CKYC: Kya Hai, CKYC Number, Registration Kaise Kare

दोस्तों KYC वेरिफिकेशन को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है और अब kyc वेरिफिकेशन में काफी बड़ा बदलाव होने वाला है इस नए नियम को लेकर RBI और बैंकों में बैठक की शुरुआत हो चुकी है.

CKYC

हम बात कर रहे हैं CKYC के बारे में जीहाँ आने वाले दिनों में ckyc लागु होने वाला है इस विडियो में हम जानेगे की

CKYC रजिस्ट्री का मतलब क्या होता है?

CKYC भी नॉर्मल KYC की तरह ही होता हैं जिसमें कस्टमर को जानने के लिए उनको एक फॉर्म में अपने बारे में सारी डिटेल्स फिल करनी होती है साथ ही अपनी पहचान को प्रूफ करने के लिए उनके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करनी होती है.

सीकेवाईसी का उपयोग बैंकों जैसे वित्तीय संस्थानों में किया जा सकता है, साथ ही म्यूचुअल फंड्स,बीमा कंपनी, एनबीएफसी आदि में किया जाता है.

CKYC की खास बात ये हैं की इसमें आपको सिर्फ एक बार KYC की प्रक्रिया से गुजरना होता है उसके बाद आपको एक यूनिक नंबर दिया जाता है वही नंबर आप सभी सरकारी संस्थानों और गैर संस्थानों में KYC वेरिफिकेशन के काम आएगा.

CKYC का फुल फॉर्म क्या होता है?

आपको जानकारी के लिए बता दें की CKYC का फुल फॉर्म सेंट्रल केवाईसी होता है. यानि की यह सेन्ट्रल गवर्मेंट द्वारा किया जाता है.

KYC फुल फॉर्म = Know Your Customer
CKYC फुल फॉर्म = Central Know Your Customer

ckyc कौन कर सकता है?

CKYC को सेंट्रल रजिस्ट्री ऑफ सिक्योरिटाइजेशन एसेट रिकन्स्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटी इंटरेस्ट ऑफ इंडिया यानी CERSAI मैनेज करती है. इसके तहत महज एक नंबर में ही आपके पूरी केवाईसी की जानकारी होगी. इसमें आपके बैंक, वित्तीय संस्थान, म्यूचुअल फंड या इंश्योरेंस की केवाईसी की पूरी जानकारी होगी.

CKYC रजिस्ट्री से क्या फायदा है?

CKYC एक संस्थान को एक निवेशक की पहचान और पते को प्रमाणित करने में सक्षम बनाता है. किसी ग्राहक को म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉज़िट, बैंक अकाउंट आदि में निवेश शुरू करने से पहले अपना CKYC जमा करना होता है. हालांकि, किसी व्यक्ति को केवल एक बार ऐसा करना होता है. उनको CKYC Number दिया जाता है जिसको वो अपनी वित्‍तीय पहचान स्‍पष्‍ट कर सकता है. जब भी आप किसी स्‍थान पर निवेश करना चाहें, तो आप अपनी 14 अंकों वाली संख्‍या सबमिट कर दें. आपका काम हो जायेगा इसके लिए अलग से kyc करने की आवश्यकता नहीं होगी.

CKYC Number (KIN) क्‍या होता है?

सीकेवाईसी या सेंट्रल केवाईसी नंबर एक 14 अंकों की संख्या है जो क्लाइंट के आईडी प्रूफ से जुड़ी होती है जिसे इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में सुरक्षित रूप से संग्रहीत किया जाता है. आप खाता अनुभाग के अंतर्गत कंसोल में अपना CKYC नंबर पा सकते हैं. लॉग इन करने के बाद, अकाउंट पर क्लिक करें.

Central KYC के लिये आवश्यक डाक्यूमेंट्स

Central KYC रजिस्ट्रेशन कराने के लिये आपको सीकेवाईसी फार्म भरने के आलावा नीचे दिए गए दस्‍तावेज साथ में अटेच करके देने होते हैं.

  • एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो.
  • पहचान के प्रमाण पत्र के लिये कोई भी एक दस्‍तावेज (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र) स्‍वहस्‍ताक्षरित किया हुआ.
  • घर के पते के लिए एक उपयुक्‍त दस्‍तावेज इसमें भी आपका स्‍वहस्‍ताक्षरित किया हुआ होना चाहिए.
  • CKYC फार्म भरा हुआ तथा इसको अपने हस्‍ताक्षर से प्रमाणित करें.

Central KYC खाते कितने प्रकार के हैं?

जब आप CKYC रजिस्ट्रेशन करने के लिए सेंट्रल केवाईसी का फार्म देखते हैं, तो आपको CKYC के कई प्रकार दिखाई देते हैं. नीचे आपको विस्तार से बताया गया है की Central KYC फार्म में केवाईसी के कितने प्रकार होते हैं:

Normal KYC Account

सामान्‍य यानि Normal KYC Account में आपको अपनी पहचान को प्रूफ करने के लिये आपको 6 तरह के दस्‍तावेजों को जमा करना पड़ता है वो इस प्रकार हैं पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट और नरेगा जॉब कार्ड.

