Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare

Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare: UPI पेमेंट का बहुत ही पोपुलर तरीका बन चूका है. मगर कई बार इन्टरनेट नहीं रहने की वजह से UPI से पेमेंट नहीं हो पता है.

Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare

इस पोस्ट में हम आपको जिसे आप बिना इन्टरनेट कनेक्शन से भी UPI पेमेंट बड़े ही आसान तरीके से कर सकते हैं.

ऑफलाइन UPI पेमेंट करने के लिए आपको चाहिए एक USSD code इसे आप अपने मोबाइल के डायलर से एक्सेस कर सकते हैं.

आपको बता दें की ये सर्विस सभी मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध है. जैसा की पहले हमने बताया इसके लिए इन्टरनेट कनेक्शन की भी जरुर नहीं पड़ेगी.

बिना इन्टरनेट के UPI पेमेंट करने के लिए आपको *99# ussd code अपने मोबाइल में डायल करना होगा.

चलिए इसका पूरा प्रोसेस आपको step by step समझाते हैं ताकि आप किसी को UPI पेमेंट करना चाहते हैं तो कोई परेशानी न हो.

Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare

यदि आप इन्टरनेट स्लो होने या इन्टरनेट न होने की वजह से किसी को UPI पेमेंट करने में काफी समस्या आ रही है तो इसका ऑफलाइन तरीका आपको बता रहे हैं. ये करना बहुत ही आसान है बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें. आपका युपिआई पेमेंट तुरंत हो जायेगा.

Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में डायलर को खोलें.

Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare

Step 2: अब आप मोबाइल के डायलर पर *99# टाइप करें और कॉल बटन दबाएँ.

Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare

Step 3: इसके बाद आपके स्क्रीन पर भाषा सेलेक्ट करने का ऑप्शन आयेगा. अपनी पसंद की भाषा चुनने के लिए यानि हिन्दी के लिए 2 दबाएँ.

Step 4: अब, उस ऑप्शन को सलेक्ट करें जिसके जरिए आप रिसीवर को UPI का उपयोग करके पैसे का पेमेंट करना चाहते हैं. यदि आप इसे मोबाइल नंबर का उपयोग करके करना चाहते हैं, तो ऑप्शन 1 चुनें.

Step 5: इसके बाद उस मोबाइल नंबर को एंटर करें जिससे रिसीवर का बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ है.

Step 6: अब वह अमाउंट लिखें जिसे आप भेजना चाहते हैं और SEND पर क्लिक करें

Step 7: इसके बाद पेमेंट को लेकर कोई रिमार्क लिखें.

Step 8: आखिरी स्टेप के लिए, अपना यूपीआई पिन एंटर करें.

इसके बाद आपका UPI पेमेंट पूरा हो जायेगा और वो भी बिना इन्टरनेट कनेक्शन के. आप चाहे तो *99# को डायल करके उसके ऑप्शन में जाकर अपना UPI बंद भी कर सकते हैं.

UPI 123Pay Payment Kaise Kare
How To Know Mobile Call History
PhonePe Limit Per Day
e-RUPI क्या है
Myntra Affiliate Program
Cred App Consumer Complaints
Google Pay Limit Per Day for UPI Transactions
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.