CANCELLED CHEQUE KYA HAI ?

Cancelled Cheque Kya Hai

Cancelled Cheque Kya Hai आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी इन पोस्ट में दे रहे हैं, आप में से कई लोग कैंसिल चेक का प्रयोग किया होगा और कई ऐसे लोग होंगे जो Cancelled Cheque के बारे में सुने होगे लेकिन उनको इसका क्या उपयोग होता है ये नहीं पता होगा.

इस पोस्ट में डिटेल्स में इसके बारे में बताएँगे. इस पोस्ट में हम आपको Cancelled Cheque के बारे में क्या-क्या बातायेंगे ये सूची जान लेते हैं:

1 Cancelled Cheque क्या है? (what is cancelled cheque)
2 Cancelled Cheque का उपयोग क्या है ?
3 Cancelled Cheque कैसे बनायें (how to make cancelled cheque)
4 how to write a cancelled cheque

ऊपर दिए गए सारे टॉपिक को बिस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको Cancelled Cheque के बारे में पूरी नॉलेज हो सके.

Cancelled Cheque क्या है?

कैंसिल चेक एक प्रकार का सिंपल चेक होता है जो आपके चेक है उसी यदि आप उस चेक में दो टेढ़ी लाइन खिंच कर बड़े अक्षरों में CANCELLED लिखते हैं बस ये चेक आम तौर पर कैंसिल चेक कहलाता है.

उस कैंसिल चेक में इस प्रकार से CANCELLED लिखने के बाद और कुछ भी नहीं लिखना होता है. इस तरह से चेक में लिखने का मुख्य उद्देश्य ये है की इस चेक को कोई और अपने फायदे के लिए उपयोग न कर सके.

आप पास जो भी बैंक का चेक है उसको आसानी से कैंसिल चेक बनाकर उपयोग कर सकते हैं. ये Cancelled Cheque जिस किसी को भी दे रहे होते हैं वो आपके बैंक अकाउंट की जानकारी जैसे आपका अकाउंट नंबर, अकाउंट में यूज़ किया हुआ नाम, IFSC Code इत्यादि जान सकता है.

Cancelled Cheque का उपयोग क्या है?

Cancelled Cheque का उपयोग कई जगहों में इस की जरुरत पड़ती है जिस वजह से हमें कैंसिल चेक बना कर देना होता है. आइये जानते हैं की किन किन जगहों पर इसकी आवश्यकता होता है और क्यों होती है.

  • लोन के लिए
  • बैंक में खाता खोलने के लिए
  • पूंजी निवेश के लिए
  • पेमेंट लेने के लिए

लोन के लिए: यदि आपको लोन लेना है और किसी बैंक से लोन ले रहे होते है तो इसके लिए आपको कैंसिल चेक की आवश्यकता होती है. इसको इस तरह से समझिये की आपने होम लोन (Home Loan) लिया है तो ऐसे में आपको एक कैंसिल चेक (Cancel Cheque) देना पड़ता है जो ये दर्शाता है की ये आपका ही बैंक अकाउंट है.

बैंक में खाता खोलने के लिए: यदि आपके पास पहले से एक बैंक अकाउंट है और फिर से दूसरी शाखा में नया बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो बैंक के अधिकारी आपसे एक कैंसिल चेक मांग सकते हैं.

पूंजी निवेश के लिए: यदि आप मार्केट में कोई निवेश करना चाहते हैं जैसे की म्‍यूचुअल फंड या स्‍टॉक मार्केट तो ऐसे में आपको केवाईसी करवाना होता है जिसमें आपको एक कैंसिल चेक की जरूरत पड़ती है.

पेमेंट लेने के लिए: कभी-कभी कई कंपनीयों से यदि आप किसी प्रकार की पेमेंट लेते है जैसे ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) हो तो उस कंपनी के द्वार आपसे एक कैंसिल चेक सबूत के तौर पे मांग जा सकता है.

बीमा पालिसी के लिए: यदि आप कोई insurance policy जैसे लाइफ insurance policy या हेल्थ के लिए बीमा पॉलिसी आदि करवाते है तो उस समय आपको कैंसिल चेक देना पड़ता है.

Cancelled Cheque कैसे बनायें (how to make cancelled cheque)

1 कैंसिल चेक बनाने बिलकुल आसन है सबसे पहले आपने चेक बुक में से एक चेक निकल ले और उसमे अपने पेन से दो टेढ़ी लाइन यानि तिरछी ताकीर खीचनी है ध्यान रहे ये पेन से खींची गयी लाइन रब्बर या किसी और चीज से मिलनी नहीं चाहिए. किस तरह से लाइन खीचना है नीचे तस्वीर में दिखाया गया है.

Cancelled Cheque Cancelled Cheque Kya Hai

2 चेक के ऊपर लकीर खींच लेते हैं उसके बाद आपको ठीक उन दोनों लाइन के बीच में बड़े अक्षरों में CANCELLED लिखना है बस ये आपका कैंसिल चेक बनके तैयार हो गया इसके अलावे इस चेक में और कुछ नहीं लिखना है और ना ही अपना साइन करना है, अब इस कैंसिल चेक को यहाँ भी देना है दे सकते हैं.

कैंसिल चेक में कैसे लिखे (how to write a cancelled cheque)

कैंसिल चेक चेक में आपको ऐसे बॉल पेन का इस्तेमाल करना है जो किसी भी चीज से न मिटाया जा सकते हो सकते तो आप जेल पेन का प्रयोग कर सकते हैं.

चेक के बीचों बीच दो तिरछी लाइन खीचनी है और उसके बीच में कैपिटल लैटर में CANCELLED बिलकुल सही सही लिखना है.

इस चेक में किसी भी हालत में अपना सिग्नेचर नहीं करें. इस चेक का इस्तेमाल आप ऊपर दर्शाए गए कामो के लिए कर सकते हैं.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.