क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं

क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं, cricket mein kitne khiladi hote hain, क्रिकेट में कितने प्लेयर होते हैं.

क्रिकेट दुनिया का सबसे पोपुलर खेल है. यह खेल दुनिया में ज्यादातर देशों में खेला जाने वाला खेल है.

लेकिन सबसे ज्यादा क्रिकेट का क्रेज सिर्फ इंडिया में है यहाँ पर इतना ज्यादा क्रेज है की गली-गली हर जगह पर बच्चे हों या बूढ़े सब क्रिकेट खेलते हैं.

क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं

आपको बता दें क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी और जब अंग्रेज इंडिया में आये तो यहाँ पर भी क्रिकेट का चलन चल पड़ा.

तभी से यह दुनिया भर में लोकप्रिय खेल बन गया और इसको पॉपुलरिटी दुनिया के काफी सारे देश में पहुँच गयी.

क्रिकेट को खेलने के लिए तीन तरह के आयाम बनाये गए हैं इसमें टेस्ट क्रिकेट , वनडे क्रिकेट, और टी20 क्रिकेट शामिल है.

आजकल काफी सारे देश क्रिकेट की आनंद लेने के लिए और इसकी पॉपुलरिटी को बरकरार रखने के लिए T20 प्रीमियर लीग का प्रदर्शन करते हैं.

इस T20 प्रीमियर लीग में कई सारे देश के क्रिकेट खिलाडी एक साथ खेलते हैं और लोगों को इनको खेलते हुए देख कर बड़ा आनंद आता है.

हर देश में क्रिकेट का अपना बोर्ड होता है जैसे भारत में BCCI है ठीक इसी प्रकार हर देश का अपना बोर्ड है.

इसके अलावे एक बोर्ड है जो हर देश के क्रिकेट बोर्ड पर निगरानी करता है और उसी के इशारे पर हर काम होता हैं जिसका नाम है ICC यानि ICC का full form है इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council).

क्रिकेट में इंटरनेशनल लेबल पर हर मैच सीरीज होते हैं साथ ही इसके आलावे प्रत्येक चार साल में वनडे विश्व कप का आयोजन होता है और प्रत्येक 2 साल में T20 विश्व कप का आयोजन होता है.

क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं? Cricket Mein Kitne Khiladi Hote Hain?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) के अनुसार एक क्रिकेट टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं.

इस तरह से दो क्रिकेट टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला जाता है और दोनों ही टीमों में 11-11 खिलाड़ी खेलते हैं.

हर 11 खिलाड़ियों को उनके प्रतिभा के अनुसार टीम में लिया जाता है और वो उस मैच में अपनी भूमिका निभाते हैं.

11 में से कुछ खिलाड़ी बल्लेबाज होते हैं जी की सिर्फ बल्लेबाजी करते हैं. और कुछ गेंदबाज होते हैं जो सिर्फ गेंदबाजी के लिए मैदान में उतारते हैं साथ ही टीम में एक विकेटकीपर होता है.

जानकारी के लिए आपको बता दें की बल्लेबाज मतलब की ऐसा खिलाड़ी जो क्रिकेट का बल्ला पकड़ के बॉल को मरता है और गेंदबाज वो है जो बॉल को अपने हांथों में घुमाकर बल्लेबाज की ओर फेंकता है.

साथ ही आपको बता दें की जो प्लेयर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकता है उस खिलाड़ी को क्रिकेट की भाषा में ऑलराउंडर कहा जाता है.

क्रिकेट को हिन्दी में क्या कहते हैं?

क्रिकेट एक अंग्रेजी नाम है लेकिन क्या आप इसको हिन्दी में क्या कहते हैं जानते हैं आइये आपको क्रिकेट का हिन्दी नाम बताते हैं.

क्रिकेट को हिन्दी में “लम्ब दण्ड गोल पिंड धड़ पकड़ प्रतियोगिता” कहा जाता है तो आपने जान लिए की क्रिकेट को हिन्दी में क्या बोला जाता है.

किस खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं?

फुटबॉल में कितने खिलाड़ी होते हैं? 11
क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं? 11
हॉकी में कितने खिलाड़ी होते हैं? 11
कबड्डी में कितने खिलाड़ी होते हैं? 7
बॉलीबॉल में कितने खिलाड़ी होते हैं? 6
खो-खो में कितने खिलाड़ी होते हैं? 9
बास्केटबॉल में कितने खिलाड़ी होते हैं? 5
पोलो में कितने खिलाड़ी होते हैं? 4
वाटर पोलो में कितने खिलाड़ी होते हैं? 7
बेसबॉल में कितने खिलाड़ी होते हैं? 9
नेटबॉल में कितने खिलाड़ी होते हैं? 7
टेनिस में कितने खिलाड़ी होते हैं? 1 अथवा 2
टेबल टेनिस में कितने खिलाड़ी होते हैं? 1 अथवा 2
चेस में कितने खिलाड़ी होते हैं? 2
स्नूकर में कितने खिलाड़ी होते हैं? 1
ताश में कितने खिलाड़ी होते हैं? 2, 4
लॉन टेनिस में कितने खिलाड़ी होते हैं? 1 या 2
बॉक्सिंग में कितने खिलाड़ी होते हैं? 2
बैडमिंटन में कितने खिलाड़ी होते है? 1 या 2
लूडो में कितने खिलाड़ी होते है? 4
जिमनास्टिक में कितने खिलाड़ी होते है 8
रग्बी फुटबॉल में कितने खिलाड़ी होते है? 15
फुटसल में कितने खिलाड़ी होते है? 5
लॉन टेनिस में कितने खिलाड़ी होते है? 1 या 2

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.