Bijli Connection Online Kaise Katwaye: इस पोस्ट में हम आपको बिजली कनेक्शन कैसे कटवा सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. यदि आप किसी दुसरे घर में सिफ्ट हो रहे हैं और आप अपने घर का बिजली कनेक्शन कटवाना हो तो आप इस पोस्ट में बताये गये प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

हम आपको यहाँ पर UPPCL (Uttar pradesh power corporation Ltd)में ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आपने वाले बिजली कनेक्शन कैसे कटवाएँगे इसके बारे विस्तार से बताएँगे.
बिजली कनेक्शन Online बन्द कैसे करवाएं Bijli Connection Online Kaise Katwaye
सबसे पहले आप UPPCL के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आप डायरेक्ट उस पेज पर पहुच जायेंगे.

आपके सामने UPPCL का ग्रामीण बिजली विभाग का पोर्टल खुल जायेगा. इसमें आपको एक लॉग इन का आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करके UP बिजली विभाग में आपका अकाउंट बन जायेगा..
अब आपको इस पोर्टल में रजिस्टर करना होगा उसके लिए register now के बटन पर क्लिक करें और उसमें कुछ जरुरी जानकारी भर के अपना अकाउंट बना लेना है.

इस फॉर्म में निम्नलिखित डिटेल्स भरनी होगी
- Account number
- Service Connection number
- Password
- Confirm password
- Full name
- Mobile no
- Primary email
- Secret Question
- Secret Answer
- Image Verification
- Terms and Conditions
ऊपर दी हुई सारी जानकारी को भरने के बाद आप Register बटन पर क्लिक करें. आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.

इसमें आपको एक लॉग इन का आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करके UP बिजली विभाग में आपका अकाउंट बन जायेगा. और अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन हो जाएँ.

आपके लॉग इन होते ही आपके अपने अपना अकाउंट का सारा डिटेल्स दिखाई देगा. इसमें आपका बिल अमाउंट due date और टोटल देय बिल लिखा हुआ रहेगा.
आप यदि इस बिजली कनेक्शन को कटवाना चाहते हैं तो सबसे पहले जो भी बकाया बिल है उसको तुरंत ही भुगतान कर दें.

बिल भुगतान करने के लिए आप अपने अकाउंट नंबर पर क्लिक करें. आपके सामने बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट करने का पेज आएगा. उस पेज में आपको Pay your bill online के बटन मिलेगा जिससे आप अपना बकाया Bijli bill पेमेंट कर सकते हैं उसपर क्लिक करें.

पूरा बिल भुगतान करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Service Request के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
आपके स्क्रीन पर Request रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा. उस फॉर्म में आपको कुछ डिटेल्स भरना है.

- Request Type – इस बॉक्स में Other Customer Service चुनना है.
- Request – इसमें आप Permanent Disconnection के ऑप्शन चुने
- Division –
- Sub Division
- Account No. –
- Proposed date of Temporary/Permanent Disconnection – आपने बिजली बिल का पूरा भुगतान कर दिया है आप जिस तारीख से कनेक्शन कटवाना चाहते हैं तारीख लिखें.
- Request Details – यहाँ पर आप बिजली कनेक्शन कटवाने का एक छोटा सा रिक्वेस्ट टाइप करें. जैसे आपने पूरा बिल पे कर दिया है और बिजली कनेक्शन में की प्रकार की समस्या आ रही है.
- अब आपको नीचे के ऑप्शन में दो Owner Proof Documents अपलोड करनी है.
- No dues certificate – यहाँ पर आपको एक स्टाम्प पेपर में नोटरी करवानी है की आपने बकाया बिजली बिल पूरा भुगतान कर दिया है और अब कोई भी बिजली बिल बकाया नहीं है बिजली कनेक्शन कटवाना है. उसके बाद उस स्टाम्प पेपर को यहाँ पर मोबाइल में स्कैन करके अपलोड कर दें.
- Copy of latest bil – इस ऑप्शन में आप जो लेटेस्ट बिल जमा किया है उसको स्कैन करके अपलोड कर दें.
ऊपर की सारी चीजें सही से भरने के बाद आप नीचे Register के बटन पर क्लिक कर दें.
आपकी बिजली कनेक्शन कटवाने का रिक्वेस्ट बिजली विभाग के पास चली जाएगी. कुछ देर इंतज़ार करने के बाद एक रसीद प्राप्त होगी उसको आप डाउनलोड करके अपने पास रख लें.
इस तरह से आप अपने बिजली कनेक्शन को ऑनलाइन ही कटवा सकते हैं उसके बाद आपको उस बिजली कनेक्शन का कोई भी बिल घर पर नहीं आएगा.