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा. उस OTP को वहां पर डालें.
- इसके बाद आप अपना नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं.
CSC Digimail के फायदे
ये सेवा सुरक्षित है
इसके द्वारा CSC Vle को यूनिक Identity मिलती है
पर्सनल ईमेल आईडी ऑफिसियल कम्युनिकेशन के लिए
CSC newsletter
CSC ऑफिसियल notification
CSC Digimail कैसे इस्तेमाल करें | Digimail Login
सबसे पहले आप mail.digimail.in पर जाएँ
Digimail Id और Password डालें
अब आप Login बटन पर क्लिक करें
इसके बाद आपका अपने डिजीमेल के होम पेज में आ जायेंगे वहां आप Inbox को खोलें
वहां ऑफिसियल आये ईमेल को पढ़ें.