Credit Card Band Karne Ke Liye Application क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए आवेदन पत्र

क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए आवेदन पत्र हिन्दी और इंग्लिश में, Credit card band karne ke Liye Application, Card Band Karne Ke Liye Application Letter भारतीय स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड रद्द करने का अनुरोध क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए पत्र Credit Card बंद करने के लिए Application Letter Application Letter For Cancellation of Credit Card, credit card band karne ke liye application in hindi, credit card band karne ke liye application in English.

Credit Card Band Karne Ke Liye Application

Formet1: Credit Card Band Karne Ke Liye Application in Hindi

सेवा में , 
           श्रीमान शाखा प्रबंधक 
            बैंक का नाम 
            बैंक का पता 

विषय - क्रेडिट कार्ड सर्विस को बंद करना के सम्बन्ध में,

महाशय , 
            उपरोक्त विषय में कहना है कि मैं  ---आपका नाम लिखें--- आपके बैंक का नियमित खाताधारी हूँ. मुझे आपके बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड निर्गत किया गया था. जिसकी संख्या ---क्रेडिट कार्ड नंबर लिखें --- है. वर्तमान में मुझे इस क्रेडिट कार्ड की कोई आवश्यकता नहीं पड़ रही है. मैंने इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा लिए गए पूर्व के सभी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है. इस समय इस क्रेडिट कार्ड पर कोई राशि बकाया नहीं है। 
                                          अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि इस क्रेडिट कार्ड को बंद कर दें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी. धन्यवाद!

                                               आपका विश्वासी 
                                               नाम:- 
                                               पता:- 
                                               खाता संख्या:-
                                               हस्ताक्षर:- 
                                               दिनांक:- 

Formet2: Credit card Band Karne Ke Liye Application in Hindi

सेवा में, 
         श्रीमान शाखा प्रबंधक 
         (बैंक का नाम और पता लिखें)
    
विषय: - क्रेडिट कार्ड की सुविधा बंद करने हेतु. 

महाशय, 
     सविनय निवेदन है की मैं ---आपका नाम--- आपके बैंक का खाताधारी हूँ. मुझे अपने खाते से अपना क्रेडिट कार्ड की सुविधा को बंद करना है. इसकी जरुरत अब मुझे नहीं है. 
     अतः श्रीमान से निवेदन है की आप खाते से जुड़े क्रेडिट कार्ड को बंद कर दें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी. 

                                          आपका विश्वासी 
                                          नाम:- 
                                          खाता संख्या:-
                                          हस्ताक्षर:- 
                                          दिनांक:- 

Formet1: Credit card Band Karne Ke Liye Application in English

To, 

The Branch Manager
Bank Name----
Branch----
Date --/--/--

Subject: Application for cancellation of my credit card -------Credit Card Number---.

Dear Sir/Madam, 

               I am holding a -------------(type/sheme of credit card)credit card hacing credit card no. ----(Credit Card Number). I no longer need this credit card. 

     You are requested to stop the services of this card immediately and cancel the card. I have already paid all dues of my credit card bill and there is no outstanding balance on this credit card. 

Kindly acknowledge my request and issue confirmation of card cancellation once processed. 

                                           Thanking You, 
                                           Signature----
                                           Name----
                                           Credit Card Number---
                                           Address----
                                           Mobile number----

Formet2: Credit card band Karne Ke Liye Application in English

To, 

The Branch Manager
Bank Name----
Branch----

Subject: Regarding cancellation of my Credit Card.

Dear Sir/Madam, 

I kindly request you to cancel the credit card for the number ---credit card number--- and please send acknowledgement of the cancellation. Please note that all the dues have been cleared as on latest bill generated on (Date) with the amount of Rs.--------/.(Rupees------) through cheque dated:--------. cheque no. ------- dropped on (Date) at----- bank------- Branch. I hope the concerned will do the needful. 

Enclosed is a copy of my identity proof which shows my authority to make this request. 
Please feel free to contact me at (mail ID) or call me on-----. 
Thank you for your prompt attention to this matter. 


Sincerely, 

Name -----
Application for change Single account to Joint account in Hindi and English
Credit Card Band Karne Ke Liye Application
Bank Khate Ka Hastakshar Badalne Ke Liye Application
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.