[कोविड लेयर]COVID LAYER KAISE CORONA SE BACHAYEGA

GOOGLE MAPS KA FEATURE COVID LAYER KAISE CORONA SE BACHYEGA

जाने GOOGLE MAPS KA FEATURE COVID LAYER KAISE CORONA SE BACHYEGA

भारत ने दुनिया भर में अपने पैर पसार रखेंगे लेकिन अब धीरे-धीरे कई देशों ने आर्थिक गतिविधियां खोलने का फैसला किया है जिसमें भारत भी शामिल है पूर्णा की रोकथाम के लिए सरकारी नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रही हैं कंपनी गूगल ने अपनी लोकप्रिय मोबाइल एप गूगल मैप के लिए टीचर की घोषणा की है

google maps इस नए फीचर को Google Maps ‘Covid Layer’ नाम दिया गया है. google के अनुसार ये फीचर यूजर्स को एक एरिया में कोविड-19 के मामलों की संख्या जैसी जरूरी जानकारी देगा.

इससे यूजर्स ये तय कर पाएंगे की उन्हें उस एरिया में जाना चाहिए या नहीं google इस नए फीचर को android और ios दोनों के लिए जारी करेगा.

फिलहाल पूरी दुनिया में कोरोना नामक महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही है कोरोना s सबसे ज्यादा प्रभावी देशों में से एक भारत है.

google के इस नए फीचर से कोरोना के फैलाव को रोकने में भी मदद मिलेगी. अब न देर करते हुए आइये जानते हैं की Covid Layer कैसे काम करेगा.

आपको Google Maps खोलें पर कोरोना वायरस फैलाव का पूरा डेटा दिखाई देगा. कोरोना वायरस के फैलाव का डेटा देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

1 पहले आपको अपने मोबाइल पर Google मैप खोलें.

2 अब आपको सबसे उपर दाई और मौजूद ऑप्शन Layers बटन को क्लिक करें.

3 इसके बाद आपको Covid-19 Info के ऑप्शन पर क्लिक करें.

ये फीचर जिस मैप को यूजर देख रहे हैं उस जगह के प्रतेक 1 लाख लोगों पर सात दिन के नए कोरोना मामलो का औसत दिखायेगा.

इसके साथ ही इसमें एक लेबल होगा जिसमें ये बताएगा की कोरोना केश बड रहे है या घट रहे हैं.

ये सारे डेटा वहाँ पर दिखाई देगा जहाँ पर google मैप का सपोर्ट है जानकारी के लिए बता दे की किसी निश्चित एरिया के लिए कोविड-19 केशों का डेटा गूगल अलग-अलग सोर्सेस से कलेक्ट करेगा.

इसमें Johns Hopkins, New York Times और Wikipedia शामिल हैं. इन सोर्सेस को डेटा Public Health Organization जैसे World Health Organization, Government Health Organization, State&Local Health Organization और अस्पतालों से मिलता है.

Google का नया ‘Covid Layer’ फीचर लोगों को जागरुक करने का काम करेगा. इसके द्वारा लोग ऐसी जगहों पर जाने से बच सकते हैं जहाँ पर कोरोना के ज्यादा केश हैं.

इसे कोरोना के फैलने का खतरा भी बहुत हद तक कम होगा.


Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.