Canara Bank Balance Check Number – केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

Canara Bank Balance Check Number: इस पोस्ट में हम आपको केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर बताएँगे जिसे एक मिस्ड कॉल करके आप अपने केनरा बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं.

आपको पता ही है की केनरा बैंक इण्डिया का काफी पोपुलर पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसकी स्थापना सन 1906 में, श्री अम्मेम्बल सुब्बा राव पई के द्वारा की गयी थी.

Canara Bank Balance Check Number

केनरा बैंक अपने ग्राहकों को काफी सारी सुविधाएँ दी हैं उनमें से मिस्ड कॉल बैलेंस चेक करने की सुविधा उनमें से एक है.

यदि आपका बैंक अकाउंट भी केनरा बैंक में है तो आप इस सुविधा के तहत अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा के अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं.

कई सारे लोग अपना केनरा बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक शाखा में जाकर पासबुक में एंट्री करा के मालूम करते हैं.

इसके अलावे वो नजदीक के किसी एटीएम मशीन में जाकर केनरा बैंक बैलेंस चेक करते हैं.

ये सब करने के लिए आपका कीमती समय बहुत बर्बाद होता है आपको घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है.

Canara Bank RTGS Form PDF Download

Canara Bank NEFT Form PDF Download

इसलिए यदि आप मिस्ड कॉल बैलेंस चेक करने की सुविधा ले लेते हैं तो आपका समय और परेशानी से भी बच जायेंगे.

इसके लिए बस छोटा सा काम करना पड़ेगा आपको अपना मोबाइल नंबर अपने केनरा बैंक के शाखा में रजिस्टर करवाना होगा.

आपका मोबाइल नंबर अपने बैंक में रजिस्टर होने के बाद आप आसनी से कभी भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर पाएंगे साथ ही कभी भी अपने खाते से पैसे की लेन देन करते हैं तो भी आपको मेसेज के द्वारा बता दिया जायेगा.

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर Canara Bank Balance Check Number

09015483483

Canara Bank Check last five transaction missed call Number

0 9015734734 ( English )

0 9015 613 613 ( Hindi )

ऊपर दिए गए नंबर्स पर आप कॉल करेंगे आप कॉल लग जायेगा कुछ पल में अपने ही कट जाएगा.

थोड़ी देर इंतज़ार के बाद अपने मोबाइल में मेसेज आएगा जिसमें आपके केनरा बैंक खाते का बैलेंस लिखा होगा.

ऐसे ही अपने केनरा बैंक खाते में हुए last five transactions यानि आपके खाते से पीछे पांच पैसे की लेन देन को देख सकते हैं.

ATM से केनरा बैंक बैलेंस चेक

यदि आपके पास केनरा बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप नजदीकी किसी भी बैंक एटीएम में पहुचकर अपने खाते का बैलेंस देख सकते हैं.

इसके लिए आप नीचे दिए गए steps को फॉलो कर सकते हैं जिसे आपको आसानी होगी.

  • सबसे पहले आप एटीएम कार्ड को स्वाईप करने
  • अब अपने 4 अंकों का पिन डालें
  • इसके बाद आपको बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे आपको Balance Enquiry के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • आपके सामने स्क्रीन पर आपके खाते की बैलेंस की जानकारी आ जाएगी.
  • आप चाहें तो अपने बैलेंस की जानकारी का स्लिप भी ले सकते हैं.

Related Post

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.