Bonafide Certificate एक प्रकार का महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो इस बात की प्रमाणिकता देता है या प्रमाण के रूप में जारी किया जाता है की कोई व्यक्ति विशेष शिक्षा संस्थान या किसी विशेष संगठन से संबंध रखता है.

यह इस बात का प्रमाण है की वह एक निश्चित समय अवधि के दौरान संस्थान में एक विशेष कक्षा और पाठ्यक्रम का छात्र है.
किसी व्यक्ति को रोजगार पाने, शिक्षा लोन के लिए आवेदन करने, वीजा के लिए आवेदन करने, आदि जैसे कई मामलों में बोनाफाइड सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है.
Bonafide Certificate क्या है ?
एक लैटिन शब्द से उत्पन्न बोनाफाइड का अर्थ नेक नीयत में है आसन भाषा में समझे तो यह एक शैक्षिक प्रमाण पत्र है जिसे आपने अपने आवेदन करने की प्रक्रिया के दौरान शामिल किया है.
लेकिन आप सब के मन सवाल उठता है की बोनाफाइड सर्टिफिकेट है, बोनाफाइड सर्टिफिकेट का प्रयोग कैसे किया जाता है, कहाँ-कहाँ इसकी जरुरत पड़ती है, यह कहाँ बनता है और कैसे बनता है.
इस पोस्ट में हम आपको इसकी बोनाफाइड सर्टिफिकेट जानकारी स्टेप बाय स्टेप देंगे, तो आइये जानते हैं
Bonafide Certificate Meaning: A bonafide certificate is a document issued as proof that a person belongs to a special education institution or a particular organization.
बोनाफाइड प्रमाणपत्र का उद्देश्य
- शैक्षिक लोन लेने के लिए
- परियोजना के लिए एक उद्योग का दौरा करने के लिए
- अन्य कॉलेजों में एक सेमिनार / सम्मेलनों / कार्यशालाओं में भाग लेने के लिए
- छात्रों को यात्रा रियायतों का लाभ उठाने के लिए
- पासपोर्ट आवेदन
- सार्वजनिक पुस्तकालय में शामिल होने के लिए
- छात्रों को वीजा विस्तार
- बैंक से लोन लेने के लिए
- बैंक खाता खोलने के लिए
- एक आधिकारिक संगोष्ठी या सम्मेलन में भाग लेने के लिए
बोनाफाइड सर्टिफिकेट में लिखित विवरण
बोनाफाइड सर्टिफिकेट में आमतौर पर स्कूल का नाम, छात्रों की जानकारी और प्रवेश संख्या, कक्षा का नाम जिसमें छात्र वर्तमान में छात्रों के मामले में अध्ययन कर रहा है इत्यादि शामिल हैं.
यदि किसी कर्मचारी को प्रमाणपत्र जारी किया जाता है, तो उसमें कर्मचारी की सम्पर्क जानकारी होगी, कंपनी के साथ उसकी स्थिति और नियोक्ता के बारे में महत्वपूर्ण विवरण लिखे होंगे.
कुछ मामलों में प्रमाण पत्र की प्रकृति और आवश्यकता के आधार पर जन्म तिथि भी बोनाफाइड सर्टिफिकेट में प्रदान की जाती है.
बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आवेदन पत्र
- आईडी कार्ड की फोटो कॉपी
- शुल्क रसीद (आवेदन पत्र जमा करते समय काउंटर पर देय शुल्क)
- कर्मचारी आईडी कार्ड की कॉपी
- पे स्लिप की कॉपी
बोनाफाइड प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवदेन कैसे करें? How to apply for Bonafide Certificate Online
यदि आप Bonafide Certificate Online apply करना चाहते हैं तो आपको sso.rajasthan.gov.in के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा.
उस पोर्टल में आपका पहले से अकाउंट बना हुआ नहीं है तो बना लें ये बहुत आसान प्रक्रिया है.
हमें उम्मीद है की आपने अपना अकाउंट बना लिया होगा अब बोनाफाइड सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका जान लेते हैं.
सबसे पहले आप sso.rajasthan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और अपने अकाउंट पर लॉग इन करें.
लॉग इन हो जाने पर आपको e-mitra New का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
अब आप एक नए पेज में ले जाएगा यहाँ पर आप service के ऑप्शन पर जाएँ और लाभ सेवा अनुप्रयोग ऑप्शन पर क्लिक करें.
इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज आएगा उसमें सर्च बॉक्स होगा.
उस सर्च बॉक्स में आप Bonafide Certificate टाइप करके सर्च करें.
इसके आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको भामाशाह आईडी आधार कार्ड और ईमित्र पंजीकरण संख्या भरना होगा.
अब आप विस्तार बटन पर क्लिक करें. विस्तार बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक प्रोफाइल पेज खुलेगा.
इस पेज में अपने बारे में सारी जानकारी भरें और नीचे दिए गए save बटन पर क्लिक करें.
अब आगे के बटन पर क्लिक करें, आपके सामने मूल निवास के लिए आवेदन पत्र दिखाई देगा. जिसमें आपसे पूछी गई सारी जानकारी सही से भर दें. साथ ही यहां पर आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी भी अपलोड करनी है.
इसके बाद सारी जानकारी और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद आप save बटन पर क्लिक करें. आपको एक पॉपअप द्वारा सूचित किया जायेगा की फॉर्म डाटा सफलता से सेव हो चूका है.
ये पेज सेव हो जाने के बाद आप आवेदन फीस के लिए भुगतान के लिए आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें. अब उस पेज पर भुगतान के लिए जोड़े बटन पर क्लिक करें.
अब आप अपने आवेदन के लिए भुगतान को पूरा करें और आपको एक एप्लीकेशन नंबर दिया जाएगा यूज़ प्रिंट करके आपने पास रख लें. इस नंबर से आप अपने Bonafide Certificate को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं.
बोनाफाइड सर्टिफिकेट बन जाने के बाद आप अपने सर्टिफिकेट को इस पोर्टल से डाउनलोड करने के लिए ऑल सर्विस All Service ऑप्शन पर क्लिक करके रिन्यू डिपार्टमेंट के अंतर्गत Print Bonafide Certificate आप्शन पर क्लिक करके करें.