अब आप BHIM UPI पेमेंट के द्वारा Rupay क्रेडिट कार्ड से भी कोई भी बिल का भुगतान कर सकते हैं. इस पोस्ट में हम आपको How to add credit card in BHIM app यानि भीम ऐप में क्रेडिट कार्ड कैसे जोड़ें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

Credit Card Ko Bhim UPI App me Kaise Link Kare
आपको बता दें की वर्त्तमान में तीन बैंक ही ये सर्विस प्रदान कर रहे हैं. आगे सारे बैंक इस सर्विस को लॉन्च कर देंगे. भीम ऐप में क्रेडिट कार्ड लिंक करने की सुविधा देने वाले बैंक की लिस्ट नीचे दी गयी है.
- Punjab National Bank
- Union Bank of India
- Indian Bank
यदि आपके पास ये तीनों बैंकों में से किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप आसानी से BHIM UPI एप में कार्ड को लिंक कर सकते हैं.
एक एक महत्वपूर्ण बात है जो आपको जननी जरूरी है वर्तमान में सिर्फ RuPay Credit Card को ही भीम युपीआई से लिंक कर सकते हैं. अन्य क्रेडिट कार्ड फिलहाल इस सर्विस से बाहर हैं जल्द ही वो भी इसमें ऐड किये जायेंगे.
भीम ऐप में क्रेडिट कार्ड कैसे जोड़ें? Bhim UPI App Mein Credit Card Kaise Link Kare
- भीम एप डाउनलोड करें.

- यदि आपने पहले से पंजीकरण नहीं किया है और इसके बाद, अपनी साख का उपयोग करके फिर से लॉगिन करें.

- ‘बैंक खाते और कार्ड’ विकल्प के तहत ‘भुगतान विधि सेट करें’ पर टैप करें.

- लिंक करने के लिए ‘क्रेडिट या डेबिट कार्ड जोड़ें’ विकल्प चुनें.

- संबंधित अनुभागों में अपना क्रेडिट कार्ड विवरण जैसे कि आपका नाम, आपका क्रेडिट कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि और सीवीवी दर्ज करें.
- इसके बाद क्यूआर कोड को स्कैन करके या यूपीआई आईडी डालकर अपना यूपीआई सेट करें. इसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर भी लिंक कर सकते हैं.
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से भीम यूपीआई में क्रेडिट कार्ड जोड़ सकते हैं. हमें उम्मीद है कि आप यह जानकारी से मदद मिली होगी.