Cheque Bounce Charges

Cheque Bounce Charges: कभी-कभी आप किसी के नाम पर कोई चेक देते हैं, और किसी कारण से वह चेक बाउंस हो जाए. चेक बाउंस होने की स्थिति में बहुत से बैंक आप से चेक बाउंस चार्ज वसूलते हैं.

Cheque Bounce Charges

चेक बाउंस का चार्ज हर बैंक के हिसाब से अलग-अलग है. भारतीय स्टेट बैंक SBI, HDFC बैंक और ICICI बैंक के चेक बाउंस का शुल्क कई बातों पर निर्भर करते हैं.

इसमें चेक बाउंस होने का कारण और उसकी शामिल है. SBI, ICICI बैंक और HDFC बैंक के चेक बाउंस चार्ज पर जीएसटी (GST) भी लगता है.

यदि खाते में अपर्याप्त फंड या हस्ताक्षर नहीं मिलने के चलते चेक बाउंस हुआ है तो डिफाल्टर और प्राप्तकर्ता दोनों से उनका बैंक चार्ज काटेगा. हालांकि, बाउंस चेक फिर से जमा किया जा सकता है.

Cheque Bounce Charges

बैंक का नाम चेक बाउंस होने पर लगने वाला शुल्क
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  SBI के पास जमा किया गया चेक बिल दूसरों के द्वारा भुगतान नहीं किया गया (स्थानीय बाहरी) ·₹ 1.00 लाख तक के चेक/ बिल पर-₹ 150 + GST · ₹ 1.00 लाख से अधिक का चेक / बिल -₹  250 + GST SBI (केवल अपर्याप्त धन के लिए) (सभी खंडों के लिएपर चेक के लिए रिटर्न चेक शुल्क · ·    ₹  500  + GST (राशि चाहे जो भी हो) ग्राहक द्वारा गलती होने पर सभी सेगमेंट के लिए SBI (तकनीकी कारणों सेपर चेक रिटर्न शुल्क ·      ₹ 150 + जीएसटी
एचडीएफसी बैंक· सेविंग अकाउंट  आउटवर्ड: ₹ 100 / – इनवर्ड: एक तिमाही में पहला चेक रिटर्न -₹ 350 , उसी तिमाही में दूसरे चेक रिटर्न – ₹ 750   · करंट अकाउंट आउटवर्ड: ₹ 50  इनवर्ड: ₹ 300  बाहरी चेकों का डिसऑनर · नियमित बचत आउटवर्ड: ₹ 100 इनवर्ड: ₹ 350  · वरिष्ठ नागरिक खाता आउटवर्ड: ₹ 80  इनवर्ड: ₹ 350 
आईसीआईसीआई बैंकस्थानीय शुल्क · ग्राहक द्वारा जमा किया गया चेक – ₹ 100 / – (वित्तीय कारणों से हर चेक रिटर्न के लिए) · ग्राहक द्वारा जारी किया गया चेक – ₹ 350 / – (प्रति माह एक चेक रिटर्न के लिए); वित्तीय कारणों से एक ही महीने में ₹ 750. प्रति रिटर्न और ₹ 50  गैर–वित्तीय कारणों से वित्तीय कारणों के लिए हर चेक रिटर्न के लिए हस्ताक्षर वेरिफिकेशन को छोड़कर बाहरी शुल्क · ग्राहक द्वारा जमा किया गया बाहरी चेक -₹ 150 + प्रति चेक पर वास्तविक बैंक शुल्क।
ऐक्सिस बैंकस्थानीय क्लीयरिंग के लिए होम ब्रांच में जमा किए गए चेक का रिटर्न -₹ 500 प्रति चेक
बैंक ऑफ बड़ौदाचेक (बीओबी के ग्राहक द्वारा जमा और रिटर्न अनपेड) · -₹ 1 लाख तक – ₹ 125  ·₹ 1 लाख से  ₹ 1 करोड़ तक-₹ 250  · ₹ 1 करोड़ से अधिक  – ₹ 500  चेक (बीओबी से तैयाररिटर्न (आउटवर्ड रिटर्न) – (वित्तीय कारण) · ₹ 1 लाख तक –  ₹250  · ₹ 1 लाख से ₹ 1 करोड़ तक–  ₹ 500  · ₹ 1 करोड़ और उससे अधिक के लिए -₹ 750  यदि बैंक धन से बाहर रहता है; वास्तविक ब्याज @ 7.5% बेस रेट से अतिरिक्त वसूला जाना है अन्य कारणों से – ₹ 250 
पंजाब नेशनल बैंकपूंजी या किसी अन्य वजह से पंजाब नेशनल बैंक का चेक बाउंस होना 1 लाख रुपये तक के चेक के लिए – 300 रुपये प्रति चेक बाउंस 1 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के चेक के लिए – 500 रुपये प्रति चेक (जितने दिन तक बैंक में पूंजी नहीं थी, उसके हिसाब से ब्याज लगेगा) 1 करोड़ रुपये से ऊपर के चेक के लिए – पहले चेक के लिए 2000 रुपये और महीने के दूसरे चेक के लिए 2500 रुपये प्रति माह पी. एन. बी. ग्राहकों द्वारा प्राप्त चेक का डिस्ऑनर और क्लियरिंग हाउस (आउटवर्ड क्लियरिंग) में प्रस्तुति के लिए जमा किया गया 1 लाख रुपये तक के चेक के लिए – 100 रुपये प्रति चेक 1 लाख रुपये से ऊपर के चेक के लिए – 200 रुपये प्रति चेक + जेब खर्च में से यदि कोई हो
  स्थानीय बैंक में सीधे प्रस्तुति के लिए स्थानीय चेक 100 रुपये + जेब खर्च या संग्रह शुल्क का 50% जो भी अधिक हो
  स्थानीय बैंक में सीधे प्रस्तुति के लिए स्थानीय बिल 200 रुपये + जेब खर्च या संग्रह शुल्क का 50% जो भी अधिक हो
  बाहरी चेक / बिल के लिए रिटर्निंग चार्ज 1 लाख रुपये तक के चेक के लिए – 100 रुपये प्रति चेक + जेब खर्च 1 लाख रुपये से ऊपर के चेक के लिए – 200 रुपये प्रति चेक + जेब खर्च बिल – 200 रुपये + जेब खर्च या संग्रह शुल्क का 50% जो भी अधिक हो
Best Health Insurance Company list in India
LIC Nominee Change Form
LIC Jeevan Saral 165 Maturity Calculator
LIC Premium Ka Payment PhonePe Se Kaise Kare
Max Bupa Health Insurance Hospitals List in Hyderabad
Star Health Insurance POSP in Hindi
LIC Policy Par Loan Kaise Le
LIC Agent Commission Chart
LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi
Life Insurance Policy Claim Settlement Ratio
TATA AIG Car Insurance Claim Kaise Kare
Niva Bupa Health Insurance Policy Claim Status Online Kise Check Kare
How To Check Car Insurance Status Online?
Free Insurance Policy in India
Max Life Insurance Customer Care Number
Top Insurance Companies in India
LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi
Best Mobile Insurance Company in India
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Amit, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए, हम इस वेबसाइट में जितने भी सरकारी Recruitment या Job Notification निकलती हैं उनको तुरंत अपलोड करने छात्रों को देने की कोशिश करते हैं.