Corona Se Bachne Ke Liye 5 Gadgets Jarur Rakhe: कोरोना से बचने के लिए 5 गैजेट्स जरूर रखें, जैसा की आपको पता ही होगा की बार कोरोना ने अपनी चपेट में लोगों को ले रहा है. ऐसे में आप पहले से अलर्ट हो जाएँ और कोविड से बचने के लिए सारे उपाय घर में व्यवस्थित कर लें.
Corona Se Bachne Ke Liye 5 Gadgets Jarur Rakhe
साथ ही अपने पास कुछ ऐसे गैजेट्स भी जरूर रखें जो आपको सेहत का बराबर ध्यान रखें. इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही गैजेट्स के बारे में बता रह हैं जो आपके First Aid Box items में शामिल करना आवश्यक है.
कोविड-19 रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट
कोविड-19 रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट का भी आपके घर में होना चाहिए. लगातार बढ़ रहे ओमिक्रोम के केसेस की वजह से कोविड टेस्टिंग की बुकिंग करना काफी दिक्कत वाली बात हो जाती है. साथ ही कोविड टेस्ट के लिए आपको घर से बाहर निकलना पड़ता है. ऐसे में आप इस किट को घर पर मागवा कर कोविड टेस्टिंग किया जा सकता है.
UV स्टरलाइजर
कोविड काल के समय अपने घर पर राखी जाने वाले सबसे जरूरी गैजेट्स है. आपको बता दें की UV स्टरलाइजर घर की हवा में फैले बैक्टीरिया को साफ करने में मदद करता है. इसके साथ UV लाइट सैनेटाइजर बॉक्स स्मार्टफोन, गॉगल, ईयरबड्स, ईयरफोन, नोट या दूसरे छोटे आइटम को सैनेटाइज करने के काम में आता है.
पल्स ऑक्सीमीटर
ये गैजेट कोविड वायरस से संक्रमित लोगों के ब्लड में ऑक्सीजन (SpO2) लेवल कम होने लगता है, इस बात का पता पल्स ऑक्सीमीटर से लगाया जा सकता है. पल्स ऑक्सीमीटर महंगा गैजेट नहीं है. आप पल्स ऑक्सीमीटर ऑनलाइन मंगवा कर घर में रख सकते हैं.
बीपी मशीन
आपको जानकारी होने चाहिए की कोविड मरीजों को ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम भी होती है. ऐसे में आपके घर पर बीपी मशीन का होना अति आवश्यक हो जाता है. बाजार में अब बीपी चेक करने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती हैं, जो ऑटोमैटिक बीपी को मेजर करती हैं. इस मशीन के द्वारा आप कभी भी अपना बीपी भी चेक कर सकते हैं.
पोर्टेबल ऑक्सीजन कैनिस्टर
आपके घर पर पोर्टेबल ऑक्सीजन कैनिस्टर का होना बहुत जरूरी है. आपको जानकारी के लिए बता दें की कोविड पॉजिटिव मरीजों के ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल गिरने लगता है. ऐसे में पोर्टेबल ऑक्सीजन कैनिस्टर इमरजेंसी कंडीशन ऑक्सीजन को मेंटेन रखता है. पोर्टेबल ऑक्सीजन कैनिस्टर को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से आप आसानी से खरीद सकते हैं.
Corona Vaccine Certificate Download Kaise Kare