Canara Bank Mini Statement: केनरा बैंक अपने खाताधारकों को मिनिमम स्टेटमेंट सर्विस देता है. मिनिमान स्टेटमेंट का मतलब है कि आप अपनी पिछली पाँच ट्रांजेक्शन की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं.
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट (Canara Bank Mini Statement) के लिए बैंक शाखा या ATM जाने की आवश्यकता नहीं है. खाताधारक केनरा बैंक की मिस्ड कॉल सेवा या मोबाइल ऐप के द्वारा मिनिमम स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
हालाँकि, मिस्ड कॉल सेवा या मोबाइल ऐप के द्वारा मिनिमम स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए खाताधारक को SMS द्वारा बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा. इसके अलावा खाताधारक अपने नेट बैंकिंग अकाउंट द्वारा भी मिनिमम स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
यहां विभिन्न तरीकों का संक्षिप्त विवरण दिया गया है जिसके माध्यम से एक खाताधारक अपना केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट (Canara Bank Mini Statement) देख सकता है:
केनरा बैंक में अपना मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें
केनरा बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरीका निम्नलिखित है:
- खाताधारक बैंक शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं.
- खाताधारक को केवल अपने अकाउंट की जानकारी और मोबाइल नंबर वहां देना होगा.
- मोबाइल नंबर रजिस्टर होने पर खाताधारक को बैंक की ओर से एक SMS आ जाएगा.
- केनरा बैंक के खाताधारक CANMOBILE मोबाइल ऐप द्वारा भी अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर कर सकते हैं.
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर Canara Bank Mini Statement
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित नंबर पर मिस्ड कॉल दें-
09015734734 (English Language)
09015613613 (हिंदी भाषा)
इन नंबर पर कॉल करने का तरीका निम्नलिखित है:
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए ऊपर दिए हुए नम्बरों में से किसी एक पर कॉल करें.
कुछ देर बाद कॉल खुद ही कट जाएगी.
खाताधारक को बैंक की ओर से SMS मिलेगा जिसमें उसके अकाउंट की पिछली 5 ट्रांजेक्शन की जानकारी होगी.
मोबाइल बैंकिंग द्वारा केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें
मोबाइल बैंकिउंग द्वारा केनरा बैंक की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने का तरीका निम्नलिखित है:
- ‘CANMOBILE’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करें, ये एंड्राइड और IOS दोनों के उपलब्ध है.
- बैंक की ओर से मोबाइल बैंकिंग के लिए मिली ID से ऐप में लॉग-इन करें.
- अपनी यूजर आईडी दर्ज करें.
- “Login” पर क्लिक करें.
- केनरा बैंक मोबाइल बंकिंग के होम पेज पर जा कर “Enquiry Services” पर क्लिक करें.
- अगले मेन्यू पर जा कर “Mini Statement Enquiry” पर क्लिक करें.
- अपना MPIN दर्ज करें.
- अब आपको पिछले पांच ट्रांजेक्शन के साथ मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा.