इस पोस्ट में हम आपको BANK OF BARODA डेबिट कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
कई बार हमें अपने डेबिट कार्ड को unblock करना होता है जिसे की ऑनलाइन शॉपिंग कर सकें.
बिना एटीएम कार्ड को अनब्लॉक किये आप ऑनलाइन भुगतान अपने कार्ड नहीं नहीं कर सकते हैं.
How to unblock bob debit card बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड को कैसे अनब्लॉक करें
तो चलिए जानते हैं की bob debit card को कैसे unblock किया जाता हैं.
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर BOB World App को खोलें और उसमें अपना लॉग इन पिन डालकर लॉग इन हो जाएँ.
Step 2: आपके स्क्रीन पर एप का होम पेज खुल जायेगा. आपको नीचे दायीं और Cards का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
Step 3: एक नया पेज खुल जायेगा आपको वहां पर View Cards का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें.
Step 4: आपके स्क्रीन पर डेबिट कार्ड का पेज खुल जायेगा. उस पेज में आपको Re-issuance of blocked debit card के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 5: जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं आपको नए पेज में सारे ब्लॉक डेबिट कार्ड दिखाई देंगे. आपको एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए नीचे Okay बटन पर क्लिक कर देना है.
Step 6: अब स्क्रीन पर आपको Transaction पिन डालने के लिए कहेगा. आपको अपना पिन डाल देना है.
जैसे ही आप ट्रांजेकशन पिन डालेंगे आपके स्क्रीन पर सक्सेस का मैसेज आ जायेगा. यानि आपका कार्ड अनब्लॉक का रिक्वेस्ट जा चूका है. कुछ ही देर के बाद bob debit card unblock हो जायेगा.
Bank of Baroda Credit Card Registration Kaise Kare
How to Open a BC Account for ICICI Bank
IRCTC BoB RuPay Credit Card Features & Benefits
Bank of Baroda Customer Care Number
LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi