Challan Status Check: क्या आपको हाल ही में ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए ई-चालान नोटिस मिला है. जाने-अनजाने में आपने ट्रैफिक नियम को तोड़ दिया होगा. जिसके कारण आपको ई-चालान नोटिस मिला होगा.
आप सड़क के किनारे गलती से पार्किंग, तेजी से गाड़ी चलाने, लाल बत्ती का उल्लंघन करने के लिए ई-चालान नोटिस प्राप्त हुआ होगा.
ई-चालान डिजिटल ट्रैफिक/ ट्रांसपोर्ट एन्फोर्समेंट सलूशन भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की एक पहल है.
ई-चालान नोटिस आपको आपके मोबाइल फोन पर SMS के द्वारा भेजा जाता है. आपको अपने रजिस्टर पते पर भी पत्र द्वारा भेजा जा सकता है.
यदि किसी कारण बस गलती से उस SMS हटा देते हैं या आपको रजिस्टर पते पर नोटिस प्राप्त नहीं होता है, तो आप अपनी Challan Status Check ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं. और उसके साथ आप e-challan payment कर सकते हैं
Also, See:
- Vahan Transfer Ke Naye Niyam
- E-Challan Online Payment कैसे करें?
- Driving Licence Download कैसे करें?
- RC Book Download Online Free
नियम के अनुसार आपको नोटिस जारी की तारीख से 60 दिनों के भीतर e-challan payment करना होगा. e-challan नोटिस के उल्लंघन या गैर-अनुपालन के लिए अदालत में भेजा जा सकता है.
आदालत आगे इसके लिए आपको कारावास के साथ सज़ा दे सकती है जो 3 महीने तक जेल या जुर्माना या दोनों सज़ा हो सकती हैं.
आपको जानकारी के लिए पता होना चाहिए की यदि आपने सितम्बर 2019 से पहले कोई ड्राइविंग उल्लंघन किया है, तो आपको मोटर वाहन MV अधिनियम, 1988 के तहत नोटिस प्राप्त होगा.
ऐसे मामले में आपको MV एक्ट 1988 के अनुसार सितम्बर 2019 से पहले लागू जुर्माना राशि के अनुसार ड्राइविंग उल्लंघन के लिए जुर्माना देना होगा.
यदि आपने 1 सितम्बर 2019 को या उसके बाद कोई Traffic Rules तोड़ा है तो आपको जो नोटिस प्राप्त होगा उसमें आपको MV एक्ट 2019 के नियमों के अनुसार जुर्माना देना होगा.
MV एक्ट 2019 के अनुसार Traffic Rules तोड़ने पर लिया जाने वाले दंड में काफी बढोतरी की गई है.
Challan Status Check कैसे करें?
आपको बता दें की आपको चालान हुआ है या नहीं यह आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से Challan Status Check करके जान सकते हैं और इसका भुगतान अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं. तो आइये जानते है Challan Status Check Online कैसे कटते है.
सबसे पहले आपको सरकार द्वारा बनाई गई वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in जाना होगा. इस वेबसाइट को अपने सुविधा अनुसार मोबाइल या कम्पुटर में ओपन करें.
इसके बाद ऊपर दिए गए इमेज की तरह आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसके ऊपर साइड में चेक चालान स्टेटस (Check Challan Status) पर क्लिक करें.
अगले पेज में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे चालान नंबर (Challan Number), व्हीकल नंबर (Vehicle Number), DL नंबर, आप व्हीकल नंबर के ऑप्शन को क्लिक करें.
अब नीच दिए गए खाली जगह पर अपनी गाड़ी का सही सही नंबर डालें और कैप्चा कोड को डालें उके नीचे दिए गए स्थान में इसके बाद गेट डिटेल (Get Details) पर क्लिक करें.
आपके सामने पूरा Challan status आ जायेगा की आपकी गाड़ी का कोई चालान कटा है या नहीं कटा है.