Bihar GK in Hindi

Bihar GK
बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्नसामान्य ज्ञान के उत्तर
राज्य के मुख्यमंत्रीश्री नीतीश कुमार
राज्य के प्रथम मुख्यमंत्रीडॉक्टर श्री कृष्ण सिंह
राज्य के राज्यपालश्री फागू चौहान
राज्य के प्रथम राज्यपालश्री जयराम दास दौलतराम
 राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशजस्टिस संजय करोल
 राज्य उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश सर एडवर्ड मेयरर्ड डेस चैंप्स चामियर
 उच्च न्यायालय की स्थापना3 फरवरी 1916
राज्य का उच्च न्यायालयपटना उच्च न्यायालय
राज्य का राजकीय पक्षीदुधराज
राज्य की जनसंख्या10 करोड़ 38 लाख 4 हजार 6 सौ 37
राज्य का क्षेत्रफल 94,163 km²
राज्य की राजधानीपटना
राज्य का राजकीय पशुबैल
राज्य में जिले हैं38
राज्य का राजकीय चिन्हबोधि वृक्ष
राज्य का राजकीय मछलीमांगुर मछली
राज्य का सबसे छोटा जिला(क्षेत्रफल)शिवहर
राज्य का सबसे बड़ा जिला(क्षेत्रफल)पटना
राज्य का सबसे छोटा जिला(जनसंख्या)शेखपुरा
राज्य का सबसे बड़ा जिला(जनसंख्या)पटना
राज्य का राजकीय वृक्षपीपल का वृक्ष
राज्य का राजकीय पुष्पगेंदा

20) बिहार में सबसे कम वर्षा वाला जिला हैं ?

(A) अररिया
(B) औरंगाबाद
(C) भोजपुर
(D) बक्सर


(B) औरंगाबाद


19) बिहार में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला हैं ?

(A) किशनगंज
(B) मुजफ्फरपुर
(C) सहरसा
(D) मधुबनी


(A) किशनगंज


18) बिहार में सबसे कम साक्षरता वाला जिला हैं ?

(A) गया
(B) पूर्णिया
(C) समस्तीपुर
(D) खगरिया


(B) पूर्णिया


17) बिहार में सर्वाधिक साक्षारता वाला जिला हैं ?

(A) रोहतास
(B) नवादा
(C) पटना
(D) दरभंगा


(A) रोहतास


16) बिहार राज्य में स्थापित प्रथम बैंक कौन सा है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) इंडियन बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) इलाहाबाद बैंक


(D) इलाहाबाद बैंक



Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.