क्या आप Coinswitch App में अपना बैंक अकाउंट चेंज करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Coinswitch Kuber App Me Bank Account Kaise Change Kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
Coinswitch Kuber App Me Bank Account Kaise Change Kare
Step 1: सबसे पहले आप Coinswitch App खोलें.
Step 2: अब आप एप के होम पेज में नीचे दायीं और अपने Profile पर क्लिक करें.
Step 3: इसके बाद आपको Bank Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 4: आपके सामने Your Bank Details का पेज खुल जायेगा.
Step 5: सबसे नीचे Edit के बटन पर क्लिक करें.
Step 6: अब आपके स्क्रीन पर Add Bank Account डालने का पेज आएगा यहाँ पर आप अपने बैंक अकाउंट का डिटेल्स डालें.
(i) Account Number
(ii) Confirm Account Number
(iii) IFSC Code
(iv) Select Account Type – Savings, Current
ऊपर के सारे बैंक डिटेल्स डालने के बाद आप नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 7: अब आपको अपना PIN डालने को कहा जायेगा उसे डाल दें.
Step 8: इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा उसको दिए गए बॉक्स में डालें और एरो निशान पर क्लिक करें.
नोट: Coinswitch Kuber App में अपना बैंक अकाउंट Add करते समय इस बात का ध्यान रखें की PAN कार्ड में जैसा नाम है उसी नाम से बैंक अकाउंट होना चाहिए अन्यथा आका बैंक अकाउंट वेरीफाई नहीं होगा.
कुछ देर प्रोसेस के बाद आपका बैंक पूरी तरह से Coinswitch Kuber App ऐड हो जायेगा. यदि बैंक ऐड करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप Coinswitch Kuber के Need HELP के पेज पर जाकर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.
Coinswitch Kuber Account Kaise Banaye
Confirmtkt App Download and Features
Punjab National Bank Ka ATM Form Kaise Bhare
Zero Balance Savings Bank Account
How to Close Axis Bank Account
HDFC Bank Credit Card Band Kaise Kare
How to Delete Shine Account Permanently?
How to Delete Snapdeal Account Permanently?