CAA CAB Full Form क्या है ?

CAA, CAB और NRC क्या है और CAA, CAB Full Form इस के बारे में जाने को हर कोई इच्छुक है. और इसको शोर्ट फॉर्म में बताया जा रहा है.

CAA CAB Full Form

लेकिन भारत के हर व्यक्ति full form of caa, CBA full form, full form of NRC की जानकारी चाहते हैं.

हम इस पोस्ट में आपको CAA, CAB और NRC क्या है और इसके full form की पूरी जानकारी देंगे.

CAA CAB Full Form क्या है ?

इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप इनके बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी और आप कही पर भी किसी के द्वारा पूछे जाने पर आसानी से जबाब दे पाएंगे.

CAB क्या है ?

CAB का मतलब होता है नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizen Amendment Bill) आपको बता दें की CAB को लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद, यह विधेयक राष्ट्रपति के पास जाता है और राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद यह कानून के रूप में बदल गया.

CAB (Citizen Amendment Bill) का नाम अब बदलकर CAA कर दिया गया है जिसका मतलब नागरिकता संशोधन कानून (Citizen Amendment Act) हो गया है.

CAB full form in English / Full form of CAB

CAB: CITIZEN AMENDMENT BILL

CAB full form in Hindi / Full form of CAB

CAB: नागरिकता संशोधन विधेयक

CAA क्या है?

CAA के तहत नागरिकता अधिनियम 1955 में संशोधन किया गया है और इसमें कुछ बदलाव किये गए हैं.

जिसमें मुख्य बात है की पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से अवैध रूप से निकले गए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के प्रवासीयों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रस्ताव किया गया है.

इस कानून के तहत ईन देशों से भारत में आये हुए अवैध मुस्लिमों को नागरिकता नहीं देने का प्रावधान किया गया है.

CAA यानि नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत वो शरणार्थी लाभ पा सकेंगे जो 31 दिसम्बर 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश कर चुके हैं और उनके मूल देश में धार्मिक उत्पीडन या धार्मिक उत्पीडन का डर का सामना करना पड़ा है.

CAA full form in English/ Full form of CAA

CAA: Citizen Amendment Act

CAA full form in Hindi / Full form of CAA

CAA: नागरिकता संशोधन अधिनियम

CAA Other full form

  • CAA: Civil Aviation Authority
  • CAA: Collusion Attack Algorithm
  • CAA: Civil Aeronautics Administration

NRC क्या है ?

NRC का मतलब है राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ तो काफी संख्या में दोनों तरफ शरणार्थी का स्थानातरण हुआ.

विभाजन के दौरान काफी संख्या में लोग आसाम से पूर्वी पाकिस्तान चले गए, परन्तु उनकी जमीनें अरु संपतियां असम में थी, जिसके कारण इनमें से कई लोगों का भारत में आना-जाना लगा रहा।

इसका परिणाम यह हुआ, कि मूल भारतीय नागरिकों और अवैध शरणार्थियों के बीच यह जानना मुश्किल होने लगा कि यह व्यक्ति भारतीय है अथवा नही । जिसके कारण कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने लगी, सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए वर्ष 1951 में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) तैयार किया.

एनआरसी अर्थात नेशनल सिटिजन रजिस्टर असम में रहने वाले भारतीय नागरिकों की पहचान के लिए बनाई गई एक सूची है. जिसका उद्देश्य राज्य में अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों खासकर बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करना है.

इस प्रक्रिया के लिए 1986 में सिटीजनशिप एक्ट में संशोधन कर असम के लिए विशेष प्रावधान किया गया। इसके अंतर्गत रजिस्टर में उन्ही लोगों के नाम शामिल किए गए हैं, जो 25 मार्च 1971 के पहले असम के नागरिक हैं, या उनके पूर्वज राज्य में रहते आए हैं.

NRC full form in English/ Full form of NRC

CAA: National Register of Citizens

NRC full form in Hindi / Full form of NRC

NRC: राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी)