Check Cibil Score by Pan Card: क्रेडिट कार्ड के लिए क्रेडिट स्कोर एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है. इसके द्वारा कोई भी बैंक या लोन प्रदान करने वाले संस्थान आपके लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने और आपके क्रेडिट की अवस्था को जांचने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
इस क्रेडिट स्कोर से ये साबित होता है की आपके लोन चुकाने की परिस्थिति कैसी है. इसी स्कोर के तहत कोई भी बैंक या संस्थान ये तय करता है की आपको लोन या क्रेडिट कार्ड दिया जाय या नहीं. यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है तो आपको लोन आसानी से मिल सकती है.
आपको बता दें की भारत में CIBIL, Equifax, Experian और CRIF Highmark ये चार क्रेडिट ब्यूरो हैं. इनमें से भारत के लगभग सभी बैंक सबसे ज्यादा CIBIL स्कोर को इस्तेमाल करते हैं.
पैन कार्ड द्वारा सिबिल स्कोर फ्री में कैसे चेक करें How to Check Cibil Score by Pan Card
आपको बता दें की बिलकुल फ्री में प्रति महीने की अपडेट के साथ Paisabazaar.com आपको अपना CIBIL स्कोर प्रदान करता है. यदि आप अपने पैन कार्ड के द्वारा अपना फ्री सिबिल स्कोर लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें.
Step 1: सबसे पहले आप Paisabazaar.com के ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ. या नीचे दिए गए बटन को क्लिक करें.
Step 2: अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा जिसमें आपके बारे में कुछ जानकारी भरनी है.
(i) सबसे पहले अपना लिंग चुनें (पुरुष / महिला)
(ii)अपना पूरा नाम लिखें जैसा आपके बैंक खाते हैं.
(iii)DD-MM-YYYY इस तरह से अपनी जन्म तिथि टाइप करें.
(iv)अपना पैन (पर्मानेंट अकाउंट नम्बर) टाइप करें.
(v)अपने बैंक खाते में जो एड्रेस दिया है उसके अनुसार अपना पिन कोड डालें.
(vi) अपना चालू मोबाइल नंबर दर्ज करें.
(vii)अब आप पॉप-अप स्क्रीन में अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें.
(viii)क्रेडिट ब्यूरो से अपनी क्रेडिट जानकारी प्राप्त करने के लिए अपनी सहमति Paisabazaar.com को प्रदान करते हुए दिए गए चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
Step 3: उपर दिए गए सारी जानकारी सही से भरने के बाद आप Get Your Credit Score के बटन पर क्लिक करें.
अब आपके सामने आपका CIBIL स्कोर प्रदर्शित किया जाएगा. आप अपना सिबिल स्कोर देख कर पता लगा सकते हैं की आपको लोन के लिए अप्रोवल मिलेगा या नहीं.
जब भी आपको क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए अप्लाई करना हो चाहे वो किसी भी तरह का लोन हो तो कम से कम आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए ही होगा. यदि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है तो आपका लोन या क्रेडिट कार्ड के अप्रूव होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं.