Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye: आज तक एटीएम कार्ड के बिना UPI PIN बनाना संभव नहीं था लेकिन अब आप Bina ATM Card Ke UPI Pin बना सकते हैं और किसी को भी UPI Payment कर सकते हैं.

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye

ऐसे ग्राहक जो अभी तक ATM न होने की वजह से Phone Pay, Google Pay, Paytm और BHIM का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे.

क्योंकि इसको इस्तेमाल करने के लिए आपके पास किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड होना आवश्यक है जिसके द्वारा इन UPI एप में PIN बनाकर पेमेंट किया जाता है.

लेकिन NPCI ने ऐसे ग्राहकों को मद्देनजर रखते हुए बहुत अच्छा कदम उठाया है जिसे आप सिर्फ आधार कार्ड OTP सिस्टम के द्वारा UPI PIN बना सकते हैं.

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye

इस पोस्ट में आपको बिना एटीएम कार्ड के कैसे आप UPI PIN बना पाएंगे इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं जिसके द्वारा आप Phone Pay, Google Pay, Paytm और BHIM UPI पेमेंट एप में रजिस्टर कर सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे.

Step 1: सबसे पहले आप जिस भी UPI पेमेंट एप का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लें. यहाँ पर पोपुलर UPI पेमेंट एप दिए गए हैं: GooglePay, PhonePe, Paytm, mobikwik, BHIM UPI.

Step 2: अब आप एप को खोलें.

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye

Step 3: इसके बाद आपको Verify mobile number का ऑप्शन आएगा. अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करना है.

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye

Step 4: इसके बाद आपको Confirm SIM का पॉपअप पेज आएगा जिसमें आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है.

Step 5: अब आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा उसको आप एप में दिए गए खाली बॉक्स में डाल देना है.

Step 6: आपके स्क्रीन बैंकों का पूरा लिस्ट दिखाई देगा आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उस बैंक को सेलेक्ट करें.

Step 7: इसके बाद आप एटीएम कार्ड की जगह आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.

Step 8: आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, इसे डालकर वेरीफाई करें.

Step 9: अब आपके सामने New UPI PIN बनाने का पेज आएगा. इसमें आप 4 या 6 अंको का एक पिन बनाना है जो की पेमेंट करते समय काम आएगा.

इस तरह से आप बिना एटीएम के भी UPI PIN बना सकते हैं और Phone Pay, Google Pay, Paytm और BHIM UPI पेमेंट एप का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं.

Bank of Maharashtra Mini Statement Kaise Nikale
HDFC Bank Account Mein Signature Kaise Change Kare
UPI Lite App Download and Features
Aadhaar UPI Bank List
UPI 123Pay Payment Kaise Kare
Credit Card Ko Bhim UPI App me Kaise Link Kare
Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare
How To Know Mobile Call History
PhonePe Limit Per Day
e-RUPI क्या है
Myntra Affiliate Program
Cred App Consumer Complaints
Google Pay Limit Per Day for UPI Transactions
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.