Credit Cards With Low-Interest Rates कम ब्याज दरों वाले क्रेडिट कार्ड

इस पोस्ट में हम आपको कम ब्याज दरों वाले क्रेडिट कार्ड (Credit Cards With Low-Interest Rates) के बारे में बता रहे हैं. जिसे आपको क्रेडिट कार्ड अप्लाई में काफी मदद मिलेगी.

Credit Cards With Low-Interest Rates

जानकारी के लिए आपको बता दें की भारत में क्रेडिट कार्ड के लिए 1.5% से 2.99 तक का Interest Rate कम माना जाता है. हम आपके लिए कुछ पोपुलर बैंकों के क्रेडिट कार्ड की लिस्ट प्रदान कर रहे हैं जिसका ब्याज दर और क्रेडिट कार्ड से कम है.

क्रेडिट कार्ड Interest Rate कब लगाया जाता है

आपको बता दें की क्रेडिट कार्ड पर Interest Rate तभी लागु होती है जब आप तय तारिख पर अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करते हैं. इसके अलावे यदि आप क्रेडिट कार्ड से पैसे की निकासी करते हैं तब भी आपको ब्याज लिया जाता है.

  • कोई भुगतान नहीं करते हैं तब आपको ब्याज दर लगता है.
  • अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ATM से पैसे निकालते हैं.
  • न्यूनतम बिल राशि का भुगतान करते हैं.
  • कुल बिल राशि से कम राशि का भुगतान करते हैं.

Credit Cards With Low-Interest Rates कम ब्याज दरों वाले क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड का नाम क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाले  बैंक का नाम  ब्याज दर प्रति माह
HDFC इनफिनिया क्रेडिट कार्डHDFC1.99%
ICICI बैंक इंस्टेंट प्लेटिनम क्रेडिट कार्डICICI2.49%
जेट एयरवेज सिटी बैंक टाइटेनियम क्रेडिट कार्डसिटी बैंक2.50%
ICICI बैंक इंस्टेंट गोल्ड क्रेडिट कार्डICICI2.49%
SBI एडवांटेज प्लेटिनम क्रेडिट कार्डस्टेट बैंक ऑफ इंडिया1.99%
SBI एडवांटेज गोल्ड और अधिक क्रेडिट कार्डस्टेट बैंक ऑफ इंडिया1.99%
सिटीबैंक रिवार्ड क्रेडिट कार्डसिटी बैंक3.15%


Bajaj Finserv EMI Network & EMI Health card Block Kaise Kare

Coinswitch Kuber Account Kaise Banaye

Best Lifetime Free Credit Cards List

Confirmtkt App Download and Features

Punjab National Bank Ka ATM Form Kaise Bhare

Zero Balance Savings Bank Account

How to Close Axis Bank Account

HDFC Bank Credit Card Band Kaise Kare

How to Delete Shine Account Permanently?

Jana Small Finance Bank

HDFC Atm Near Me

How to Delete Snapdeal Account Permanently?

How to Delete Monsterindia Account Permanently in Hindi

How to Delete WhatsApp Account Permanently

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.