BHULEKH UP – खसरा खतौनी जमाबंदी नकल ऑनलाइन उत्तर प्रदेश

BHULEKH UP

इस पोस्ट में हम भूलेख उत्तर प्रदेश (Bhulekh UP) के बारे में पूरी जानकारी देंगे. भूलेख का अर्थ है भूमि संबंधित जानकारी वाले दस्तावेज जो लिखित में सरकारी ऑफिस या आपके घर में होते हैं.

यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते है या निवासी हैं तो आप अपनी भूमि का रिकॉर्ड घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से देख सकते हैं.

इनको आम भाषा में खसरा खतौनी भी कहते हैं जो की हमारे जीतनी भी जमीन होती है उनका दस्तावेज लिखित रूप में हमारे पास होता है.

आपको मालूम ही होगा की खसरा खतौनी और भू-नक्शा उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व भूमि सुधार विभाग भूमि संसाधन विभाग के पास सारा रिकॉर्ड कागजात के रूप सुरक्षित रहते हैं.

अब हर काम ऑनलाइन होने लगा है तो इसी कड़ी में सरकार भी इसमें कदम मिलाकर आगे बड़ रही और UP bhulekh, नकल खतौनी, भू-नक्शा, जमाबंदी इत्यादि जीतनी भी ऑफिसियल काम अब ऑनलाइन ही लोगो के लिए उपलब्ध कराया गया है.

यू पी भूलेख नकल खतौनी के तहत लोग अपनी यू पी भूलेख अपने मोबाइल में देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

UP Bhulekh Portal के द्वारा अपनी भूमि या खेत की जमाबंदी की नकल खसरा नंबर का नक्शा अब आप इंटरनेट के माध्यम से अपने मोबाइल या कंप्यूटर सोप में जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं.

इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश भुलेख की ऑनलाइन सुविधाओं के पूरी जानकारी मिल जाएगी.

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो ऑनलाइन अपनी भूमि की जानकारी बिलकुल आसानी से निकाल सकते हैं. जिसे आप चाहें तो डाउनलोड भी कर सकते हैं.

UP Bhulekh Online 2020 | khasra khatoni भुलेख उत्तर प्रदेश क्या है?

अपनी जमीन का पूरा विवरण जिसमें दस्तावेज में दर्ज किया जाता है उसे हम भुलेख, खसरा खतौनी, भू-नक्शा कहा जाता है.

इसके द्वारा आप अपनी जमीन का मालिकाना हक होता है क्यूंकि इन दस्तावेजों में आपका नाम या आपके पिताजी का नाम दर्ज होता है.

अपनी भूमि के कागजात को दिखा कर किसी भी बैंक से आप लोन ले सकते हैं, या फिर उस तरह की अनेकों सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

जब भी हमें जमीन का हिस्सा करना होता है तो उस वक्त उस भूमि के सारे कागजात की जरुरी होते हैं.

यूपी भूलेख :खसरा खतौनी जमाबंदी नकल ऑनलाइन – UP Bhulekh Online 2020 @upbhulekh.gov.in

पहला स्टेप: सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र को खोल लेना है और सर्च बार में Registry Depatment Uttar Pradesh टाइप करना है.

या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction

UP Bhulekh Online 2020 | khasra khatoni

आपके स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश सरकार राजस्व भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी. जिसमें भूमि सम्बन्धित सारी जानकारी की लिस्ट दिखेगी.

BHULEKH UP

स्टेप 2: आपको उस पेज पर नारगिक ऑनलाइन सेवाएं में जाना है उसमें संपत्ति खोजें लिखे ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब अगले पेज में आपको लगभग 7 ऑप्शन नजर आयेंगे उनमें से सारे ऑप्शन को पढ़ कर देख लें की आपके लिए कौन सा लिंक सही है उसपर क्लिक करें.

BHULEKH UP
  • सम्पत्ति का पता(5 दिसंबर 2017 से पूर्व पंजीकृत विलेखों के विवरण)
  • सम्पत्ति का पता(5 दिसंबर 2017 व् उसके बाद पंजीकृत विलेखों के विवरण)
  • पंजीकरण संख्या एवं पंजीकरण दिनांक/पंजीकरण वर्ष
  • क्रेता का नाम(5 दिसंबर 2017 से पूर्व पंजीकृत विलेखों के विवरण)
  • विक्रेता का नाम(5 दिसंबर 2017 से पूर्व पंजीकृत विलेखों के विवरण)
  • क्रेता का नाम(5 दिसंबर 2017 व् उसके बाद पंजीकृत विलेखों के विवरण)
  • विक्रेता का नाम(5 दिसंबर 2017 व् उसके बाद पंजीकृत विलेखों के विवरण)

स्टेप 4: इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिपर आपके जहाँ पर रहते हैं उसका विवरण सही सही भरना है.

BHULEKH UP
  • जनपद – (जिस जिले में आप निवास करते है उसे चुन लें)
  • सम्पत्ति का पता* ( इस बॉक्स पर अपना माकन/ दूकान या आपके जमीन का खसरा नंबर लिखना है बगल में दिए हुए टाइप के बटन को क्लिक करके लिखें)
  • तहसील/निबन्धन कार्यालय* (इस बॉक्स में अपना रजिस्ट्री ऑफिस भरें)
  • मोहल्ला/गाँव* (गाँव या मोहल्ला का नाम चुने)
  • वर्ष​* (कौन से साल में आपका जमीन रजिस्ट्री हुआ है उसे भरें)
  • कैप्चा अंकित करें* (आपको या कैप्चा भरना है जो उसके ऊपर में लिखें हुए वर्ड है उन्हें लिखें)
  • अब आप नीचे विवरण देखें बटन पर क्लिक कर दें.
BHULEKH UP

स्टेप 5: अब आपके स्क्रीन पर सारे जमीन की विवरण की लिस्ट दिखाई देगी उस लिस्ट में से अपना जमीन को आपने नाम के अनुसार खोज लें और उसके ठीक बायीं और चयन करें पर क्लिक करें.

BHULEKH UP
BHULEKH UP

स्टेप 6: जैसे आप चयन करें पर क्लिक करेंगे तो एक नए पेज में आपके जमीन का दस्तावेज यानि की भुलेख खुल जाएगा. अब यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऊपर डाउनलोड के बटन पर क्लिक

इस तरह से आप किसी भी जमीन का पूरा विवरण ऑनलाइन फ्री में देख से हैं और उसे अपने भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड करके रख सकते हैं.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.