Bijli Bill Check Online: आज कल की सबसे ज्यादा जरुरत की चीज बिजली हो गयी है इसके बिना जीवन अधुरा सा है, सब के घर में बिजली कनेक्शन होता ही है, और इसके लिए हर महीने बिजली का बिल आता है.
सभी लोगों को बिजली बिल की चिंता होती है और उनको बिजली का बिल चेक करना बहुत जरुरी हो जाता है. क्या पता इस महीने कितना बिल आया है उन्हें जानने की उत्सुकता होती है.
लेकिन समस्या ये हो जाती है की अगर कभी बिजली का बिल घर तक ना पहुचे तो बिजली ऑफिस में जाकर जानकारी लेना पड़ जाता हैं. इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में उन्हें बिजली ऑफिस जाकर जानकारी लेना ही पड़ है.
- Online Electricity Bill Calculator for All-States
- Bijli Bill Check UP का कैसे करें?
- Bihar Bijli Bill Check कैसे करें?
यदि ऐसा न करे तो और बिजली का बिल न जमा करें तो अगले महीने कुछ एक्स्ट्रा चार्ज जोड़ के ज्यादा बिल आ जायेगा. जिसके डर से लोग अपने बिजली बिल चेक करना चाहते हैं. ताकि उनको तसल्ली हो सकते की उनका असली electricity bill कितना आया है.
लेकिन इस डिजिटल दुनिया में इस समस्या का हल निकाल दिया है जिसे आप घर बैठे ही अपने electric bill status का पता लगा सकते हैं.
जिससे आपको अब बिजली ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. तो आइये जानते हैं की ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कैसे करें
यदि आपको अपने मोबाइल में बिजली का बिल चेक करना है तो आसानी से कर सकते हैं. आप हर जगह का बिजली बिल चेक कर सके हैं और बिजली बिल जमा भी कर सकते हैं.
Bijli Bill Check Online कैसे करें
Bijli Bill Check Online: अब दुनिया एडवांस हो चला है, हर सर्विस आजकल ऑनलाइन होते जा रही है, इसी कड़ी में electricity में भी e-service चालू हो गया है.
इंडिया के सभी राज्यों की बिजली उपलब्द कराने वाली कंपनीयों की अपनी वेबसाइट हैं जिसमें वो Bijli Bill Check करने के साथ ही जमा करने का भी सुबिधा देते हैं.
मगर उपभोगताओं की सुबिधा के लिए mobile android app भी बनाये गए है जिसे किसी भी राज्यों का बिजली बिल चेक और जमा किया जा सकता है.
बिजली बिल चेक मोबाइल एप Electric Bill Check Mobile App
अपने मोबाइल फ़ोन में बिजली बिल चेक करने का एप को डाउनलोड करना होगा जिसे आप आसानी से अपने बिजली बिल की जानकारी पा सकते हैं.
हर राज्य के बिजली उपलब्द करने वाली कंपनियों के अपने ऑफिसियल मोबाइल एप्प Google Play Store में मौजूद हैं.
उन्हें आप जिस State में रहते हैं उसके हिसाब से जी कंपनी ने आपको बिजली उपलब्द कराई है उस App को अपने मोबाइल में Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
आपकी सुविधा के लिए इस पोस्ट में हमने कुछ चुने हुए Electricity Provider Company की App के बारे में जानकारी दे रहे है.
यहाँ पर दिए गए App की जानकारी को आप अपनी तरफ से जांच ले की ये App ऑफिसियल हैं या नहीं जिसे आपके साथ कोई फ्रोड़ ना हो सके.
SBPDCL NBPDCL (North Bihar bijli bill check, South Bihar bijli bill check)
UPPCL (UP Bijli Bill Check Online in Mobile)
बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए हर राज्य के लिए अलग अलग वेबसाइट बने हुए हैं जिसमे जाकर आप आसानी से अपने बिजली बिल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इन वेबसाइट में जाकर आप अपने बिजली बिल भुकतान भी कर सकते हैं. हम आपको इंडिया के हर राज्यों के बिजली कंपनी का नाम और वेबसाइट भी दे रहे है.
