Cibil Score कैसे सुधारें | CIBIL Score Kaise Sudhare

CIBIL Score Kaise Sudhare: कई व्यक्ति कार लोन होम लोन और दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेते हैं. लेकिन Loan या Cadit Card लेने के लिए आपके Cibil Score का अच्छा होना बहुत जरूरी है.

CIBIL Score Kaise Sudhare

अच्छा Cibil Score या Credit Score आपको कम ब्याज पर और आसानी से Loan दिलाने में मदद करता है.

ऐसे कई कारण है जिसके कारण आपका Cibil Score ख़राब हो सकता है. इस पोस्ट में हम आपको Cibil Score कैसे सुधारें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

पहले जानते हैं की किन कारणों से आपका Cibil Score ख़राब होता है.

Cibil Score ख़राब होने के कारण

बैंक लोन का समय पर भुगतान न करने पर Credit Score ख़राब होता है साथ ही स्कोर नीचे आ जाता है.

क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर न करने से क्रेडिट स्कोर खराब होगा.

बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर क्रेडिट स्कोर ख़राब होगा.

क्रेडिट यूटिलाइज़ेशन रेश्यो कम रखें. आपकी कुल क्रेडिट लिमिट में से आप जितना प्रतिशत उपयोग करते हैं वही आपका क्रेडिट यूटिलाईज़ेशन रेश्यो है. आपका रेश्यो 30% या इससे कम होना चाहिए. मतलब क्रेडिट पर आपकी निर्भरता ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.

10 Ways to Improve Your CIBIL Score

एक बार अपने सभी क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करने के बाद अपने क्रेडिट खाते को बंद न करें. इससे आपकी क्रेडिट ऐज कम हो जाएगी और यह आपके क्रेडिट हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होगा.

Cibil Score कैसे सुधारें | CIBIL Score Kaise Sudhare

लोन या किसी भी प्रकार की EMI और क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को तय समय से पहले चूका देना आवश्यक है. यदि आप ये आदत बनाये रखेंगे तो आपका Credit Score सुधरता जायेगा.

क्रेडिट कार्ड का लिमिट के 30% से ज्यादा का इस्तेमाल न करें.

यदि आप लोन लिए हैं तो इसका समय पर भुगतान करें.

क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर करते रहें.

क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद न करें इसके भी आपका Cibil Score खराब होता है.

कितना Cibil Score अच्छा माना जाता है

सिविल स्कोर 300 से 900 अंकों के बीच होता है.

सिविल स्कोर 750 अंक से ज्यादा हो तो अच्छा माना जाता है.

750 अंक या उसे ज्यादा के सिविल स्कोर होने पर आपको आसानी से लोन मिल जाता है.

सिबिल स्कोर 24 महीने की क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से बनता है.

अपनी ईएमआई के भुगतान के लिए अपने बैंक अकाउंट में ऑटो-पे सेट-अप करें. इस तरह, आपके भुगतान समय पर होंगे.


BharatPe App Se Business Loan Kaise Le

Facebook Business Loan

CIBIL Score Kaise Sudhare

Mudra Loan Online Apply

Personal Loan Documents List

Bihar Student Credit Card

PhonePe Loan Kaise Le

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Aadhar Card Loan

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.