Cheapest Education Loan in Hindi

Cheapest Education Loan, Lowest interest rates for Education Loan, education loan kaise milta hai, education loan at 0 interest

Cheapest Education Loan

इस पोस्ट में हम सबसे Cheapest Education Loan के बारे में बात करेंगे. यदि आपको अपनी पढाई को आगे जारी रखने के लिए लोन की तलाश है तो आप बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों से लोन ले सकते हैं.

आपको बता दें की कई ऐसा बैंक और संस्थान हैं जो आपको एजुकेशन लोन सात फीसदी से भी ब्याज दर पर देते हैं.

पढ़ाई के लिए लोन लेने पर इसकी किश्त तुरंत नहीं शुरू हो जाती है बल्कि एक अवधि यानी मोरेटोरियम पीरियड के बाद शुरू होती है.

जब आप पढ़ाई खत्म करते हैं तो उसके बाद भी 6-12 महीने तक इसकी किश्त नहीं शुरू होगी और यह अवधि पढ़ाई के बाद जॉब खोजने के लिए दी जाती है.

आपको बता दें की मोरेटोरियम पीरियड सभी लेंडर्स के लिए अलग-अलग होता है. मोरेटोरियम की अवधि खत्म होने के बाद 15 साल के भीतर पूरा कर्ज किश्तों में चुकाना पड़ता है.

यदि आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन करके लिया जा सकता है.

हालांकि अन्य कैटेगरी के लोन की तरह इसके लिए भी आवेदन से पहले विभिन्न बैंकों में ब्याज दर और टेन्योर की अच्छी तरह से छानबीन कर लेना आवश्यक है.

कुछ बैंक ऐसे हैं जो स्पेशिफिक लोन अमाउंट तक प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लेते हैं और अगर पैरेंट्स के साथ साझे में मिलकर कर्ज ले रहे हैं तो आमतौर पर 7.5 लाख रुपये तक किसी गारंटी की जरूरत भी नहीं होती है.

Bank Education Loan Chart

Cheapest Education Loan in Hindi | Names of Banks giving Education Loan in Lowest Interest Rates

नीचे विभिन्न बैंकों में 7 साल की अवधि के लिए 20 लाख रुपये के लोन के लिए ब्याज दर और ईएमआई के बारे में बताया जा रहा है.

राज्य के स्वामित्व वाली बैंकिंग प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा सात साल के कार्यकाल के साथ 20 लाख रुपये के शिक्षा ऋण के लिए 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर लेता है. इसकी समान मासिक किस्त 29,942 रुपये बनती है.

शिक्षा ऋण पर सबसे कम ब्याज दर की पेशकश करने वाले उधारदाताओं की सूची में, उम्मीद है, एक और सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है, जिसका नाम है यूनियन बैंक जिसकी ब्याज दरें 6.8 प्रतिशत से शुरू होती हैं, इसकी ईएमआई 29,990 रुपये है.

6.85 प्रतिशत पर, देश के सबसे बड़े बैंक से शिक्षा ऋण BoB और Union Bank की तुलना में थोड़ा अधिक महंगा है. बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी समान ब्याज दर की पेशकश करते हैं. ऐसे में आपकी ईएमआई 30,039 रुपये बनती है.

इसी तरह से पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और आईडीबीआई बैंक सात साल की चुकौती अवधि के साथ 20 लाख रुपये के शिक्षा ऋण के लिए 6.9 प्रतिशत की ब्याज दरों की पेशकश करते हैं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के Education Loan की ब्याज दरें 7.05 प्रतिशत से शुरू होती हैं, जिसकी ईएमआई राशि 30,234 रुपये है.

राज्य के स्वामित्व वाला इंडियन बैंक सात साल के कार्यकाल के साथ 20 लाख रुपये के छात्र लोन पर 7.15 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है.

LIC Policy Par Loan Kaise Le
LIC Agent Commission Chart
LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi
Life Insurance Policy Claim Settlement Ratio
TATA AIG Car Insurance Claim Kaise Kare
Niva Bupa Health Insurance Policy Claim Status Online Kise Check Kare
How To Check Car Insurance Status Online?
Free Insurance Policy in India
Max Life Insurance Customer Care Number
Top Insurance Companies in India
LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi
Best Mobile Insurance Company in India
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.