Bokeh Effect Camera APP

Bokeh Effect Camera APP

Bokeh Effect Camera APP: अभी का समय स्मार्टफ़ोन का है हर किसी के पास एक स्मार्टफ़ोन तो जरुर होता है और कोई भी यूजर अपना एंड्राइडफ़ोन खरीदते समय उसका कैमरा जरुर चेक करते हैं.

अपने मोबाइल फ़ोन में वो चाहते हैं की अच्छे से अच्छा कैमरा हो ताकि वो अच्छे से फोटो ग्राफी कर सकते.

लोग अपने मोबाइल के कैमरे से Bokeh Effect बोकेह इफेक्ट या Portrait Mode पोट्रेट मोड के साथ ब्यूटीफुल फोटोग्राफी करते हैं.

कई ऐसे भी यूजर हैं जिनके पास साधारण स्मार्टफ़ोन हैं, उन्हें Bokeh Effect जैसे मोड्स के साथ फोटो खींचने की सुविधा नहीं मिल पाती है.

लेकिन आप लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है हम आपके लिए इस पोस्ट के जरिये ऐसे दो तरीके बताएंगे जिसके द्वारा आप सिंगल कैमरा वाले मोबाइल फ़ोन से भी डुअल कैमरा जैसी फोटो आसानी से खिंच पाएंगे.

तो न देरी करते हुए आइये जानते हैं वो ट्रिक क्या हैं –

बोकेह इफेक्ट कैसे काम करता है (Bokeh Effect Camera APP)

ये जानना आपके लिए जरुरी है की बोकेह इफेक्ट कैसे काम करता है आइये इसको डिटेल्स से समझते हैं डुअल लेंस वाला स्मार्टफ़ोन एक बार में दो फोटो क्लिक करता है और दोनों को एक साथ मिलाकर एक फोटो बना देता है.

इस इफेक्ट का प्रयोग DSLR कैमरा में भी सेम होता है. अब आइये जानते हैं आप अपने सिंगल कैमरे वाले फ़ोन में इसका उपयोग किस प्रकार से करेंगे.

यदि आपके फ़ोन में रियर कैमरा सिंगल है तो आप AfterFocus नाम के एंड्राइड ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टाल करना होगा. इस ऐप के द्वारा आप खींचे हुए फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं.

इके बाद आपके लिए काम आने वाला DOF Simulator भी एंड्राइड ऐप है जिसके द्वारा आप बिलकुल आसानी से अपने क्लिक किये हुए किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं और सारे फोटोज को Bokeh Effect/ Portrait Mode दे सकते हैं.