BOB Balance Check Number: क्या आपका बैंक खाता बैंक ऑफ़ बरोदा में है और आप अपने Bank of Baroda (BOB) का बैलेंस चेक करना चाहते हैं घर बैठे ही. तो इस पोस्ट में हम आपको Bank of Baroda (BOB) Balance Kaise Check kare इसका आसान तरीका बता रहे हैं.

जैसा की आपको पता होगा की जब आप बैंक में खाता खुलवाते हैं तो आपको कई सारी सुविधाएँ दी जाती हैं जिनका उपयोग करके आप आसानी से बैंक का काम कर सकते हैं. बैंक के इसी सर्विस में से एक है Missed call alert सेवा इस सर्विस का इस्तेमाल करके आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
वैसे तो bob balance check number के अलावे भी काफी सारे तरीके है जिसके द्वारा आप बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक कर सकते हैं. लेकिन सबसे सरल और आसन तरीका हैं bank of baroda ka balance check karne wala number इसके जरिये आप कभी भी घर बैठे ही अपने मोबाइल से सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर अपना बैंक बैलेंस प्राप्त कर सकते हैं.
BOB Balance Check Number | Bank of Baroda Ka Balance Check Karne Ka Number
यदि आप मिस्ड कॉल के जरिये अपना बैंक ऑफ बड़ौदा में मौजूद अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक में जाकर रजिस्टर करवाना होगा यानि की आपके Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register करवाना होगा. तभी आप इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं.
अपने बैंक अकाउंट की शेष राशि की जाँच करने लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से Bank Balance Inquiry Number 8468001111 पर मिस कॉल करना है. आप जैसे ही इस नंबर को मोबाइल में डायल करें एक बार रिंग होने के बाद फोन ऑटोमेटिक कट हो जायेगा. उसके कुछ देर बाद आपके फोन में एक मैसेज बैंक की तरफ से आएगा. उस SMS में आपके बैंक खाते की बैलेंस राशि की जानकारी लिखी हुई रहेगी.
SMS के द्वारा Bank of Baroda Ka Balance Check कैसे Kare
बैंक ऑफ बड़ौदा के SMS सर्विस के द्वारा भी आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से bank of baroda account balance check आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register करवाना होगा तभी आप इस सेवा का फयदा उठा सकते हैं.
यदि आपने पहले से ही अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लिया है तो आप अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से SMS भेजना है. अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स खोलकर बड़े अक्षरों में BAL टाइप करना है उसके बाद एक स्पेस देना है और अपने बैंक अकाउंट के लास्ट 4 अंकों को टाइप करें और इस मैसेज को 8422009988 नंबर पर भेज दें (BAL < space > XXXX).उसके कुछ देर बाद आपके मोबाइल में एक मैसेज बैंक द्वारा भेजा जायेगा. उस SMS में आपके बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी लिखी हुई रहेगी.
यूएसएसडी Code का उपयोग कर बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस कैसे प्राप्त करें
यूएसएसडी या अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा स्मार्टफोन या डेटा/इंटरनेट कनेक्शन के बिना उपयोगकर्ताओं को मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देता है. यूएसएसडी के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस जानने के लिए नीचे दिए गए Steps का पालन करें.
- अपने बैंक खाते के साथ अपना नंबर पंजीकृत करें.
- फोन डायलर खोलें और 9948# डायल करें.
- अपनी सुविधा के अनुसार भाषा चुनें.
- पहले तीन अक्षर या IFSC कोड या 2 अंकों का बैंक कोड दर्ज करें और उसके बाद भेजें.
- अब निर्देशों का पालन करें और अब आप अपने खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं या मिनी स्टेटमेंट आदि प्राप्त कर सकते हैं.
ऊपर के इन सारे तरीकों से आप बैंक ऑफ बड़ौदा में मौजूद अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं वो भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन के द्वारा, इन सारे तरीकों में से आप खाते की शेष राशि चेक करने के लिए किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं.
Bank of Baroda Credit Card Registration Kaise Kare
How to Open a BC Account for ICICI Bank