Bina Mobile Number Ya SIM Card Ke Telegram Account Kaise Banaye

आज के समय में Telegram एक बहुत बड़ा सोशल मिडिया प्लेटफार्म बन गया है. आपको पता ही होगा की इसको इस्तेमाल करने के लिए इसमें अकाउंट बना पड़ता है, टेलीग्राम में अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना पड़ता है.

Bina Mobile Number Ya SIM Card Ke Telegram Account Kaise Banaye

लेकिन अब टेलीग्राम ने एक नया फीचर लाया है जिसमें users बिना मोबाइल नंबर या SIM Card के नया अकाउंट Create कर सकते हैं. इसके अलावे और भी नए फीचर कंपनी ने reveal किया है जैसे automatic chat deletion, temporary QR codes, Topics 2.0, aur emoji search इत्यादि.

आप में से जो user अब तक मोबाइल नंबर के बिना टेलीग्राम इस्तेमाल नहीं कर पाते थे वो अब नए version के माध्यम से, उपयोगकर्ता टेलीग्राम में साइन अप कर सकते हैं, और अपना खाते बना सकते हैं, इसके लिए उन्हें सिम कार्ड की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें की, ब्लॉकचैन-आधारित फ्रैगमेंट (Fragment) प्लेटफॉर्म से खरीदे गए एक अनाम नंबर (anonymous number) का उपयोग करके इस नई सुविधा को सक्रिय किया जा सकता है। फ्रैगमेंट टेलीग्राम के मालिक पावेल ड्यूरोव द्वारा स्थापित एक विकेन्द्रीकृत (Decentralized) प्लेटफार्म है।

हमने इस पोस्ट के माध्यम से फ्रैगमेंट से गुमनाम नंबर खरीदने का प्रोसेस और टेलीग्राम अकाउंट क्रिएट करने का पूरा तरीका बताया है. जिसे आप आसानी से बिना सिम कार्ड के ही अकाउंट बना सकते हैं।

टेलीग्राम के लिए फ्रैगमेंट पर यूजरनेम और गुमनाम नंबर कैसे खरीदें How to buy usernames and anonymous numbers on Fragment for Telegram

How to buy usernames and anonymous numbers on Fragment for Telegram

आधिकारिक फ्रैगमेंट वेबसाइट पर जाएं।
बेनामी नंबर (Anonymous number) सेलेक्ट करें या सर्च करें।
9 TON* (~$19) से शुरू होने वाले किसी भी Anonymous number के लिए बोली लगायें।
इसके बाद ओटीपी सत्यापन की जरूरत होगी।
परचेस कंप्लीट करें और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके टेलीग्राम अकाउंट बनाने का प्रोसेस शुरू करें।

*ध्यान दें: TON (द ओपन नेटवर्क) टेलीग्राम का ऑफिशियल टोकन है जिसके माध्यम से फ्रैगमेंट पेमेंट रिसीव करता है।

मोबाइल नंबर के बिना टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाएं How to sign up Telegram account without a mobile number

सबसे पहले आप Google Play Store या Apple App Store से Telegram App का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें।

Telegram for Android

Telegram for iPhone

ऐप को ओपन करें और ‘Get Started’ बटन पर क्लिक करें।
फ्रैगमेंट से परचेज किए गए anonymous number प्रोवाइड करें।
OTP फ्रैगमेंट प्लेटफॉर्म पर भेजा जाएगा। ओटीपी प्रोवाइड करें और प्रोसेस को वैलिडेट करें।
इतना करते ही आपका काम हो गया! आपका नया टेलीग्राम अकाउंट सिम कार्ड के बिना क्रिएट हो गया है। अब आप इसको इतेमाल कर सकते हैं।

Temporary Phone Number for OTP Verification

Telegram Me New Channel Kaise Banaye

Unlock the Butterflies Lens on Snapchat

Aapka Pan Aadhaar Se Link Hai Ya Nahi Kaise Check Kare

Telegram Me Number Hide Kaise Kare

How to Delete Telegram Account

Health Gadgets for Home