Credit Card ko PhonePe upi Mein Link Kaise Kare

अगर आपके पास कोई भी रुपए क्रेट कार्ड जैसे एक्सिस बैंक का रुपए क्रेडिट कार्ड या किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है. उसको फ़ोन पे में यू पी आई के साथ लिंक कैसे करते हैं, इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे.

Credit Card ko PhonePe upi Mein link kaise kare

आपको बता दें की कुछ दिन पहले सरकार ये नियम निकाली है की आप UPI के साथ रुपए क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं और इसे कोई भी पेमेंट आसानी से कर सकते हैं.

तो चलिए न देर करते हुए जानते हैं की कैसे आप एक्सिस बैंक का रुपए क्रेडिट कार्ड को Phonepe upi में लिंक कैसे करें.

Credit Card ko PhonePe upi Mein link kaise kare

सबसे पहले आप फ़ोन पे एप्लीकेशन को ओपन करें और उसमें लॉगिन हो जाएँ.

आपको ऊपर लेफ्ट साइड में प्रोफाइल का सेक्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.

लिंक रूपए कार्ड का एक ऑप्शन मिल जायेगा इसको क्लिक करें.

क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक इंटरफेस आयेगा, यहाँ पर लिखा हुआ रहेगा की फ़ोन पे में जो नंबर है. उसी नंबर से अगर आपका कोई भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो यहाँ पर आप सेलेक्ट करे.

नीचे बैंक का लिस्ट आ जाएगा, उसमें से जो आपको बैंक का रुपए क्रेडिट कार्ड है वो सेलेक्ट करेंगे.

जसा की हम यहाँ पर एक्सिस बैंक सेलेक्ट कर लेते हैं. अब यहाँ पर डीटेल फेच करेगा. आपको कुछ देर इन्तजार करना है?

थोड़ी देर बाद आप देखेंगे की यहाँ पर एक कार्ड मेरा फेच कर चुका है और बता रहा है कि 1 कार्ड आपके पास इस अकाउंट से इस नंबर से लिंक है.

उसके बाद सेट यूपीआई पीन का ऑप्शन आ जायेगा नीचें SET UPI PIN के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

अब आपको क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स डालने को कहेगा आपके कार्ड का लास्ट 6 डिजिट यहाँ पर डालना है उसके बाद वैलिड कब से कब तक है? वो डेट एंड एयर डालना है. उसके बाद नीचे Poseed का ऑप्शन मिलेगा उसको क्लिक कर देना है?

उसके बाद ओटीपी आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा उस ओटीपी को फील करना है या ऑटो फिल हो जाएगा. आपको नीचे ब्लू टिक है उसको क्लिक करना है.

अब एमपिन सेट करना है? तो 6 डिजिट का एमपिन सेट आप कर लेंगे, कनफर्म एमपिन पर फिर से हम वही नंबर डालेंगे जो पहले डाला था तो अब यहाँ पर ब्लू टिक वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं उसके बाद यहाँ पर वेट करना है. अगर आपने सब कुछ सही डाला है तो आपका यूपीआई पिन सक्सेसफुल क्रिएट हो जाएगा.

थोड़ी देर के बाद आप देख पाएंगे की कार्ड एड हो चुका है. अब आपको इस कार्ड को देखना है या बैलेंस कैसे चेक करना है? तो फिर से फोन पे में लॉगिन होंगे चेक बैलेंस के ऑप्शन पर जाना है. आपका क्रेडिट कार्ड यहाँ पर शो हो जायेगा.

इस पर क्लिक करें, उसके बाद आपने एमपिन बनाया है वो एमपिन यहाँ पर डालेंगे और नीचे ब्लू पर क्लिक करें.

तो आपका जो कार्ड है वो कार्ड का डीटेल आ जाएगा यहाँ पर बैलेंस बता दिया जायेगा साथ ही Outstanding अमाउंट भी दिखाई देगा. इस तरह से आप बहुत ही आसानी से कोई भी रूपए कार्ड फ़ोन पे में ऐड कर सकते हैं.


PhonePe Me Free Credit Score Kaise Check Kare

UPI Lite Transaction limit

Today Gold Price in Surat

Flipkart Pay Later Kaise Band Kare

Flipkart Axis Bank Super Elite Credit Card

Flipkart Axis Bank Credit Card Limit Increase Kaise Kare

Bajaj Finserv EMI Network & EMI Health card Block Kaise Kare

Axis Bank Me Email ID Update Kaise Kare

Coinswitch Kuber Account Kaise Banaye

Confirmtkt App Download and Features

Punjab National Bank Ka ATM Form Kaise Bhare

Zero Balance Savings Bank Account

How to Close Axis Bank Account

HDFC Bank Credit Card Band Kaise Kare

How to Delete Shine Account Permanently?

Jana Small Finance Bank

HDFC Atm Near Me

How to Delete Snapdeal Account Permanently?

How to Delete Monsterindia Account Permanently in Hindi

How to Delete WhatsApp Account Permanently

Paytm Ka Atm

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.