Book Value Kya Hai?

यदि आप शेयर मार्किट में पैसा इनवेस्ट कर रहे हैं तो किसी भी कंपनी का Book Value kya hai जानना बहुत ही जरुरी है.

Book Value Kya Hai

इसकी जानकारी होने से आप किसी भी कंपनी के शेयर कितना अधिक या कितने कम भाव पर कारोबार कर रहे हैं जान सकते हैं.

जब तक आप कंपनी का Book Value को नहीं समझ लेते हैं तब तक आपको किसी कंपनी की पूरी प्रोफाइल नहीं समझ आएगी.

बिना जानकारी के यदि आप इन्वेस्ट करते हैं तो आपके एक गलती से सारी गाढ़ी कमाई डूब सकती है.

Book Value Kya Hai | Book Value Meaning in Hindi

आपको यदि बिलकुल ही सरल भाषा में समझाएं तो बुक वैल्यू (Book Value) ये दर्शाता है की किसी कंपनी की सारी एसेट्स को बेच दिया जाय और बाकि की सारी जितने भी कंपनी पर कर्ज हैं उनको भी चुकता कर दें उसके बाद जो पैसा बचता हिया उसी को हम बुक वैल्यू (Book Value) कहते हैं.

बुक वैल्यू का आशय ये भी है की किसी कंपनी या वस्तु की उस कीमत से है जो निश्चित समय पर बाजार में उसे बेचने से मिल सकती है.

दुसरे तरीके से समझें तो बुक वैल्यू (Book Value) किसी शेयर की महत्त्वपूर्ण वैल्यू को बताता है जो इस कम्पनी के शेयरहोल्डर को मिलता है.

Book Value कैसे पता करें

किसी कंपनी का Book Value निकालने के लिए कंपनी के फिजिकल एसेट से उसकी देनदारी (Liabilities) को घटाकर कुल शेयरों से भाग दिया जाता है.

आपको बता दें की किसी कंपनी का फिजिकल एसेट यानि भूमि, बिल्डिंग, मशीनरी, प्लांट, कंप्यूटर इत्यादि की लागत आती है.

उसी प्रकार देनदारीयों (Libilitie) की बात करें तो कंपनी के कर्ज, प्रिफर्ड स्टॉक इत्यादि आ जाते हैं.

Book Value निकालने का फार्मूला | Book Value Formula

                   फिजकल एसेट - देनदारी (Liabilities)
बुक वैल्यू =     -------------------------------
                      कंपनी के कुल शेयर
Book Value Formula

इस तरह से आप किसी भी कंपनी का बुक वैल्यू (Book Value) आसानी से निकाल सकते हैं. शेयर खरीदने से पहले आपको बुक वैल्यू (Book Value) की जानकारी लेकर ही इनवेस्ट करें.


List of Stock Brokers in India

6 Options Trading Mistakes

Share Market Books in Hindi PDF

Best Intraday Trading Strategy in Hindi

How to Open Demat Account Online in SBI

Nifty and BankNifty Option Trading Rules in Hindi

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.