जिसे आपको अपने बिजली बिल भुकतान करने और बिजली बिल चेक करने में आसानी हो जाएगी.
Also, See:
- RTPS Bihar – Caste Certificate, Income, Residential Apply Online
- Jio GigaFiber Plans, Registration & Price
- Driving Licence Download कैसे करें?
सभी राज्यों की Electricity Service Provider Company के नाम और वेबसाइट लिंक
उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक (UP bijli bill check) | UPPCL (Uttar Pradesh Power Corporation Ltd.) |
नार्थ बिहार बिजली बिल चेक (North Bihar Bijli Bill Check) | NBPDCL ( North Bihar Power Distribution Company Ltd.) |
साउथ बिहार बिजली बिल चेक (South Bihar Bijli Bill Check) | SBPDCL ( South Bihar Power Distribution Company Ltd. ) |
दक्षिण हरियाण बिजली वितरण निगम ( South Haryana) | DHBVN ( Dakshin Haryana Bijali Vitaran Nigam Ltd. ) |
उत्तर हरियाण बिजली वितरण निगम (North Haryana) | UHBVN (Uttar Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd.) |
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (H.P.) | HPSEB (H.P. State Electricity Board Ltd.) |
झारखण्ड बिजली बिल चेक (Jharkhand Bijli Bill Check ) | JSEB (Jharkhand State Electricity Board) |
जम्मू एंड कश्मीर (J&K) | Power Development Department Jammu & Kashmir Govt. |
कानपूर (Kanpur) | KESCO (Kanpur Electricity Supply Ltd.) |
कर्नाटक (Karnataka) I | BESCOM (Bangalore Electricity Supply Company Ltd.) |
कर्नाटक (Karnataka) II | MESCOM (Mangalore Electricity Supply Company) |
कर्नाटक (Karnataka) III | HESCOM (Hubli Electricity Supply Company) |
कर्नाटक (Karnataka) IV | GESCOM (Gulbarga Electricity Supply Company) |
कर्नाटक (Karnataka) V | CESCOM (Chamundeshwari Electricity Supply Corporation Ltd.) |
केरल (Kerala) | KSEB (Kerala State Electricity Board) |
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) I | MPPKVVCL (Madhya Pradesh Pashchim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd.) |
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) II | MPMKVVCL (Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd.) |
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) III | MPPKVVCL (Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd.) |
महाराष्ट्र (Maharashtra) I | MAHADUSCOM (Maharashtra State Electricity Distribution Co.Ltd) |
महाराष्ट्र (Maharashtra) II | SPANCO (Nagpur Discom) |
महाराष्ट्र (Maharashtra) III | RINFRA (Mumbai) |
महाराष्ट्र (Maharashtra) IV | TATA Power Mumbai |
महाराष्ट्र (Maharashtra) V | BEST Mumbai |
मणिपुर (Manipur) | Electricity Department, Manipur |
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) I | APSPDCL (Southern Power Distribution Company of A.P. Ltd.) |
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) II | APEPDCL (Eastern Power Distribution Company of A.P. Ltd.) |
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) III | TSNPDCL (The Northern Power Distribution Company of Telangana Ltd.) |
असम (Assam) | APDCL (Assam Electricity Distribution Company ) |
मेघालय (Meghalaya) | Meghalaya Energy Corporation Ltd. |
मिज़ोरम (Mizoram) | PED, Mizoram |
नागालैंड (Nagaland) | Electricity Department, Nagaland |
नार्थ दिल्ली (North Delhi) | North Delhi Power Ltd. |
दिल्ली – BSES (I) | Delhi – BSES |
