BOB Debit Card Ko Kaise Unblock Kare

इस पोस्ट में हम आपको BANK OF BARODA डेबिट कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

BOB Debit Card Ko Kaise Unblock Kare

कई बार हमें अपने डेबिट कार्ड को unblock करना होता है जिसे की ऑनलाइन शॉपिंग कर सकें.

बिना एटीएम कार्ड को अनब्लॉक किये आप ऑनलाइन भुगतान अपने कार्ड नहीं नहीं कर सकते हैं.

How to unblock bob debit card बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड को कैसे अनब्लॉक करें

तो चलिए जानते हैं की bob debit card को कैसे unblock किया जाता हैं.

BOB Debit Card Ko Kaise Unblock Kare

Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर BOB World App को खोलें और उसमें अपना लॉग इन पिन डालकर लॉग इन हो जाएँ.

BOB Debit Card Ko Kaise Unblock Kare

Step 2: आपके स्क्रीन पर एप का होम पेज खुल जायेगा. आपको नीचे दायीं और Cards का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.

BOB Debit Card Ko Kaise Unblock Kare

Step 3: एक नया पेज खुल जायेगा आपको वहां पर View Cards का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें.

BOB Debit Card Ko Kaise Unblock Kare

Step 4: आपके स्क्रीन पर डेबिट कार्ड का पेज खुल जायेगा. उस पेज में आपको Re-issuance of blocked debit card के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

how to unblock bob debit card 5 BOB Debit Card Ko Kaise Unblock Kare

Step 5: जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं आपको नए पेज में सारे ब्लॉक डेबिट कार्ड दिखाई देंगे. आपको एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए नीचे Okay बटन पर क्लिक कर देना है.

BOB Debit Card Ko Kaise Unblock Kare

Step 6: अब स्क्रीन पर आपको Transaction पिन डालने के लिए कहेगा. आपको अपना पिन डाल देना है.

BOB Debit Card Ko Kaise Unblock Kare

जैसे ही आप ट्रांजेकशन पिन डालेंगे आपके स्क्रीन पर सक्सेस का मैसेज आ जायेगा. यानि आपका कार्ड अनब्लॉक का रिक्वेस्ट जा चूका है. कुछ ही देर के बाद bob debit card unblock हो जायेगा.


Bank of Baroda Credit Card Registration Kaise Kare

How to Open a BC Account for ICICI Bank

BOB Balance Check Number

IRCTC BoB RuPay Credit Card Features & Benefits

Bank of Baroda Customer Care Number

LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi

Fi Money App Download

Digipay New Version Download

Google Pay Transaction History Delete Kaise Kare

Dcardfee Kya Hai

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.