इस पोस्ट में हम आपको Central Bank Of India Cash Withdrawal Form Kaise Bhare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
यदि आपका बैंक अकाउंट सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आपको पैसे निकालने का फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है तो इस पोस्ट में बताये गए तरीके से आसानी से भर सकते हैं.
Central Bank Of India Cash Withdrawal Form Kaise Bhare
Step 1: सबसे पहले फोटो में 1 नंबर के स्थान पर आप तारीख लिखें.
Step 2: नंबर 2 के स्थान पर आप बैंक के ब्रांच का नाम लिखें.
Step 3: अब आप 3 नंबर लिखें जगह पर आप कितना रुपये निकालने हैं उसको शब्दों में लिखें.
उदहारण: जैसे आपको 2000 रूपये निकालना है तो उसको शब्दों में दो हजार रुपए लिखें.
Step 4: नंबर 4 लिखे स्थान पर आप निकालने वाले राशि को अंकों में लिखें.
उदहारण: जैसे आपको 2000 रूपये निकालना है तो उसको अंकों में 2000/- लिखें.
Step 5: ऊपर दिए Cash Withdrawal फॉर्म के फोटो में 5 लिखे स्थान पर आप अपने बैंक अकाउंट का नंबर लिखें.
Step 6: नंबर 6 की जगह पर खातादारी का नाम लिखें.
Step 7: अब नीचे 7 वें स्थान पर खातादारी का हस्ताक्षर करना है.
Step 8: Cash Withdrawal फॉर्म के पीछे साइड खाताधारी दो बार अपना हस्ताक्षर करना है.
इस Central Bank Of India के Cash Withdrawal फॉर्म को भरने के बाद आप अपने पासबुक के साथ इस स्लिप को केस काउंटर में जमा करें.
How to Remove Bank Account From PhonePe
All Bank Balance Enquiry Number List