Bijli Bill Check UP: यदि आप उत्तर प्रदेश से है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत फायदे मंद है. इस पोस्ट में हम आपको Online Bijli Bill Check अपने मोबाइल में करने का पूरा तरीका बताएँगे.

आपके कई कारण हो सकते हैं up bijli bill check करने के जैसे अपना बिजली बिल जानना है लेकिन बिजली विभाग का चक्कर नहीं लगाना है. बिल सही समय पर नहीं पहुचने पर भी हमें Bijli Bill Check UP करना पड़ता है.
Bijli Bill Check UP का कैसे करें ?
आप पाना Bijli Bill Check कई सारे तरीकों से कर सकते हैं, जैसे मोबाइल एप्प के द्वारा या फिर UP में पॉवर कारपोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर.
इस पोस्ट में हम आपको बिजली बिल चेक एप्प के बारे में भी बताएँगे. जिसे आप अपने एंड्राइड मोबाइल में इंस्टाल करके आसानी से उपयोग कर सकते हैं.
- Online Electricity Bill Calculator for All-States
- How to Check Ration Card List
- BHULEKH UP – खसरा खतौनी जमाबंदी नकल ऑनलाइन उत्तर प्रदेश
आइये पहले जानते है की UP पॉवर कारपोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट से कैसे बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश का करें.
हम आपको बिलकुल आसन तरीकों से बताएँगे जिससे आपको समझने में आसानी हो और आप इस पोस्ट को पढ़ के अपने मोबाइल से बिजली का बिल चेक ऑनलाइन up कर सकें.
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन के किसी भी ब्राउज़र में जाएँ और https://uppcl.mpower.in/ टाइप करें या तो इस लिंक पर क्लिक करें.

इस लिंक को क्लिक करने पर उत्तर प्रदेश सरकारी की ऑफिसियल वेबसाइट UPPCL यानि Uttar Pradesh Power Corporation Limited खुल जाएगी.
इस पेज में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें बिल भुगतान/ बिल देखें लिखे हुए ऑप्शन को क्लिक करना है.
जैसा की इमेज में दिखाई दे रहा है बस वैसे ही करते जातना है. बिल भुगतान/ बिल देखें पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
अब आपको अपने बिजली बिल का Account Number बने हुए बॉक्स में डालना दें. आप किसी भी पुराने बिजली बिल से अपना Account Number नंबर पता कर सकते हैं.
इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में सामने लिखे हुए कैप्चा code को ध्यान से डाल दें. बस अब आपको submit बटन पर क्लिक करना हैं.

अब आपके सामने आपके बिजली बिल की पूरी जानकारी दिखाई देगी. इसमें आपके बकाये बिल की जानकारी, बिल जमा करने की आखरी तारीख आदि जानकारी लिखी होंगी.

इस बिल को आप प्रिंट भी कर सकते हैं इसके लिए नीचे लिखे View/ Print Receipt पर क्लिक करें.