दिल्ली – BSES (II) | Delhi – BSES |
साउथ ओडिशा बिजली बिल चेक (Odissa) | SOUTHCO (Southern Electricity Supply Company of Orissa Ltd) |
नार्थ ओडिशा बिजली बिल चेक (North Odisha) | NSESCO (North Eastern Electricity Supply Company of Orissa Ltd.) |
वेस्ट ओडिशा बिजली बिल चेक (West Odisha) | WESCO (Western Electricity Supply Company of Orissa Ltd.) |
सेंट्रल ओडिशा बिजली बिल चेक (West Odisha) | CESCO (Central Electricity Supply Utility of Orissa Ltd.) |
पंजाब बिजली बिल चेक (Patiala, Mohali, Gurdaspur, Nangal, Patti, Jaitu, Gidderbaha) | PSPCL (Punjab State Power Corporation Ltd.) |
पंजाब बिजली बिल चेक (Punjab Bijli Bill Check) | PSPCL (Punjab State Power Corporation Ltd.) |
राजस्थान बिजली बिल चेक (Jaipur) | JVVNL (Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd.) |
राजस्थान बिजली बिल चेक (Ajmer) | AVVNL (Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd.) |
राजस्थान बिजली बिल चेक (Jodhpur) | JDVVNL (Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd.) |
सिक्किम बिजली बिल चेक (Jodhpur) | Energy and Power Department, Sikkim |
तमिल नाडू बिजली बिल चेक (Tamil Nadu) | TANGEDCO (Tamilnadu Generation and Distribution Corporation Ltd.) |
तेलंगाना बिजली बिल चेक (Telangana) | TSSPDCL (Southern Power Distribution Company of Telangana) |
उत्तराखंड बिजली बिल चेक (Uttrakhand) | UPCL (Uttarakhand Power Corporation Ltd.) |
पश्चिम बंगाल बिजली बिल चेक (West Bengal) | CESC (CESC Limited) |
पश्चिम बंगाल बिजली बिल चेक (West Bengal) | DVC (Damodar Valley Corporation) |
पश्चिम बंगाल बिजली बिल चेक (West Bengal) | WBSEDCL (Bengal State Electricity Distribution Company Ltd.) |
Bijli का Bill Check Online ऐसे करें
किसी किसी राज्य का बिजली बिल चेक करने के लिए पहले अपने राज्य के Electricity Service Provider Company के वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना होता है. उसके बाद ही आप अपने Electricity bill check कर सकते हैं.
वेबसाइट में अकाउंट बनाना आसन है कुछ आपके जरुरी जानकारी देकर अकाउंट बना सकते हैं. इस पोस्ट में हम आपको Jharkhand Electricity Bill Check online कैसे करें इसके बारे में स्टेप से जानकारी देंगे.
1.सबसे पहले Jharkhand Electricity बोर्ड की वेबसाइट https://jbvnl.co.in/ में जाएँ.
2. अब ऊपर दिए गए इमेज की तरह कोने में दिए गए तीन लाइन्स पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपके सामने ऊपर दिए गए इमेज की तरह एक पॉप उप खुल कर आएगा जिसमें बहुत सारे ऑप्शन होंगे आपको Consumer Services पर क्लिक करना है.
4. आपके सामने और बहुत सारे ऑप्शन खुल जायेंगे, आपको Energy Bill में क्लिक करना है.
5. एक नया पेज ओपन होगा जैसा की ऊपर इमेज में दिया गया है यहाँ पर Search bill by पर क्लिक करें फिर आपके सामने दो ऑप्शन आएगा Consumer No और Bill No दोनों में किसी एक को क्लिक करें.
6. अब ऊपर दिए गए इमेज की तरह एक पेज ओपन होगा जिसमें आपका सारा डिटेल्स डालना होगा 2. Input Consumer No. 3. Select Subdivision डिटेल्स डालने के बाद submit बटन पर क्लिक करें.
7. अब आपके सामने आपकी Bijli Bill की पूरी डिटेल्स आ जाएगी.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस तरह से आप किसी भी राज्य के Electricity Bill Check online कर सकते है, ऊपर में हर राज्य के Electricity Service Provider Company का नाम और वेबसाइट लिंक दिया गया है. उसे फॉलो करके आप आसानी से अपने Electricity Bill Status को देख सकते हैं.