इस पोस्ट में हम आपको Bihar Student Credit Card के बारे में पूरी जानकारी बताएँगे. यह बिहार सरकार द्वारा दिया जाने वाला एजुकेशन लोन होता है. जिसे की स्टूडेंट हायर एजुकेशन के लिए ले सकते हैं और अपनी पढाई पूरी कर सकते हैं.
इस पोस्ट में हम जानेगे की
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क्या है?
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क्यूँ स्टार्ट किया गया
- Eligiblity crateria क्या है
- कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स लगते हैं
- Approved Colleges and Course for BSCC
- इस लोन में Intrest कितना लगेगा (Boys & Girls)
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अप्लाई कैसे करें?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क्या है? Bihar Student Credit Card
बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड योजना (एमएनएसएसबीवाई) का उद्देश्य उन छात्रों को उचित और किफायती नियम और शर्तों के साथ बैंकिंग प्रणाली से वित्तीय सहायता प्रदान करना है जो छात्र बिहार सरकार के अंतर्गत आपने वाले संस्थानों से अपनी इंटरमीडिएट / 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है, और पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं.
इस योजना के तहत बिहार राज्य के गरीब 12वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 4 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है.
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क्यूँ स्टार्ट किया गया
अगस्त 2018 में बिहार राज्य में, छात्रों का नामांकन अनुपात GROSS ENROLMENT RATIO (GER) 14.3% गिर गया, जबकि देश भर में औसत 24% था. बिहार क्रेडिट कार्ड योजना एक सरकारी पहल है जो 5 वर्षों में इस अनुपात को 30% तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.
इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 50,000, वित्तीय वर्ष 2019-20 me 75,000 और इसी तरह से 2020-21 में 1,00,000 तक अनुमानित छात्रों को लाभ पहुचने का अनुमान है.
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता
इस योजना के अंतर्गत बिहार के निवासी वैसे छात्र जो बिहार राज्य व सीमावर्ती राज्यों से 12वीं कक्षा पास की हो और उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए लोन लेने के इच्छुक हों, उन छात्रों को बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के द्वारा शिक्षा लोन (Education Loan) दिया जायेगा इसके लिए आवश्यक है की:-
- योजना के लिए पात्र होने के लिए एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- बिहार का निवासी होना चाहिए और बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड की आयु सीमा अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए.
- एक इंटरमीडिएट परीक्षा जो बिहार स्कूल परीक्षा समिति से मान्यता प्राप्त संस्थानों के छात्रों, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या समकक्ष बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पूरी करने वाले छात्रों, बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड और मौलवी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों के उप-शास्त्री छात्रों द्वारा उत्तीर्ण की गई है. इस योजना के तहत बिहार राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण छात्र को भी सुविधा दी जाएगी। इस प्रकार के शैक्षिक संस्थानों को बिहार में स्थित/स्थित होने की आवश्यकता है.
- यदि आवेदक एक स्तर का डिग्री धारक है, तो उसे इस योजना के तहत उसी समूह की डिग्री के लिए कवर नहीं किया जाएगा. यह पात्रता तकनीकी और प्रबंधन पाठ्यक्रमों पर लागू नहीं होगी. उदाहरण के लिए, इस योजना के तहत, विज्ञान स्नातक डिग्री धारकों को कला, विज्ञान या वाणिज्य के किसी अन्य संकाय में फिर से अध्ययन करने के लिए स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए ऋण प्रदान नहीं किया जाएगा. लेकिन एमबीए या एमसीए जैसे पाठ्यक्रमों के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे।
- छात्र का CIBIL स्कोर 700 से अधिक या उसके बराबर होगा. यदि CIBIL स्कोर 700 से कम है, तो अगला उच्च अधिकारी इसे मंजूरी देगा.
- छात्र को बिहार सरकार के संबंधित नियामक बोर्डों/एजेंसियों द्वारा मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए नामांकित या नामांकन के लिए चुना जाना चाहिए था। या अन्य राज्य सरकारें। या केंद्र सरकार।
- यदि छात्र के पास यूआईडी या आधार कार्ड नंबर है तो ऋण आवेदन प्राप्त होगा।
- ऋण केवल वैध स्थायी खाता संख्या (पैन कार्ड) वाले छात्रों के लिए वितरित किया जाएगा.
इस योजना के अंतर्गत अध्ययन के लिए पात्र संस्थान:
बिहार सरकार के संबंधित नियामक बोर्डों / एजेंसियों द्वारा मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान या अन्य राज्य सरकारें या केंद्र सरकार
इस योजना के अंतर्गत अध्ययन के लिए पात्र पाठ्यक्रम:
सामान्य पाठ्यक्रम (गैर-तकनीकी), वित्तीय पाठ्यक्रम और तकनीकी पाठ्यक्रम, उदा. बीए, बीएससी, बीकॉम, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, लॉ आदि.
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़
बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है जो योजना के लिए आपकी पात्रता साबित करेगी आवश्यक बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड दस्तावेज इस प्रकार हैं:
ध्यान रहे की सभी सर्टिफिकेट के फोटो कॉपी पर हस्ताक्षर और दिनांक जरुर अंकित करें.
