Corona Vaccine Registration: 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग अब CoWIN पोर्टल या Aarogya Setu एप का इस्तेमाल करके Covid-19 से लड़ने के लिए पंजीकरण (Registration) करा सकते हैं.
सभी भारतीय जो 18 साल से ऊपर के हैं वो 1 मई से शुरू होने वाले Covid-19 वैक्सीन लगाने के लिए मान्य होंगे.

आपको बता दें की भारत में अभी दो Covid वैक्सीन लगाये जा रहे हैं जिनमें कोवाक्सिन (Covaxin) शामिल है इस वैक्सीन को हैदराबाद में स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित किया गया है और दूसरा है कोविशिल्ड (Covishield) जो की ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित किया गया है और भारत के सीरम संस्थान (Serum Institute of India) द्वारा निर्मित किया जा रहा है.
इसके अलावे स्पुतनिक वी (Sputnik V) जो रूस में विकसित किया गया था डॉ रेड्डी (Dr. Reddy’s) की प्रयोगशालाओं द्वारा भारत में आयात और बेचा जाता है – को भी भारतीय दवा नियामक द्वारा अनुमोदित किया गया है
Corona Vaccine Registration कैसे करें? How to register for the COVID-19 vaccine
इस पोस्ट में हम आपको दो तरह से COVID-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करना बताएँगे. पहला है CoWIN पोर्टल के द्वारा कैसे रजिस्ट्रेशन करें और दूसरा है Aarogya Setu ऐप के द्वारा कोरोना vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें.
वैक्सीन के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स
आप चाहे किसी भी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराएँ, कोरोना टीकाकरण से पहले आपको अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. अभी भारत सरकार ने 12 प्रकार के पहचान पत्रों को कोरोना vaccine के लिए अप्रूव किया है.
- वोटर आईडी
- PAN कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- पेंशन डॉक्युमेंट
- बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक
- मनरेगा जॉब कार्ड
- हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
- MP/MLA/MLC का आईडी कार्ड
- सरकारी कर्मचारियों का सर्विस आईडी कार्ड
- नैशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के तहत जारी स्मार्ट कार्ड
How to Register by CoWIN portal – CoWIN पोर्टल के द्वारा पंजीकरण कैसे करें
Step 1: सबसे पहले आप CoWIN के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और Register/ Sign पर क्लिक करें.

Step 2: अब अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें . OTP प्राप्त करने के बाद, वेबसाइट पर उस OTP को डालें और Verify पर क्लिक करें.
Step 3: इसके बाद आपको वैक्सीनेशन के लिए प्रूफ रजिस्टर फॉर्म मिलेगा इसमें फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्म के वर्ष सहित अपने सभी विवरण दर्ज करें. ये सब जानकारी भरने के बाद Register पर क्लिक करें.
Step 4: रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने का आप्शन मिलेगा. अपने नाम के आगे Schedule पर क्लिक करें.
Step 5: अब आप अपना एरिया का पिन कोड डालें और Search पर क्लिक करें. आपके पिन कोड के हिसाब से जितने भी वैक्सीनेशन के सेंटर होंगे वो दिखाई देगें.
Step 6: इसके बाद आप तारीख और टाइम सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक करें.
आपको बता दें की एक लॉग इन के द्वारा चार व्यक्तियों का ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
How to Register by the Aarogya Setu app – आरोग्य सेतु ऐप के द्वारा कैसे रजिस्टर करें
Step 1: आरोग्य सेतु एप खोलें और होम स्क्रीन पर CoWIN आप्शन पर क्लिक करें.

Step 2: अब आप Vaccination Registration के आप्शन को चुने और अपना मोबाइल नंबर डालें. आपको एक OTP आएगा. वो OTP को डालें और Verify पर क्लिक करें.
Step 3: इसके बाद आप Register for Vaccination के form पर अपना फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्म के वर्ष सहित सभी विवरण दर्ज करें और Register पर क्लिक करें.
Step 4: पंजीकरण करने के बाद, आपको अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने का विकल्प मिलेगा. Register व्यक्ति के नाम के आगे Schedule पर क्लिक करें.
Step 5: अपना पिन कोड डालें और Search पर क्लिक करें. आपके पिन कोड के हिसाब से जितने भी वैक्सीनेशन के सेंटर होंगे वो दिखाई देगें.
Step 6: तिथि और समय चुनें और Confirm पर क्लिक करें.
Corona Vaccine Certificate Download Kaise Kare
How to Delete Free Fire Account
Instagram Reels me Remix Videos Kaise Banaye
How to Remove Bank Account From PhonePe