
Crush क्या आप इसका हिन्दी में मतलब जानना चाहते हैं, इस पोस्ट में हम Crush meaning in Hindi यानि क्रश का हिन्दी में अर्थ बताएँगे.
Crush एक ऐसा शब्द है जिसके बारे में आपने अक्सर सुना होगा, किसी सोशल मिडिया प्लेटफार्म में या फिर किसी के इंटरव्यू में.
चलिए आपको बिलकुल सिंपल तरीके से बताते हैं आखिर क्रश का क्या मतलब होता हैं.
Crush Meaning in Hindi – क्रश का हिन्दी अर्थ
दोस्तों आपको बता दें की क्रश का मतलब होता है “वो लड़का या लड़की जिसपर आपका दिल आया हुआ है, लेकिन आपने ऐसा उसे बताया नहीं है.”
अक्सर ऐसा होता है की कोई भी लड़का या लड़की किसी को मन ही मन प्यार करने लगते हैं उसपे दिल आ जाता है पर ये बात सामने वाले को पता ही नहीं होता है.
ऐसी स्थिति में आप जिसे एक तरफा मन ही मन प्यार करते हैं वो आप का Crush कहलाता है या कहलाती है.
वैसे देखा जाये तो इस शब्द का मतलब होता है “नयी जवानी का पहला प्यार” लेकिन आजकल क्रश शब्द एक तरफे प्यार को बताने के लिए ज्यादा किया जाता है.
जैसे अगर आप एक स्टूडेंट है तो क्लास में अपने दोस्तों या अन्य स्टूडेंट से जरुर ही इस तरह के बात सुनते होंगे.
“वो मेरी Crush है.”
“देख भाई तेरी Crush आ रही है.”
“मेरा उसपे क्रश है.”
“तुम्हारा क्रश किसपे है.”
इस तरह के शब्द जरुर सुने होंगे, दोस्तों इस लव के क्षेत्र में Crush का इंग्लिश शब्द ही ज्यादा पोपुलर है इसके हिन्दी शब्द का प्रयोग कोई नहीं करता है.
आपने क्रश का मतलब तो जान लिए अब हम आपको क्रश के और भी क्या-क्या मतलब होते है वो बताते हैं.
- Privilege Meaning in Hindi
- Hosting Meaning in Hindi
- Occupation Meaning in Hindi
- Mode Meaning in Hindi
- Online Meaning in Hindi
- Yet Meaning in Hindi
- 1K Means in Hindi
हालाँकि क्रश का मलतब क्रश ही होता है लेकिन क्रश को “Pupply love” भी कहा जाता है यानि की टीनेज वाला प्यार किशोरावश्था में होने वाला प्यार भी कहा जाता है.
Crush शब्द के कुछ Example लव के क्षेत्र में:
I have a crush on Meera.
मेरा मीरा पे क्रश है.
I have a crush on her.
मेरा उसपे क्रश है.
She is My Crush.
वो मेरी क्रश है.
ऊपर अपने देखा की क्रश का ज्यादा उपयोग लव के क्षेत्र में किया जाता है लेकिन इसका प्रयोग Noun और Verb के रूप में भी किया जाता है.

Crush का अर्थ Noun के रूप में
प्रेमाशक्ति, भीड़, दवाब, जमघट, पिसाई इत्यादि होता है.
Crush का अर्थ Verb के रूप में
पिसना, निचोड़ना, रौंदना, कुचलना इत्यादि होता है.
Crush शब्द के कुछ Example Verb के अनुसार
Crush the Ginger.
अदरख को पिस दें.

Crush the Coriander leaves with Salt.
धनिया पत्ता को नमक के साथ पिस दें.
तो आपने देखा की क्रश का हिन्दी मतलब क्या होता है, मुझे उम्मीद है की आपको इस शब्द के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी, यदि हमारी पोस्ट आपको उपयोगी लगती है तो और भी ढेरों जानकारी पाने के लिए www.hintwebs.com में विजिट करते रहें. धन्यवाद!