MS word shortcut keys, shortcut key, ms word shortcut keys, word shortcut keys, shortcut keys of ms word, short cut keys of the computer.
Short cut Keys of Computer:सबको पता है की आज के समय में कंप्यूटर दैनिक जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. यदि आप एक कंप्यूटर यूजर हैं तो आपको कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट कीज के बारे में जरूर पता होना चाहिए.

आपको बता दें की कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट एक या एक से अधिक कीबोर्ड Keys का एक सेट होता है जो सॉफ़्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम में एक कमांड देता है. जिसे आपके काम करने का स्पीड ज्यादा बढ़ जाता है. यदि आप Ms Excel में काम करते हैं तो आपको Excel Shortcut Key की जानकारी होना आवश्यक है.
तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट के बारे में जिसका इस्तेमाल करके आप अपने काम को और आसान बना सकते हैं.
Computer Useful Shortcut Keys, Computer shortcut keys List
Computer Shortcut Keys | Description in Hindi |
Window + Numbers | Taskbar बार में जितने भी फाइल या प्रोग्राम हैं उनको विंडोस की के साथ नंबर 1, 2, 3.. दबाएँ जितने नंबर जो प्रोग्राम या फाइल होगा वो डेस्कटॉप स्क्रीन पर खुल जायेगा. |
Window Key + Arrow Keys | इससे आप खुले हुए विंडो को फुल साइज़ का कर सकते हैं, मिनीमाइज कर सकते हैं लेफ्ट में कर सकते हैं, राईट में विंडो को रख सकते हैं. बस आपको चारों Arrow Keys को Window Key के साथ बारी-बारी से दबाना है. |
Window Key + A | इसको दबाने से आपके स्क्रीन पर एक्शन सेंटर खुल जायेगा जिसे आप बहुत सारे काम यहाँ से कर सकते हैं. |
Window Key + T | विंडो में आपके यदि बहुत सारे फाइल खुले हुए हैं और आप एक-एक करके सारे फाइल को मिनीमाइज कर रहे हैं तो अब आप Window Key + T को दबा दें आपके सारे स्क्रीन पर खुले हुए फाइल एक साथ मिनीमाइज हो जायेंगे. |
Window Key + E | इसको दबाने पर आपके सामने File Explorer खुल जायेगा. |
Window Key + Tab | आपके कम्पुटर में बहुत सारे फाइल और प्रोग्राम खुले हुए हैं और आप देखना चाहते हैं की कितने फाइल और प्रोग्राम खुले हैं तो आप Window Key + Tab दबा दें आपके सामने सारे प्रोग्राम आ जायेगे आप चाहे तो एक से दुसरे प्रोग्राम में जा सकते हैं. |
Window Key + P | इसको दबाकर आप कंप्यूटर को किसी प्रोजेक्टर में या किसी दुसरे डिवाइस में कनेक्ट करना चाहते हैं तो आसानी से वो मोड खुल जाता है. |
Window Key + R | इसकी मदद से आप कंप्यूटर में Run मोड को ओपन कर सकते हैं. |
Window Key + “+,-“ | इस key की मदद से आप अपने कंप्यूटर के स्क्रीन को ज़ूम इन और ज़ूम आउट कर सकते हैं. |
Window Key + X | इन दोनों key को प्रेस करके आप एक विंडो खोल सकते हैं जिसमें आपको बहुत सारे आप्शन मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल कर सकते हैं. |
Window Key + L | इसकी मदद से आप जो विंडो में लॉग इन हैं उसको लॉगआउट कर सकते हैं. |
Backspace | लिखे हुए लैटर को पीछे से डिलीट करना. |
Delete | लिखे हुए लैटर को आगे से डिलीट करना. |
ALT + TAB | नेक्स्ट फाइल को ओपन करना. |
ALT + F4 | अपने लैपटॉप या PC को डायरेक्ट शटडाउन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. और किसी भी फाइल या प्रोग्राम को डायरेक्टली बंद कर सकते हैं. |
Window + D | किसी भी फाइल या प्रोग्राम को मिनीमाइज कर सकते हैं. |
FN + F12 | Ms Office में किसी भी फाइल को Save As करने के लिए इन दोनों key का इस्तेमाल करें. |
Ctrl + N | इस key से आपके स्क्रीन पर Ms Office का नया फाइल ओपन हो जाएगी. |
Ctrl + T | Browser में एक नया टैब ओपन करने के लिए इस key का इस्तेमाल करें. |
Ctrl + H | अगर आपको ब्राउज़र में history ओपन करना चाहते हैं तो इस key का इस्तेमाल करें. |
Ctrl + Shift + Delete | ब्राउज़र के history पूरी तरह से डिलीट कर सकते हैं. |
Ctrl + Shift + N | Incognito Mode ओपन करने के लिए इन तीनों key का इस्तेमाल करें. |
Ctrl + D | किसी भी वेब पेज को Bookmark करना चाहते हैं तो आप Ctrl + D प्रेस करें. |
Ctrl + Click | किसी भी सर्च लिंक को नए टैब में ओपन करने के लिए. |
Ctrl + Shift + T | ब्राउज़र में कोई भी टैब गलती से बंद हो गयी हैं या पूरा ब्राउज़र बंद हो गया है तो उसे फिर से ओपन करने के लये इस्तेमाल करें. |
Ctrl + Alt + Delete | इसके द्वारा आप Task Meneger को ओपन कर सकते हैं. इसका उपयोग उस समय काफी काम आएगा जब कोई भी प्रोग्राम हैंग हो गया है या आपका pc रुक गया है कोई प्रोग्राम काम नहीं कर रहा है, उसके बाद उस प्रोग्राम में जाके राईट क्लिक करना है और उस प्रोग्राम को क्लोज कर देना है. |
Ctrl + Z | Undoo |
Ctrl + Y | Ridoo |
Shift + Arrow Keys | किसी भी टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. |
इस तरह से आप इन कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट keys का इस्तेमाल करके आपने काम को और आसान बना सकते हैं इसका यूज़ करने से आपका काम भी जल्दी होगा. यदि आप और भी ज्यादा कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके इस साईट में जा सकते हैं.
Best Mobile Insurance Company in India
Whatsapp Status Ko Hide Kaise Kare