Approved Colleges and Course for BSCC कैसे देखें.
यहाँ पर आपको बताते हैं की जिस कॉलेज में आप पढ़ते हैं वो इस योजना के अंतर्गत आता है की नहीं इसके लिए कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने हैं वो नीचे दिया गया है:
Step 1: सबसे पहले आप अपना ब्राउज़र खोले और उसमें आप BSCC लिख कर सर्च करें आपके सामने पहला रिजल्ट आएगा उसपर क्लिक करें.
Step 2: आपके सामने MNSSBY का ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगा. उसमें आपको Approved List of College for BSCC पर क्लिक करें.
Step 3: आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें LIst College में अपना कॉलेज नाम सर्च कर सकते हैं. इसमें आपको
(i) Institute State (यहाँ पर आपको स्टेट चुनना है जहाँ आपका कॉलेज या इंस्टिट्यूट स्थित है)
(ii) Institute District (यहाँ पर आपको जिला चुनना है जहाँ आपका कॉलेज या इंस्टिट्यूट स्थित है)
उसके बाद नीचे search के बटन पर क्लिक करें आपके सामने वो सारे कॉलेज और इंस्टिट्यूट के नाम आ जायेंगे जो बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्र है.
Student Credit Card Scheme Course List
यदि आप जानना चाहते हैं की किस कोर्स को इस योजना के अंतर्गत रखा गया है और किसको नहीं रखा गया है इसके लिए हम आपको नीचे पीडीएफ फाइल का लिंक दे रहे हैं
Student Credit Card Scheme Course List
BA, BSc, B Com
BCA, BSc IT, Computer Applications, Computer Science
BSC Agriculture
BSC Library Science
BSc, BHMCT, BTech, Hotel Management
Diploma in Hotel Management
B.Tech, B.E., B.Sc.
BSC Nursing
Bachelor of pharmacy
BVMS
BAMS
BUMS
BHMS
BDS
GNM
Bachelor of mass communication
BSC in Fashion Technology
Bachelor of Architecture
BPED
B.Ed.
MSc, MTech
Bachelor of Physiotherapy
Bachelor of Occupational Therapy
Diploma in food processing, food production
Diploma in Food and Beverage Service
BA, BSc, B.Ed, Integrated Course
BBA
BFA
Diploma in Food, Nutritionist, Dietetics
MBBS
BL, LLB
Aalim
Shastri
B.Tech., BE (Enrolled in a three-year diploma in a state-level education council recognized institution)
जिसमें आप देख सकते हैं की कौन-कौन से कोर्स को इस योजना से लाभ मिलेगा यानि उस कोर्स को करने पर ही आपको BSCC द्वारा लोन मिलेगा.
इस लोन में Intrest कितना लगेगा
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आपको ब्याज यानि intrest कितना लगेगा. इसमें इंटरेस्ट का जहाँ तक बात है जब Btesh या कोई भी कौर्स कर रहें है उसके ख़त्म होने के एक साल के बाद आपका intrest लगना शुरू हो जाता है.
ब्याज कितना लगता है अगर आप Boys है तो इसका सिंपल इंटरेस्ट आपक 4% का लगेगा. और यदि आप Girl है तो उनको इंटरेस्ट 1% लगता है.
उदहारण के लिए:
यदि आप 2 लाख तक का लोन लेते हैं तो आपको 60 किस्तों में जमा करना होगा. और इसे ज्यादा का लोन लेने पर आपको 84 किस्तों में जमा करना होगा.
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
बीएससीसी योजना (BSCC scheme) का अधिकतम लाभ उठाएं और क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. यह योजना आपके उच्च शिक्षा के सपनों को साकार करेगी. यहां बताया गया है कि आप बिहार क्रेडिट कार्ड छात्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं:
- आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर जाएं.
- ‘New Applicant Registration’ आप्शन को चुनें.
- आवश्यक विवरण भरें और ‘Send OTP’ पर दबाएं.
- अब अपने मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें.
- एक बार जब आप सफलतापूर्वक खुद को रजिस्टर कर लेते हैं. उसके बाद आप ‘Go to Home Page’ पर क्लिक करें.
- SMS/email के माध्यम से प्राप्त क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करें.
- अब एक नया पासवर्ड सेट करें और एक बार फिर से यूनिक पासवर्ड से लॉग इन करें.
- फ़ील्ड में अपना विवरण दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें.
- ‘योजना का चयन करें’ ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘Bihar Student Credit Card’ विकल्प चुनें.
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी और सह-आवेदक यदि कोई हो तो दर्ज करें.
- सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद, ‘Submit’ पर क्लिक करें.
- रशीद का एक नोट बनाएं जो आपको ईमेल के माध्यम से प्राप्त होगा.
इस तरह से आप आसानी से अपने उच्च शिक्षा को जारी रखने के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं और लोन लेकर पढाई पूरा करें और अपना सपना साकार करें.
Jati Janganana bihar 2023 list PDF
NSP Bonafide Certificate PDF Download
Pending From TPVA by AM Ko Approved Karane Ka Tarika
Top Insurance Companies in India