Confirmtkt App Download and Features: यदि आपको अचानक रेल से कहीं जाना पड़ रहा है तो आप Confirmtkt App के जरिये तत्काल टिकट बुकिंग करके सफर कर सकते हैं.

Confirmtkt App Download and Features
भारतीय रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग पर कन्फर्म टिकट के लिए एक सर्विस शुरू किया है. जिसके जरिये आपको तत्काल ट्रेन की सारी जानकारी मिल जाएगी. इसमें आपको ट्रेन काउंटर में जाकर लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
IRCTC ने एक अलग Confirmtkt App लॉन्च किया है. इस एप के द्वारा आप आसानी से तत्काल रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं वो भी बिलकुल सीट कन्फर्म के साथ इसके अलावे ये एप किसी भी रूट पर चलने वाली ट्रनो की वर्त्तमान और कल का तत्काल कोटे के तहत मौजूद सारी डिटेल्स में जानकारी देगा.
Confirmtkt App के Feature
ट्रेन के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की जानकारी मिलेगी.
अलग अलग ट्रेन नंबर डालकर भी खाली सीट आसानी से खोज सकते हैं.
सभी ट्रेनों में बची हुई तत्काल टिकट की जानकारी मिलेगी.
टिकट बुकिंग के लिए मास्टर लिस्ट मिल जाएगी जिसे आपका समय बचेगा.
Confirmtkt App Download
इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. हम नीचे आपको डाउनलोड लिंक दे रहे हैं जिसके जरिये आप इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं.
Confirmtkt App तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करें
Confirm Ticket से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद ऐप को ओपन कर लें.
ऐप ओपन होने के बाद आपको सोर्स स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन देना होगा.
इसके बाद डेट सेलेक्ट करके आगे बढ़ें. यहां पर आपको सभी ट्रेन और उसमें तत्काल में उपलब्ध सीट के बारे में बताया जाएगा.
आप खाली सीट को देख कर उस ट्रेन को सेलेक्ट कर लें.
इसके बाद आपको IRCTC लॉगिन आईडी देना होगा.
फिर आपको सभी डिटेल्स भरकर पेमेंट करना होगा.
इससे आपका तत्काल टिकट बुक हो जाएगा.