Coinswitch Kuber Account Kaise Banaye

इस पोस्ट में हम आपको Coin Switch Kuber Account Kaise Banaye इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएँगे.

Coinswitch Kuber Account Kaise Banaye

Coinswitch Kuber एप में आप Bitcoin, Ehtherium और भी बहुत सारे Crypto कोरेंसी खरीद सकते हैं इसके अलावे आप इस क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.

आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Coinswitch Kuber में Account बना सकते हैं.

तो चलिए जानते हैं की Coinswitch Kuber में रजिस्ट्रेशन करने का सही तरिका क्या है.

Coinswitch Kuber Account Kaise Banaye

Step 1: सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके Coinswitch Kuber एप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें.

Step 2: अब आप एप को ओपन करें आपके सामने होम पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालें और एरो पर क्लिक करें.

Step 3: अगले पेज पर आपके मोबाइल में एक OTP भेजा जायेगा उसको उस पेज के बॉक्स में डालें.

Step 4: इसके बाद अगले पेज में आपको 4 अंकों का एक PIN सेट करें. दोबार उस PIN को कन्फर्म करें. (यह PIN जब आप इस एप को खोलेंगे तो इसी पिन को डालना होगा तभी एप खुलेगा)

इतना प्रोसेस करने के बाद आपका Coinswitch Kuber एप में अकाउंट बन जायेगा. इसके बाद आपको KYC करना होगा तभी आप इसमें Fund ऐड कर पाएंगे.

Coinswitch Kuber App में KYC कैसे करें

Step 1: KYC करने के लिए आप नीचे प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें.
आप User Verification के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 2: अब आपके स्क्रीन पर KYC का पेज खुल जायेगा. यहाँ तीन स्टेप में अपना Verification करना होगा.

(i) सबसे पहले आप Basic Verification पर क्लिक करें. आपको यहाँ पर अपना पैन नंबर डालें उसके बाद अपना पूरा नाम डालें, पैन के हिसाब से आपना Date of Birth डालें और अंत में ईमेल आईडी डालें इसके बाद Verify बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक OTP भेजा जायेगा उसको Enter OTP पेज में डालें और एरो पर क्लिक करें, थोड़ी देर इन्तजार करने के बाद NExt बटन पर क्लिक करें.

(ii) अब आपको अपने पैन कार्ड का फोटो अपलोड करना होगा. उसके लिए आपके मोबाइल के कैमरा का एक्सेस इनेबल करना है इसके बाद PAN कार्ड का फोटो लेकर अपलोड कर देना है.

(iii) अब आपको Aadhar Card, Passport या Voter Id इनमें से कोई एक अपलोड करना है. यदि आप आधार कार्ड को उपलोड करना चाहते हैं तो उसके आगे का भाग और पीछे का भाग फोटो लेकर अपलोड कर दें.

इसके बाद आपको अपना एक Selfie अपलोड करना है इसके लिए आप अपने फ्रंट कैमरे से अपना एक फोटो अपलोड कर दें.

कुछ देर प्रोसेस होने के बाद आपका फुल KYC पूरा हो जायेगा. इसके बाद आप Coinswitch Kuber एप में Fund एड कर सकते हैं और Bitcoin, Ehtherium और भी बहुत सारे Crypto कोरेंसी को खरीद कर invest कर सकते हैं.


Coinswitch Kuber App Me Bank Account Kaise Change Kare

Confirmtkt App Download and Features

Punjab National Bank Ka ATM Form Kaise Bhare

Zero Balance Savings Bank Account

How to Close Axis Bank Account

HDFC Bank Credit Card Band Kaise Kare

How to Delete Shine Account Permanently?

Jana Small Finance Bank

HDFC Atm Near Me

How to Delete Snapdeal Account Permanently?

How to Delete Monsterindia Account Permanently in Hindi

How to Delete WhatsApp Account Permanently

Paytm Ka Atm

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.