इस पोस्ट में हम आपके लिए बिहार राशन कार्ड लिस्ट (Bihar ration card list) कैसे देख इसके के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं और आपके मन में सवाल उठ रहा है की Ration card list Bihar में आपका नाम है की नहीं ये जानना चाहते हैं.
तो ये पोस्ट आपको आपके सवाल का जबाब लेकर आया है जी हाँ आप इस पोस्ट में Epds bihar portal के माध्यम से बताएँगे की आपका नाम Rashan Card की लिस्ट में है की नहीं .
ये सब सुविधा इसलिए कारगर हुआ है क्योंकि आजकल लगभग सभी सरकारी काम ऑनलाइन हो गया है.
जैसे ऑनलाइन बिजली बिल जमा करना, जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन होना, इसकी प्रकार से राशन कार्ड रिकॉर्ड का भी ऑनलाइन काम हो रहा है.
सरकारी सारे रिकॉर्ड ऑनलाइन हो जाने की वजह से आप घर बैठे अपने मोबाइल से राशन कार्ड की जानकारी ले सकते हैं.
- RTPS बिहार आवेदन की स्थिति कैसे देखें
- Bihar Bhulekh Khasra Khasra Khatauni Nakal Online
- राशन विवरण कैसे देखें
- मेरा राशन एप को कैसे यूज़ करें?
कुछ बर्षो पहले की बात करें तो आपको राशन कार्ड हो या जाति बनवाना हो ऑफिस के चक्कर बार-बार लगाना पड़ता था.
पता भी नहीं चलता था की मेरा आवेदन कहाँ गया काम बना की नहीं बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता था.
जब से epds.bihar.gov.in के द्वारा बिहार सरकार ने सब कुछ ऑनलाइन किया है तब से लोगों को ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना पड़ता है.
सभी लोग आपने मोबाइल से ही रासन काड लीसट आसानी से देख सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री में इसके लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है.
Bihar ration card list – AYY, PHH Ration Card List
अगर आप लोगों अपना राशन कार्ड जीविका दीदीयों के माध्यम से आवेदन करवाया हो या आपने खुद ही rtps ऑफिस में जाकर आवेदन किया हो.
इस पोस्ट में आपको एक आसान तरीका बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप घर बैठे ही राशन कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.
साथ ही उस लिस्ट में आपका नाम के अलावा आपके घर के कितने सदस्यों के नाम बिहार Rashan Card लिस्ट में शामिल हैं ये भी देख सकते हैं.
Epds.bihar.gov.in के द्वारा बिहार राशन कार्ड लिस्ट
आइये अब आपको जिलेवार बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें इसका पूरा तरीका step by step देखते हैं.
Step 1: जिलेवार राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए
आपना नाम जिलेवार तरीके से राशन कार्ड सूचि में देखने के लिए सबसे पहले आपको epds.bihar.gov.in के ओफीसिअल वेबसाइट पर जाना होगा.
> (opens in a new tab)” href=”http://epds.bihar.gov.in/” target=”_blank” rel=”noreferrer noopener nofollow” class=”rank-math-link”>राशन कार्ड लिस्ट> (opens in a new tab)” href=”http://epds.bihar.gov.in/” rel=”noreferrer noopener nofollow” target=”_blank” class=”rank-math-link”>>>
Step 2: RCMS रिपोर्ट पर जाएँ
जैसे ही आप ऊपर बताये गए लिंक पर क्लिक करेगे तो आपके सामने Epds portal की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी.

अब आपको बायीं और बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको RCMS Report पर क्लिक करना है.
Step 3: जिला के अनुसार बिहार राशन कार्ड लिस्ट
अब आपके स्क्रीन पर अपना डिस्ट्रिक्ट चुनने का आप्शन आएगा आप बिहार के जिस भी जिले में निवास करते हैं उसे चुन लें.

और नीचे Show का बटन होगा उसे क्लिक करें.
Step 4: Rural या Urban चुने
अब आपको उस जिले से जुड़े सारे राशन कार्ड लिस्ट एक जगह दिखाई देगी. अब यदि आप गाँव में रहते हैं तो आप रूरल (Rural) पर क्लिक करें या फिर शहर में रहते हैं तो अर्बन (Urban)में क्लिक करें.


नोट: यदि आपने Rural पर क्लिक किया और स्क्रीन पर epds.bihar.gov.in says No Record fetched… लिखा हुआ आ रह है तो आप उसको Ok कर देना और फिर से Rural में बार-बार क्लिक करें आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी.
Step 5: बिहार राशन कार्ड लिस्ट ब्लॉक के अनुसार
अब आपके स्क्रीन पर बिहार राशन कार्ड लिस्ट ब्लॉक वाइज लिस्ट दिखाई जायेगी उसमें से आप जिस भी ब्लॉक में रहते हैं उस ब्लॉक पर क्लिक करें.

नोट: यदि आपने Block पर क्लिक किया और स्क्रीन पर epds.bihar.gov.in says No Block Code found… लिखा हुआ आ रह है तो आप उसको Ok कर देना और बेक आके फिर से उस Block में क्लिक करें ऐसे तीन-चार बार करने पर आपके सामने Block वाइज राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी.
Step 6: बिहार राशन कार्ड लिस्ट पंचायत के अनुसार
इसके बाद आपके स्क्रीन पर बिहार राशन कार्ड लिस्ट पंचायत के अनुसार लिस्ट दिखाई जायेगी उसमें से आपका गाँव जिस भी पंचायत में पड़ता है उस पंचायत पर क्लिक करें.

नोट: यदि आपने Block पर क्लिक किया और स्क्रीन पर epds.bihar.gov.in says No Panchayat Code found… लिखा हुआ आ रह है तो आप उसको Ok कर देना और बेक आके फिर से उस Panchayat में क्लिक करें ऐसे तीन-चार बार करने पर आपके सामने Panchayat वाइज राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी.
Step 7: बिहार राशन कार्ड लिस्ट गाँव के अनुसार
इसके बाद आपके सामने बिहार राशन कार्ड (Rashan Card) लिस्ट गाँव के अनुसार दिखाई जायेगी उसमें से आपको अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना है.

नोट: यदि आपने Village पर क्लिक किया और स्क्रीन पर epds.bihar.gov.in says No Panchayat Code found… लिखा हुआ आ रह है तो आप उसको Ok कर देना और बेक आके फिर से उस Panchayat में क्लिक करें ऐसे तीन-चार बार करने पर आपके सामने Village वाइज राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी .
जैसे ही आपने अपना village सेलेक्ट किया आपके सामने राशन कार्ड की नई लिस्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी इस लिस्ट में आपको
(i)Ration Card No
(ii)Card Type
(iii) Ration Card Holder Name
(iv) Father Name
(v) Number of Family Members
(vi) FPS Dealer
अपने राशन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें. आप अपनी राशन कार्ड की पूरी जानकारी देख सकते है.



आप चाहे तो इसे प्रिंट आउट भी निकल सकते हैं इसकी भी सुविधा इस ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको मिल जाएगी.
ऊपर दिए गए सारे स्टेप्स को सही से फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. अब आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी और किसी को पैसा दे आकर लिस्ट में नाम दिखवाने की गुजारिश नहीं करनी पड़ेगी. हमें उम्मीद है की आपको इस पोस्ट में काफी मदद मिली होगी इसी तरह के समस्याओं से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए www.hintwebs.com में जरुर विजिट करें. धन्यवाद!