BSNL Number Check Kaise Kare?

BSNL Number Check Kaise Kare: इस पोस्ट में आप अपने bsnl number को पता करने का तरिका जानेगे. कई बार लोग अपना खुद का नंबर याद नहीं रख पाते हैं और यदि कहीं पर अपना नंबर दर्ज करना हो होतो वो बगले झांकते हैं.

ऐसे में काफी परेशान हो जाते हैं की अपना नंबर कैसे पता करें और लोग इसका तरिका ढूँढने लगते हैं.

BSNL Number Check Kaise Kare

ताकि वो अपना bsnl number check कर पाए और जहाँ भी पूछा गया हो वो बे झिझक बता पाए और उनको याद रखने की भी जरुरत न पड़े.

आजकल देखा जाता है की हर किसी के पास एक नहीं बल्कि तीन, चार सिम रहते हैं अब इतने सिम का नंबर किसी को याद भला कोई कैसे रख सकता है.

इतने सारे सिम का नंबर याद रखना बहुत ही परेशानी भरा काम हैं ये हर किसी व्यक्ति के साथ होता है.

इसी को ध्यान में रखते हुए इस पोस्ट में हम Bsnl Number Check करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं.

ताकि आप कभी भी अपने बीएसएनएल सिम का नंबर निकालना हो तो आप BSNL number check code के द्वारा आसानी से मोबाइल नंबर निकाल सकें.

पिछले एक पोस्ट में हमने किसी भी सिम का नंबर कैसे निकले इस पोस्ट में लिखे चाहते तो आप इसे पढ़ सकते हैं.

इसके अलावे आप यदि अपने बीएसएनएल नंबर का net बैलेंस जानना चाहते हैं तो आप BSNL Balance Check कैसे करें? इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

इस में आपको सिम का मेन बैलेंस, इन्टरनेट डेटा, लेटेस्ट ऑफर के बारे में जान सकते हैं.

अब आपको आज के टोपिक के बारे में बिस्तार से बताते हैं तो चलिए शुरू करते हैं आज का विषय:

Bsnl Number Check कैसे करें?

अपने बीएसएनएल के नंबर को जानने का सबसे आसान तरीका हैं आपके बीएसएनएल सिम पर यदि इन्कोमिंग आउटगोइंग कॉल एक्टिव हैं तो आप अपने मोबाइल से किसी दुसरे व्यक्ति के नंबर में कॉल करके अपना बीएसएनएल नंबर पता कर सकते हैं.

अगर आपके सिम में इन्कोमिंग आउटगोइंग कॉल बंद हो गया है तो ऐसी स्थिति में आप USSD code का सहारा ले सकते हैं जिसे आप आसानी से अपना सिम नंबर जान पाएंगे.

BSNL मोबाइल नंबर की जाँच कैसे करें USSD कोड के द्वारा

बीएसएनएल कंपनी अपने यूजर्स को विभिन्न USSD कोड प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप तुरंत ही अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं.

ये ussd कोड के द्वारा आप अपने नंबर में शेष बैलेंस, डेटा, सिम की वैधता आदि भी पता कर सकते हैं.

आपको किसी भी जानकारी प्राप्त करने के लिए सही यूएसएसडी कोड की आवश्यकता है. यदि आप अपना बीएसएनएल नंबर भूल गए हैं, तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

  • सबसे पहले आप अपना मोबाइल फ़ोन निकालें और dialer आप्शन पर जाएँ.
  • अपने रजिस्टर्ड BSNL नंबर से *222# डायल करें, बीएसएनएल नंबर को पता करने के लिए यह USSD कोड है.
  • कुछ देर बाद आपको एक फ़्लैश मैसेज मिलेगा जो आपको आपना बीएसएनएल नंबर दिखायेगा.

इसके अलावे यदि ये ussd कोड किसी वजह से काम नहीं करता है तो आप नीचे विकल्प के रूप में कुछ और अपने बीएसएनएल नंबर को पता करने के लिए यूएसएसडी कोड की list दी गयी है उसका इस्तेमाल करें.

*1#
*99#
*222#
*888#
*555#
*785#

बीएसएनएल मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे चेक करें

आप अपना बीएसएनएल नंबर BSNL APP के द्वारा भी पता कर सकते हैं. बस आपको नीचे दिए गए steps का पालन करना होगा. हमारा सुझाव है की आप उपर बताये गए तरीकों से नंबर निकालें उसके बाद ही यह तरीका काम करेगा.

BSNL Number Check Kaise Kare
  • सबसे पहले आप Google Play Store खोलें और BSNL App खोजें.
  • इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और इसे अपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल करें.
  • एप्लिकेशन खोलें और उपरोक्त विधि का उपयोग करके अपना बीएसएनएल नंबर दर्ज करके लॉग इन करें.
  • फिर आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। इसे लॉग इन करने के लिए दर्ज करें.

जब आप इस एप को खोलते हैं, तो आपका बीएसएनएल नंबर होम स्क्रीन पर दिखाई देगा. आप किसी भी समय अपने मोबाइल नंबर को जानने के लिए एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं.

इसके अलावा इस एप के माध्यम से आप रिचार्ज भी कर सकते हैं, ऐप-अनन्य ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं, और आसानी से बीएसएनएल सिम से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

BSNL Customer Care से अपना नंबर पता करें

अपने बीएसएनएल सिम का नंबर पता करने का आखरी तरीका है की आप बीएसएनएल के कस्टमर केयर से बात करें और अपना नंबर पता करें.

  • आपको इसके लिए 1503/ 1800-180-1503 इस टोल फ्री नंबर अपने मोबाइल से डायल करें.
  • इसके बाद आप कस्टमर केयर से बात करने का आप्शन चुने.
  • अब आप कस्टमर केयर अधिकारी से अपना नंबर बताने का रिक्वेस्ट करें.
  • कस्टमर केयर अधिकारी आपसे आपके सिम से जुड़ी सारी जानकारी मांगेगा उसको आप पूरी जानकारी दें, कुछ देर बाद कन्फर्म करके आपको अपना बीएसएनएल नंबर बता देगा.

तो आपने देख ऊपर बताये गए तरीकों से आप अपना खुद का बीएसएनएल नंबर पता कर सकते हैं. मुझे उम्मीद हैं की आपको इस जानकारी से लाभ मिला होगा. इसी तरह की और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे hintwebs.com साईट पर विजिट करते रहें. धन्यवाद!


BSNL BUZZ Flash Message Kaise Roke

BSNL Message Centre Number

VI Ka Balance Kaise Check Kare

How to Stop Corona Caller Tune

SIM Ka PUK Code Kaise Pata Kare?