सरलीकृत केवाईसी खाता

आपको बता दें की यह कम जोखिम वाला सरलीकृत केवाईसी खाता है. यह खाता ऐसे लोगों के लिये बनाया गया है, जो सामान्‍य केवाईसी खाते में लगने वाले किसी भी दस्‍तावेज को उपलब्‍ध कराने में समर्थ नहीं होते हैं.

ऐसे ग्राहक निम्नलिखित में से कोई एक जमा करके सीकेवाईसी कर सकते हैं:

राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी व्यक्ति की विधिवत सत्यापित फोटो वाला पत्र. इस प्रकार के खातों में उपसर्ग ‘एल’ होगा.
राज्य/केंद्र सरकार के विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू), वैधानिक/नियामक प्राधिकरण, सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों और अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा जारी फोटो के साथ पहचान का प्रमाण.

छोटा खाता (Small CKYC Account)

इस तरह के केवाईसी खातों को छोटा खाता यानि Small CKYC Account भी कहते हैं. इस खाते की सुविधा ऐसे व्यक्तियों के लिए की गयी है. जो ऊपर दिये गये दोनों प्रकार के खातों से संबंधित कोई भी डाक्यूमेंट्स सबमिट नहीं कर पाते हैं.

इसमें अपनी पहचान को साबित करने के लिए स्‍वप्रमाणित फोटो को प्रस्‍तुत करके बैंकों आदि में खाता खोला जा सकता है. इस प्रकार की केवाईसी वाले खातों में वर्ष में कुल जमा रकम 1 लाख रूपये से ज्यादा नहीं हो.

साथ ही एक माह में कुल निकासी की सीमा केवल 10 हजार रूपये होती है. ऐसे खाते शुरुआत में केवल 12 माह के लिये ही वैध माने जाते हैं.

ckyc रजिस्ट्री कौन करता है?

CKYC को सेंट्रल रजिस्ट्री ऑफ सिक्योरिटाइजेशन एसेट रिकन्स्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटी इंटरेस्ट ऑफ इंडिया यानी CERSAI मैनेज करती है. इसके तहत महज एक नंबर में ही आपके पूरी केवाईसी की जानकारी होगी. इसमें आपके बैंक, वित्तीय संस्थान, म्यूचुअल फंड या इंश्योरेंस की केवाईसी की पूरी जानकारी होगी.

सेंट्रल केवाईसी (सीकेवाईसी) कैसे करवाएं?

सीकेवाईसी आप कोई भी आरबीआई द्वारा विनियमित वित्तीय संस्थानों से संपर्क करके कर सकते हैं, सेबी, आईआरडीए या पीएफआरडीए इन संस्थानों के साथ cKYC कर सकते हैं.

साथ ही आप बैंक, बीमा कंपनी, म्यूचुअल फंड कंपनी, स्टॉक ब्रोकर, एनबीएफसी आदि. केंद्रीय केवाईसी (cKYC) प्रक्रिया करने के लिए, इनमें से किसी भी संस्थानों में संपर्क कर सकते हैं.

सही ढंग से भरे गए cKYC फॉर्म के साथ, आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करनी होगी. फिर फॉर्म और दस्तावेजों को सत्यापित करने के लिए उसपर अपना हस्ताक्षर करना होगा.

सीकेवाईसी फॉर्म कैसे भरें

सीकेवाईसी या केंद्रीय केवाईसी फॉर्म में कई खंड होते हैं जिन्हें भरने की आवश्यकता होती है. व्यक्तिगत विवरण, कर क्षेत्राधिकार, पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के लिए जमा किए गए दस्तावेजों, संपर्क विवरण, संबंधित व्यक्तियों, घोषणाओं से संबंधित फॉर्म में विभिन्न खंड होते हैं. हस्ताक्षर. एक ही फॉर्म का उपयोग एक नया आवेदन भरने या मौजूदा रिकॉर्ड के विवरण को अपडेट करने के लिए भी किया जा सकता है. फॉर्म नीचे जैसा दिखता है:

CKYC

CKYC Form Download

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इस फॉर्म को देख सकते हैं. CKYC Form PDF फोर्मेट में दिया गया है.

यदि आप सेंट्रल KYC फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं.

Full form of KYC
KYC Based Caller Name Display Feature
SBI Doorstep Banking
SBI WhatsApp Banking Active Kaise Kare
SBI Account Number Digits
Bank Of India KYC Form Kaise Bhare
Bank of Baroda Deposit Slip Kaise Bhare
Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kare
Canara Bank form Download PDF
UCO Bank Balance Check Number