Canara Bank Account Mein Apna Mobile Number Kaise Jode

केनरा बैंक भारत सरकार का एक बड़ा बैंक है. इसमें बहुत सारी शाखाएं और एटीएम है, भारत में भी और विदेश में भी. इस बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए मोबाइल बैंकिंग की सुविधा शुरू की है, से आप घर बैठे अपने बैंक का काम कर सकते हैं.

अगर आप इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपने मोबाइल नंबर को बैंक में दर्ज करवाना होगा. यदि आपने अभी तक अपना नंबर दर्ज नहीं करवाया है तो नीचे दिए गए तरीके से यह काम आसानी से आप कर सकते हैं.

केनरा बैंक खाते में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे पंजीकृत करें

स्टेप 1: अपनी बैंक शाखा में व्यक्तिगत रूप से जाएं और बैंक कर्मचारी से मोबाइल अपडेट के लिए एक आवेदन पत्र मांगे.

स्टेप 2: आवेदन पत्र में अपना ग्राहक आईडी अपना खाता नंबर और वह मोबाइल नंबर लिखें जिससे आप पंजीकृत करना चाहते हैं. इसके साथ अपना पैन और आधार कार्ड संलग्न करें.

स्टेप 3: फार्म पर पत्थर करें और इसे बैंक अधिकारियों को सौंप दें. आपका मोबाइल नंबर दो से तीन कार्य दिवसों में पंजीकृत हो जाएगा.

पंजीकरण के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना मिलेगी. यदि आप भारत में नहीं है और अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना चाहते हैं तो आपको टोल फ्री नंबर 18004250018 पर संपर्क करना होगा.

Bank Merger List in India
PNB Balance Check Number
SBI Credit Card Ko Band Kaise Kare
Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare
NEFT Transfer Time
Canara Bank RTGS Form PDF Download
HDFC Statement Password
How to change Address in SBI Account
List of Foreign Banks in India
Paynearby Micro ATM Commission Chart

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.